Previous Question SSC CGL, 2013 ( Hindi)
By: D.K. Choudhary
- संसद में धन विधेयक केवल किस की सिफारिश के साथ पेश किये जा सकता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(C) लोक सभा के अध्यक्ष
(D) केंद्रीय वित्त मंत्री2. कौन–से ऐसे एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष है, जो भारत के राष्ट्रपति बने?
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) के वी वी गिरि
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) के. आर. नारायणन3. संविधान के (बयाँनवां संशोधन) अधिनियम, 2003 का सम्बन्ध है?
(A) अनुसूचित जनजातियों के लिए अलग से एक राष्ट्रीय आयोग के गठन से सम्बंधित
(B) साइबर अपराध से सम्बंधित
(C) आठवीं अनुसूची में बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली भाषाओं के समावेश से सम्बंधित
(D) नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार को बनाने से सम्बंधित4. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार अभिसमय (सीडब्ल्यूसी) के कार्यों की देखरेख के लिए संचालन समिति के अध्यक्ष हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(D) कैबिनेट सचिव5. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) लोक सभा के अध्यक्ष
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री6. भारत के उप–राष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचक मंडल में सदस्य होते है—
(A) केवल के राज्यसभा सदस्य
(B) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(D) राज्य सभा और राज्यों की विधान के सदस्य7. संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत एक–
(A) संप्रभु लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य
(B) संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(C) संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य
(D) संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य8. सूची-I का सूची– II से मिलान करें और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची- II
(राज्य ) (पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का वर्ष)
(a) गोवा 1. 1966
(b) हरियाणा 2. 1972
(c) मेघालय 3. 1975
(d) सिक्किम 4. 1987कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4
(B) 4 2 1 3
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 39. UNO का मुख्यालय कहाँ स्थित है :
(A) जिनेवा
(B) हेग
(C) न्यूयॉर्क
(D) पेरिस10. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। उन्होंने किस किए द्वारा हटाया जा सकता है?
(A) राष्ट्रपति के द्वारा
(B) संसद के दोनों सदनों संबोधन द्वारा
(C) सुप्रीम कोर्ट के द्वारा
(D) राष्ट्रपति की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट के द्वाराउत्तर
1. A
2. C
3. C
4. D
5. A
6. C
7. D
8. D
9. C
10. A