Rajasthan GK In Hindi 24th April 2018

By: D.K Chaudhary

 
Q. राणाके प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक के वंशज कहां पर तैयार किए जाने की योजना चल रही है? Ans : बीकानेर
Q. होलीके तेरह दिनों बाढ़ रंग तेरस पर माण्डल कस्बे में कौनसा नृत्य किया जाता है? Ans : नाहर
Q. जून2011 में सूखा सम्भाव्य क्षेत्र कार्यक्रम कितने जिलों में लागू रहा? Ans : 11
Q. स्व-जलधाराकार्यक्रम का क्या उद्देश्य है? Ans : पेयजलसुविधा
Q. उस्ताकला को बीकानेर के कौनसे शासक भारत में लाए? Ans : रायसिंह
Q. कदम्बदासया कैमास, किसके प्रमुख सहायक थे? Ans : पृथ्वीराजतृतीय
Q. हल्केभूरे रंगों के (कपिष वर्ण) मिट्टी के बर्तनों पर काले नीले रंग के चित्र यहां पर बनते थे। मकान पत्थरों से बनाए जाते थे, ईंटों का प्रयोग नहीं होता था। ताम्र उपकरण और आभूषण इस सभ्यता की शोभा बढ़ाते थे?Ans :   गणेश्वर
Q. प्राचीनसभ्यता ‘गिलूण्ड’ के अवशेष किस नदी के किनारे और किस जिले में मिले हंै? Ans : बनास,राजसमंद
Q. ‘राजस्थानसंगीत’ नामक पुस्तक के लेखक कौन? Ans : सागरमलगोपा
Q. तारीख-ए-राजस्थानके लेखक कौन थे? Ans : कालीरायकायस्थ
Q. ‘राजरत्नाकर’के लेखक कौन थे? Ans : सदाशिव
Q. ‘ट्रेवल्सइन वेस्टर्न इंडिया’ के लेखक ने राजस्थान के इतिहास को बड़ा योगदान दिया है। इनका क्या नाम था? Ans : जेम्सटॉड
Q. खेतड़ीका तांबा संयंत्र अमेरिकी कंपनी के सहयोग से और देवारी का जस्ता संयंत्र ब्रिटेन के सहयोग से 60 के दशक में स्थापित किया गया। अब देबारी संयंत्र का अधिकांश हिस्सा किस समूह को बेच दिया गया है?Ans : वेदांता
Q. जयानकभट्ट रचित ‘पृथ्वीराज विजय’ की भाषा कौनसी थी? Ans : संस्कृत
Q. राजस्थानराज्य अभिलेखागार कहां स्थित है? Ans : बीकानेर
Q. सरदारकुदरत सिंह का संबंध किससे है ? Ans : मीनाकारी
Q. रिडकोरका क्या कार्य है? Ans : सड़कनिर्माण
Q. राजस्थानमें किस नदी के किनारे सवाई भोज द्वारा निर्मित मंदिर है? Ans : खारी
Q. ईरा,चाप और मोरन, किस नदी की सहायक है Ans : माही
Q. ‘प्राणमित्रों भले ही गंवाना, पर यह झंडा नीचे झुकाना’ नामक प्रसिद्ध गीत के रचयिता कौन थे? Ans : विजयसिंहपथिक
Q. छापरवाड़ावृद्ध सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिलेे से है? Ans : जयपुर
Q. आमेरमें जगतशिरोमणी मंदिर और वृंदावन में गोविंद देव जी के मंदिर बनवाने वाले आमेर के शासक कौन थे? Ans : मानसिंहप्रथम
Q. अलाउद्दीनखिलजी ने किस स्थान का नाम अपनी जीत पर बदलकर ‘जलालाबाद’ रख दिया था? Ans : जालोर
Q. इंदिरागांधी नहर परियोजना को कुल आवंटित पानी कितने मिलियन एकड़ फीट है? Ans : 7.6
Q. कॉलबेड मिथेन के लिए सांचोर में 2 ब्लॉक किस कम्पनी को आवंटित हुए हंै? Ans : रिलायंस
Q. राज्यमें धनिये का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है? Ans : बारां
Q. राजस्थानकी 2011-12 की वार्षिक योजना में ऊर्जा सामाजिक -सामुदायिक सेवाओं के बाद किस पर सर्वाधिक खर्च प्रस्तावित है? Ans : ग्रामीण विकास

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …