Rajasthan Special GK,  20th Fab 2017

By: D.K Choudhary
Q.1 राजस्थान में रामानंदी संप्रदाय का श्रीगणेश किसने किया
A. रामानंद
B. कृष्ण दास जी
C. यमुनाचार्य
D. रामानुज
Ans-B
Q.2 किस संप्रदाय को रसिक संप्रदाय भी कहा जाता है
A. निंबार्क
B. वल्लभ
C. रामानंदी
D. ब्रह्म या गौड़ीय
Ans-C
Q.3 सलेमाबाद (अजमेर) में निंबार्क संप्रदाय की प्रधान पीठ किसके द्वारा स्थापित की गई
A. परशुराम
B. निंबार्क
C. विट्ठलनाथ
D. चैतन्य महाप्रभु
Ans-A
Q.4 वल्लभ संप्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य ने किस दर्शन का प्रतिपादन किया
A. द्वैताद्वैत
B.शुद्धाद्वैत
C. विशिष्टाद्वैत
D. भेदाभेद
Ans-B
Q.5 औरंगजेब के काल में 1669 के एक आदेश द्वारा हिंदू मंदिर को तोड़े जाने के डर से विट्ठलनाथ जी के वंशजों *(गोस्वामी दामोदर जी व गोविंद जी)* द्वारा राजस्थान में लाई गई प्रतिमा नाथद्वारा में कब स्थापित की गई
A. फरवरी 1669
B. जनवरी 1672
C. फरवरी 1672
D. मार्च 1673
Ans-C
Q.6 निम्न में से किस संत का जन्म राजस्थान में नहीं हुआ
A. संत रामचरण जी
B. हरिदास जी
C. दादू जी
D. लाल दास जी
Ans-C
Q.7 राजस्थान का कबीर संत दादू द्वारा स्थापित दादू पंथ की प्रमुख पीठ कहां स्थित है
A. गलता जी (जयपुर)
B. शेरपुर एवं धौली दुव गांव (अलवर)
C. शाहपुरा (भीलवाड़ा)
D. नरायणा (जयपुर)
Ans-D
Q.8 किस स्थान को धुप धारा के नाम से जाना जाता है जो जम्मू जी से संबंधित है
A. पीपासर
B. समराथल
C. जांभा
D. मुकाम

Ans-B

Q.9कौन सा स्थान (गाँव) विश्नोई संप्रदाय के लिए पुष्कर की तरह पवित्र तीर्थस्थल है
A. जांभा

B. मुकाम
C. रोटू
D. जांगलू
Ans-A
Q.10 गोरखमालिया स्थान किस संत से संबंधित है
A. पीपा जी
B. दादू दयाल जी
C. सुंदर दास जी
D. जसनाथ जी
Ans-D
Q.11किस संत ने 1585 ईस्वी में फतेहपुर सीकरी की यात्रा के दौरान अकबर को अपने विचारों से प्रभावित किया था
A. संत दादू दयाल
B. संत सुंदरदास
C. संत रज्जब
D. संत रामचरण
Ans-A
Q.12जोधपुर के राठौड़ शासक मानसिंह नाथ मत के किस गुरु के अनुयायी हो गए
A. मत्स्येन्द्र नाथ
B. गोपीचंद
C. आयस नाथ
D. गोरखनाथ
Ans-C
Q.13 कौन सा संप्रदाय निर्गुण भक्ति धारा से संबंधित नहीं है
A. जसनाथी
B. दादू
C. रामानंदी
D. विश्नोई
Ans-C
Q.14 गुरु रामानंद के शिष्य नहीं थे
A. निम्बार्क
B. धन्ना जी
C. कबीर
D. पीपाजी
Ans-A
Q.15 किस संप्रदाय का अन्य नाम रामावत संप्रदाय है
A. रामानुज
B. रामानंदी
C. रामस्नेही
D. निम्बार्क
Ans-A

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …