homescontents

World Geography GK, 15th May 2017

By: D.K Choudhary

1. रॉकी पर्वत श्रृखंला किस महाद्वीप मे है ?
►-उत्तरी अमेरिका
2. रेड इंडियन और निग्रो प्रजाति किस महाद्वीप में पाये जाते हैं ?
►-उत्तरी अमेरिका
3. उत्तरी अमेरिका का मत्स्य पालन का केंद्र कौन-से हैं ?
►-न्यूफाउंडलैंड और ग्रैंड बैंक
4. उत्तरी अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी तट पर चलने वाले चक्रवात को क्या कहते हैं
►-हरिकेन और टॉरनेडो
5. शीतोष्ण घास के मैदान को क्या कहते हैं ?
►-प्रेयरी
6. रोटी की टोकरी किसे कहते हैं ?
►-उत्तरी अमेरिका
7. अमेरिका में प्रमुख कार उद्योग का केंद्र कौन-सी जगह है ?
►-डेट्रायट (मिशिगन राज्य)
8. उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है ?
►-न्यूयॉर्क
9. कानाडा का मॉण्ट्रियल किस उद्योग का केंद्र है ?
►-कागज
10. विश्व का सर्वाधिक मक्का और सोयाबिन उत्पादन करने वाले देश का क्या नाम है ?
►-संयुक्त राज्य अमेरिका
11. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?*1. उत्तरी अमेरिका की खोज किसने की थी ?
►-1492 ई. में कोलम्बस ने ।
12. नई दुनिया के नाम से किसे जानते हैं ?
►-उत्तरी अमेरिका
13. उत्तरी अमेरिका का नाम किसके नाम पर पड़ा ?
►-अमेरिगो वेसपुस्सी नामक साहसी यात्री के नाम पर ।
14.उत्तरी अमेरीका में सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
►-ग्रीनलैंड
15. विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग यहां निवास करता है ?
►-9 प्रतिशत
16.विश्व का कितना प्रतिशत स्थल भाग उत्तरी अमेरिका में है ?
►-16 प्रतिशत
17. पनामा नहर किन महाद्वीपों को जोड़ती है ?
►-उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका
18. अंटलांटिक तथा प्रशांत महासागरों के बीच के बीच यातायात को सुगम किस नहर के जरिए बनाया गया ?
►-पनामा
19. विश्व का 25 प्रतिशत व्यापार किस नहर से होता है ?
►-पनामा
20. उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
►-मैकिनले अलास्का
21. विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन कहां है ?
►-न्यूयॉर्क (ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल)
22. फिल्म उद्योग के लिए विश्वप्रसिद्ध शहर कौन है ?
►-लॉस एजिंल्स शहर (कैलीफोर्निया)
23. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
►-येलोस्टोन पार्क
24. एरीजोना किसके लिए प्रसिद्ध है ?
►-तांबा उत्पादन के लिए ।
25. संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रसिद्ध सोने की खान का क्या नाम है ?
►-होमस्टेक खान (दक्षिण डकोटा राज्य)
26. संसार में सबसे बड़ी सोने की खान कहां है ?
►-कनाडा (ओण्टेरियो)
27. संसार में सबसे बड़ी सोने की खान कहां है ?
►-कनाडा (ओण्टेरियो)
28. कहां वायुयानों को झीलों और सागरों पर जमी बर्फों पर आसानी से उतार दिया जाता है ?
►-कनाडा
29. ब्लैक हिल, ब्लू हिल और ग्रीन हिल नामक पहाड़ियां कहां है ?
►-संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए)
30. हवाईद्वीप समूह कहां है ?
►-यूएसए
31. हवाईद्वीप की राजधानी कहां स्थित है ?
►-होनोलूलू, ओआहू द्वीप
32. जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर कौन सा है ?
►-मैक्सिको सिटी
33. विश्व का सर्वाधिक बड़ा पार्क कौन-सा है ?
►-वुड वुफेलो नेशनल पार्क (कनाडा)
34. सेंट लुईस शहर किसके लिए विख्यात है ?
►-मक्का मंडी के लिए

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …