Uttarakhand Special G.K In Hindi 28th March 2018

By: D.K Chaudhary

1. राज्य-पक्षी मोनाल का प्रिय आहार क्या है – आलू
2. उत्तराखण्ड में कांचुलखर्क किसका केन्द्र है – कस्तूरी मृग संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र
3. राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की उत्तराखण्ड में कितनी प्रजातियां पायी जाती है – 24
4. राज्य वृक्ष बुराँस में फूल लगने का समय कौन सा है – फरवरी से अप्रैल
5. उत्तराखंड राज्य में कुल कितने जिले है – 13
6. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है – देव प्रयाग
7. किस जिले में प्राकृतिक झीलों की संख्या सर्वाधिक है – चमोली
8. रुद्रप्रयाग, चम्पावत व बागेश्वर जिले कब सृजित किये गये – 1997 में
9. 2011 के अनुसार उत्तराखंड में सबसे कम जनघनत्व वाला जिला कौन सा है – उत्तरकाशी
10. गढ़वाल मण्डल का मुख्यालय क्या है – पौढ़ी
11. उत्तराखंड में काँचुला खरक है – एक कस्तरी मृग प्रजनन केन्द्र
12. उत्तराखंड में जडी-बूटियों की प्राप्त होने वाली किस्में लगभग कितनी है – 500
13. 108 आपातकालीन चिकित्सा सेवा किसके नाम पर है – पं. दीन दयाल उपाध्याय
14. चिपको आन्दोलन में1974 में रेणी गांव की महिलाओं का नेतृत्व करने वाली महिला कौन थी – गौरा देवी
15. उत्तराखंड में कौन वृक्ष मानव के नाम से प्रसिद्ध है – लवशेस्वर दत्त सकलानी
16. उत्तराखंड में लगभग कुल कितने प्रकार के औषधिय पौधे पाये जाते है – 500
17. चरक संहिता में उत्तराखंड क्षेत्र को क्या कहा गया है – वानस्पतिक बगीचा
18. प्रसिद्ध पुस्तक ‘मसूरी मेडले’ के लेखक कौन है – प्रो. गणेश शली
19. ‘हिमालय बचाओ देश बचाओं’ का नारा किसने दिया था – सुन्दर लाल बहुगुणा ने
20. वनों के नीलामी के विरोध में राज्य स्तरीय आन्दोलन कब से कब तक चला? –1977-78
21. हेमवती नन्दन बहु गुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब मिला – 15 जनवरी, 2009
22. गौरादेवी के नाम से कौन-सी योजना प्रसिद्ध है – कन्या धन योजना
23. पहाडों की रानी (मसरी) किस श्रेणी का अंग है – मध्य हिमालय श्रेणी
24. रानी खेत पर्वत श्रेणी कहां स्थित है – मध्य हिमालय में
25. लघु हिमालय किसके मध्य में स्थित है – शिवालिक और महा हिमालय के
26. राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरु की गई – 2008 में
27. विकलांग लोगों को सरकारी सेवाओं में कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है – 3%
28. किस झील का पानी लाल है –बासुकी ताल
29. गढ़वाल क्षेत्र का सबसे बडा और गहरा ताल है – सहस्त्रताल
30. कुमाऊँ क्षेत्र का सबसे बडा ताल है – भीमताल

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …