Polity Quiz (In Hindi) 17th Nov 2017

By: D.K Chaudhary

1.राष्ट्रपति चुनाव सम्बन्धी मामले किसके पास भेजे जाते हैं?
उत्तर – उच्चतम न्यायालय

2. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर – जी. वी. मावलंकर

3. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
उत्तर – 20 जुलाई 1951

4. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?
उत्तर – 1955

5. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है?
उत्तर – 25 वर्ष

6. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?
उत्तर – सितम्बर 1946

7. भारत के उपराष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है?
उत्तर – राष्ट्रपति

8. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर – सरदार वल्लभ भाई पटेल

9. संविधान का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला?
उत्तर – 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946 तक

10. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?
उत्तर – जवाहर लाल नेहरू

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …