World GK, 3rd May 2017

By: D.K Choudhary

Q. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र स्थित है।
Answer – न्यूयार्क (New York)

Q.विश्व व्यापार संगठन कहां पर स्थित है।
Answer – जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

Q.किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की।
Answer – इब्नबतूता (Ibn Battuta)

Q.किस अनुच्छेद के तहत विधानसभा को परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की अनुमति है।
Answer – अनुच्छेद 169 (Article 169)

Q.किसे वर्ष 2011 के लिए प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
Answer – जॉन विलार्ड मिलनॉर (John Willard Milnor)

Q.अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का मुख्यालय कहां स्थित है।
Answer – लियोन (फ्रांस) (León (France))

Q.उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का मुख्यालय कहां है।
Answer – ब्रुसेल्स (बेल्जियम) (Brussels, (Belgium))

Q.आसियान का मुख्यालय स्थित है।
Answer – जकार्ता (इंडोनेसिया) (Jakarta (Indonesia))

Q.अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन(आईएलओ) का मुख्यालय कहां पर है।
Answer – जिनेवा (स्विट्जरलैंड) (Geneva, Switzerland))

Q.संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय है।
Answer – नैरोबी (केन्या) (Nairobi, (Kenya))

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …