homescontents

Indian History In Hindi 6th Dec 2017

By: D.K Chaudhary

1. गाँधीजी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया? – चम्पारण, 1917

2. भारत में सर्वप्रथम ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की? – बाल गंगाधर तिलक

3. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे? – एनी बेसेन्ट

4. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था? – रायगढ़ में

5. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी? – विलियम बैंटिक

6. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था? – पाटलिपुत्र

7. वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कहाँ पर हुआ? – अमृतसर

8. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है? – कठोपनिषद् में

9. मेगस्थनीज किसका राजदूत था? – सेल्युकस

10. वर्ष 1857 के विद्रोह के किस नेता ने सबसे पहले अपना बलिदान किया? – मंगल पाण्डे

11. शेरशाह का मकबरा कहां अवस्थित है? – सासाराम

12. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरम्भ करने का श्रेय किसको प्राप्त है? – बाल गंगाधर तिलक

13. किसके शासनकाल में चित्रकला का सर्वाधिक विकास हुआ? – जहाँगीर

14. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था? – लॉर्ड विलियम बैंटिक

15. 10 मई, 1857 के सिपाही विद्रोह कहाँ से आरम्भ हुआ? – मेरठ

16. दिल्ली सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था? – गयासुद्दीन बलबन

17. नामदेव कहाँ के सन्त थे? – महाराष्ट्र

18. प्राचीन भारत में किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए? – कुषाण

19. किस युद्ध में हुमायूँ शेर खाँ से निर्णायक रूप से पराजित हुआ? – कन्नौज का युद्ध

20. गुरु अर्जुनदेव किसके समकालीन थे? – जहाँगीर के

21. चटगाँव शस्त्रागार डकैती से सम्बन्धित क्रान्तिकारी थे? – मास्टर सूर्य सेन

22. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की? – चम्पारण

23. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? – लॉर्ड कैनिंग

24. ‘देशबन्धु’ की उपाधि किससे सम्बन्धित है? – चित्तरंजन (सी.आर.) दास

25. बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित ‘आनन्द मठ’ का सम्बन्ध किस विद्रोह से है? – संन्यासी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …