Sports GK Question and Answer in Hindi 03rd Sep 2017


By: D.K Choudhary


1. एटीपी रैंकिंग में स्पेन के राफेल नडाल विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। राफेल नडाल किस खेल से सम्बंधित हैं? – टेनिस

2. राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कौन सा स्थान हासिल किया? – दूसरा
3. किस खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया? – जस्टिन गैटलिन
4. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत कितने स्थान पर है? – 97वें
5. लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली? – वायडे वान नीएकेर्क
6. वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
7. भारत ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में दो रजत, छह कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता किस देश में आयोजित की गयी थी? – फिलीपींस
8. किस क्रिकेट खिलाडी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया? – ब्रैड हैडिन
9. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 19 अगस्त 2017 को चल रहे एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैम्पियनशिप में भारत ने कितने रजत और कांस्य पदक जीते हैं? – दो रजत और छह कांस्य पदक
10. केंद्र सरकार ने पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया है। देवेंद्र झाझरिया किस खेल से सम्बंधित खिलाड़ी हैं? – भाला फेंक
11. आईसीसी द्वारा 18 अगस्त 2017 को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कौन है? – विराट कोहली
12. रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले किस स्टार फुटबॉलर पर रेफरी को धक्का देने के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
13. भारत के कौन से खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया? – आर अश्विन
14. किस खिलाडी को डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया? – फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह
15. किस देश के वोज्वोदिना में आयोजित छठे गोल्डन ग्लव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण सहित 10 पदक जीते हैं? – सर्बिया
16. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने किस शहर को 2024 ओलंपिक खेलों का मेजबान घोषित किया है? – पेरिस
17. भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने किस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीता? – चीन
18. विश्व चैम्पियनिशप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय का क्या नाम है? – देविंदर सिंह कांग

19. किस देश के खिलाड़ी जान इसनेर ने रियान हैरीसन को 7-6, 7-6 से हराकर चौथी बार एटीपी अटलांटा खिताब जीत लिया है? – अमेरिका

20. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है? – झूलन गोस्वामी

21. विश्व के सबसे तेज़ धावक का क्या नाम ही जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की तथा वे अपनी अंतिम रेस भी पूरी नहीं कर पाए? – उसेन बोल्ट

22. किस भारतीय शटलर ने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया? – लक्ष्य सेन

23. शपथ भारद्वाज ने हाल ही में जूनियर पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? – कांस्य पदक 

24. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जॉर्डन जूनियर और कैडेट ओपन टेबल टेनिस में कितने पदक जीते हैं? – 24

25. लड़कियों को क्रिकेट में प्रोत्साहित करने के लिए किस क्षेत्र की क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में सुषमा वर्मा रनिंग ट्रॉफी देने की घोषणा की? – शिमला

26. माहेश्वरी चौहान ने सातवें एशियाई शॉटगन चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता है? – कांस्य पदक

27. हाल ही में किस देश को हराकर भारतीय पुरुष हाकी टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती है? – नीदरलैंड

28. भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को किस संस्था ने शीर्ष सम्मान ‘भारत गौरव’ से सम्मानित किया? – ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब

29. ब्रिटेन का कौन टेनिस खिलाड़ी पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है? – एंडी मरे 

30. विश्व चैंपियनप की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट का नाम क्या है? – देवेंदर सिंह कंग

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …