Polity Quiz 27th Jan 2017

By: D.K Choudhary
 
1. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
2. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब
हुआ?→ सितम्बर 1946
3. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर
1946
4. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9
दिसम्बर 1946
5. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक
चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23
दिसम्बर 1946
6. देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली
बैठक कब हुई? → 31
अक्टूबर 1947
7. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
→ सच्चिदानन्द सिन्हा
8. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ.
राजेन्द्र प्रसाद
9. संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य
प्रस्ताव’ था 22 जनवरी
1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→ जवाहर लाल
नेहरू
10. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का
चुनाव किया
गया था?→ संविधान सभा द्वारा
11. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के
शासन की सर्वोच्च सत्ता
किसमें निहित्त है? → जनता
12. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन
सिंह
13. प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन
हैं? → मोरारजी
देसाई
14. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति
कौन करता है? →
राष्ट्रपति
15. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की
आख्या प्रदान की गयी है? →
प्रस्तावना

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …