homescontents

Science GK Quiz 21st Jan 2018

By: D.K Chaudhary

  1. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था – पिच ब्लेड
  2. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः कौन सी होती है – कार्बन मोनोऑक्साइड
  3. एल. पी. जी.(L.P.G.) में मुख्यतः कौन सी गैस होती है – ब्यूटेन गैस 
  4. मानव शरीर में सबसे अधिक यूरिया किसमे होता है – मूत्र में 
  5. समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है – फेदोमीटर 
  6. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है – रैखिक संवेग संरक्षण सिद्धांत
  7. पेनीसिलीन की खोज किसने की थी -अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने 
  8. किस पौधे का फल जमींन के अन्दर नीचे जाता है- मूंगफली
  9. पत्तियों का हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है – क्लोरोप्लास्ट
  10. तितली की आँखे रात को किसके कारण चमकती है – टेपिटम लुसिडम के कारण
  11. तारपीन का तेल किससे प्राप्त किया जाता है – चीड से 
  12. कार में लगे रेडियेटर का क्या कार्य होता है – इंजन को ठण्डा रखना 
  13. मनुष्य के शरीर का ताप होता है – 37॰ C
  14. यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता है तो वह लेंस है -अवतल लेंस 
  15. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाति है – छाल से 
  16. सूर्य के किरणों की तीव्रता मापने वाला उपकरण को क्या कहते है -एक्टिओमीटर
  17. लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है – ऑक्सीकरण का 
  18. हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है – पैलेडियम
  19. प्रोटीन का संश्लेषण कहा पर होता है -राइबोसोम
  20. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है – विकिरण 
  21. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते है – जीरोफाइट्स
  22. शराब का निर्माण किस क्रिया के फलस्वरूप होता है – किण्वन 
  23. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है – पैराफिन मोम
  24. नींबू का खट्टा होना किसके कारण होता है – साइट्रिक अम्ल के कारण 
  25. सबसे बड़ी आँखे किस स्तनधारी प्राणी की होती है – हिरन 
  26. रेडियोऐक्टीवता की खोज किसने की थी – हेनरी बेकरल 
  27. ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है – ठोस में 
  28. रक्तदाब मापने वाला यंत्र है -स्फिग्नोमोनोमीटर
  29. शरीर से हृदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है -शिरा 
  30. हृदय से शरीर की ओर ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है -धमनी 
  31. इलेक्ट्रान की खोज किसने की थी – जे. जे. थामसन ने 
  32. आवर्त सारणी का पहला तत्व है -हाइड्रोजन
  33. प्रेसर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योकि – पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है 
  34. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक है – टेसला या न्यूटन/एम्पियर-मीटर , या बेबर/मि०^2
  35. ‘कीमोथेरेपी’ का प्रयोग की जाता है – कैंसर के इलाज में 
  36. पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान – 11.2 Km/s
  37. टेलीफ़ोन के आविष्कारक कौन थे – ग्राहम बेल
  38. शुद्ध जल का pH मान होता है – 7
  39. दूध और घी के पीला रंग का कारण है – कैरोटीन
  40. पानी का बुलबुला चमकता है – पूर्ण आतंरिक परावर्तन के कारण
  41. पैराबैगनी किरणों को अवशोषित करता है – ओजोन परत 
  42. दूध को दही बनाने में सहायक बैक्टीरिया कौन सी है – लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया
  43. साधारण मानव में गुणसूत्रो की संख्या कितनी होती है – 46
  44. हँसाने वाली गैस है -नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
  45. विद्युत तथा ऊष्मा का सर्वाधिक चालक है -चाँदी (Silver)
  46. रेफ्रिजरेटर के आविष्कार कौन है – जेम्स हैरीसन
  47. द्रव अवस्था में पाए जाने वाला धातु है – पारा 
  48. प्रोटान की खोज किसने की थी -गोल्डस्टीन ने 
  49. NTP (समान्य ताप एवं दाब) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन कितना होता है – 22.4 लीटर 
  50. अंडे में प्रोटीन पाया जाता है -उजले भाग में 
  51. बैरोमीटर में पारे के स्तम्भ का धीरे-धीरे चढ़ना सूचक होता है – स्वच्छ व साफ मौसम का
 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …