By: D.K Choudhary
- उत्तर भारत का प्रथम डीएपी खाद कारखाना राजस्थान में कहां स्थित है ? – कपासन (चित्तौड़गढ)
- निजी क्षेत्र में स्थापित राजस्थान की पहली चीनी मिल ‘दी मेवाड़ शुगर मिल लिमिटेड’ भोपाल सागर (चितौड़गढ) है, यह कब स्थापित हुई ? – 1932 में
- प्रोजेक्ट सरस्वती संबंधित है ? – ओ. एन. जी. सी. द्वारा एक हजार करोड़ रूपए की लागत से जैसलमेर में मीठे भूमिगत जल स्त्रोत खोजने के लिए कुओं से
- कानपुरा, सीसाराम, झामरकोटड़ा आदि स्थल किस खनिज से मुख्यतः संबंधित है ? – राॅक फाॅस्फेट
- राजस्थान का वह जिला जिसकी अन्य राज्यों/राज्य से सर्वाधिक लम्बी सीमा स्पर्ष करती है ? – झालावाड़
- राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कौन-सी है ? – रणथंभौर
- राजस्थान की वह झील जो ड्यूक आॅफ कनाॅट से संबंधित है ? – फतेहसागर झील
- खारी नदी बनास में देवली (टोंक) के निकट मिल जाती है, इस नदी का उद्गम स्त्रोत है ? – बिजराल ग्राम की पहाड़ी (देवगढ, राजसमन्द)
- राजस्थान में हल्दी का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ? – झाडोल (उदयपुर)
- भाखड़ा नांगल नामक बहुउद्देषीय परियोजना किन राज्यों को संयुक्त योजना है ? – पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान
- जैम्स एवं ज्वैलरी के लिए विषेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना कहां की गई ? – सीतापुरा (जयपुर) में
- व्यास परियोजना का मुख्य उद्देष्य रावी, व्यास, सतलज नदियों क ेजल का उपयोग करना है, यह परियोजना संबंधित है ?- पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान से
- स्वतन्त्रता से पहले राज्य में केवल एक ही हवाई अड्डा था, कहां ? – जोधपुर में
- राजस्थान में 1964 में वनस्पति घी का पहला कारखाना कहां खोला गया, ध्यातव्य है कि वनसपति घी के लिए मुंगफली एवं बिनौले का तेल प्रमुख कच्चा माल है ? – भीलवाड़ा
- जब सरकार की आमदनी उसके खर्चों से कम होती है तो सरकार को उस अन्तर को पुरा केरने के लिए पब्लिक से उधार लेना पड़ता है, जिसे कहा जाता है ? – राजकोषीय घाटा
- राज्य की 2013-14 की वार्षिक बजट योजना अब तक की सभी वार्षिक योजनाओं में सबसे बड़ी है, इसका आकार है ? – 40,500 करोड़ रूपए का
- वे जिले जहाँ अरावली पर्वत की श्रेणीयाँ अत्यधिक सघन एवं उच्चता को लिए हुए है ? – सिरोही, उदयपुर एवं राजसमंद
- उदयपुर के उतर-पष्चिम में कुंभलगढ और गोगुन्दा के बिच एक पठारी क्षेत्र है, जिसे कहा जाता है ? – भोराट का पठार
- अरावली पर्वत की तीसरी ऊँची चैटी ‘देलवाड़ा’ है, जिसकी ऊँचाई 1442 मीटर है, यह किस्म जिले में है ? – सिरोही में
- किस नदी के तल को स्थानीय भाषा में ‘नाली’ कहा जाता है ? – घग्घर नदी को
- राजस्थान में सर्वधिक वर्षा किस पर्वत के निकटवर्ती क्षेत्रों में लगभग 150 से. मी. तक होती है ? – आबू पर्वत के समीपस्त
- राजसमन्द झील का निर्माण 1662 ई. मंे मेवाड़ के किस राणा द्वारा करवाया गया ? – महाराणा राजसिंह द्वारा