Science GK in Hindi 7th July 2017

By: D.K Choudhary


1. मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है? — कैडमियम (Cd)

2. बी.सी.जी. का टीका निम्न में से किस बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है? — क्षय रोग

3. प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? — जल

4. पौधे का कौन-सा भाग श्वसन क्रिया करता है? — पत्ती

5. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? — एसिटिलीन

6. वृक्षों की आयु किस प्रकार निर्धारित की जाती है? — वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर

7. नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? — cournia

8. साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? — 46

9. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है? — ऊरु (जांघ)

10. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है? — ऑक्सीटोसिन

11. भारी जल एक प्रकार का है? — मंदक

12. इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है? — रक्त

13. पनीर, निम्न का एक उदाहरण है? — जैल

14. माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है? — लाल फॉस्फोरस और गंधक

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? — ऑक्सीजन

16. जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है? — आयोडीन

17. निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है? — सीसा

18. निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है? — सोडियम

19. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? — आर्गन के साथ मरकरी वेपर

20. वैज्ञानिक ‘एडबर्ड जेनर’ निम्नलिखित में से किस रोग से सम्बन्धित हैं — चेचक

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …