World GK Question, 12th April 2017

By: D.K Choudhary

Q.1 विश्व में कुल कितने देश हैं?
Ans-353

Q.2 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता?
Ans-ग्रेट ब्रिटेन

Q.3 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
Ans-अलमल्विया (इराक)

Q.4 विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर नहीं है
Ans-सऊदी अरब

Q.5 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
Ans-प्रशांत महासागर

Q.6 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
Ans-कोरिया में

Q.7 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
Ans-नेपाल

Q.8 पुराना समाचार पत्र कौन सा है?
Ans-स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित)

Q.9 विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है?
Ans-केस्पो यनसी (रूस में)

Q.10 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
Ans-एशिया

Q.11 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
Ans-ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार)

Q.12 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
Ans-सउदी अरब

Q.13 विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं?
Ans-थाईलैंड

Q.14 विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है?
Ans-अमेरिका के राष्टपति को

Q.15 विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
Ans-स्विट्जरलैंड

Q.16 विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
Ans-नील नदी(6648 कि.मी.)

Q.17 विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
Ans-सहारा (84,00,000 वर्ग कि.मी., अफ्रीका में)

Q.18 विश्व की सबसे मँहगी वस्तु कौन सी है?
Ans-यूरेनियम

Q.19 विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
Ans-संस्कृत

Q.20 शाखाओं की संख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
Ans-भारतीय स्टेट बैंक

Q.21 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लिया?
Ans-स्विट्जरलैंड

Q.22 विश्व का का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है?
Ans-रूस

Q.23 विश्व का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है?
Ans-टेक्सास का फोर्थ बर्थ (अमेरिका में)

Q.24 विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?
Ans-टोकियो

Q.25 विश्व की लम्बी नहर कौन सी है?
Ans-स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में)

Q.26 विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है?
Ans-महाभारत.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …