Indian History 26th June 2016

By: D.K Choudhary

  • किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।रौलेट एक्ट
  • भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है।चिल्का झील (उड़ीसा)
  • नील नदी का उद्गम स्थल है।विक्टोरिया झील
  • पृथ्वी पर कुल भू भाग कितना प्रतिशत है।29 प्रतिशत
  • अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं।180 देशांतर
  • गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।लाला हरदयाल, काशीराम
  • कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।बदरुद्दीन तैयबजी
  • कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)
  • मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।कैप्टन हॉकिन्स
  • गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।गुरु अंगद ने
  • खालसा पंथ की स्थापना किसने की।गुरु गोविन्द सिंह ने
  • फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।लार्ड वेलेजली ने
  • भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।लार्ड डलहौजी ने
  • अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।लॉर्ड मेयो
  • मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।शिवाजी
  • शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।चौथ, सरदेशमुखी
  • लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।जहांदार शाह को
  • रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।मुहम्मदशाह को
  • ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।नादिरशाह को
  • फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।सुभाष चंद्र बोस
  • राज्य सभा के लिए नामित की जाने वाली प्रथम महिला फिल्म स्टार कौन हैं? नर्गिस दत्त
  • स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? माउंटबेटन
  • शोभना नारायण क्या हैं? नृत्यांगना
  • मानसरोवर किस देश में स्थित है? चीन
  • राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है? राज्यों के विधान सभा द्वारा
  • हमारे राष्ट्रीय चिह्न में लिए गए सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से क्या निकाल दिया गया है? घंटीनुमा कमल
  • ”मालगुड़ी डेज़” के लेखक कौन हैं? आर.के. नारायण
  • डंडा फौज का गठन किसने किया था।चमनदीव (पंजाब)
  • निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।दयालदास
  • सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।खुदीराम बोस
  • जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
  • मना कर दिया।महात्मा गांधी
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।हंसराज
  • मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।मोतीलाल तेजावत
  • साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।वाइट मैन कमीशन
  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।17 नवम्बर 1930 ई.
  • संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है।61
  • संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवंसदस्यों की नियुक्ति कितने वर्षो केलिएकी जाती है।छह वर्ष के लिए
  • फुटबाल मैच को आरम्भ करने के लिए प्रत्येक टीम में कम से कम कितने खिलाड़ी उपस्थित होने चाहिए? – 7 खिलाड़ी
  • भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।जी.सी. हिल्टन
  • महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।गोपाल कृष्ण गोखले
  • भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।लॉर्ड रिपन
  • शिमला समझौता कब हुआ।1945 ई.
  • स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।लॉर्ड माउंटबेटन
  • तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।रामचन्द्र पांडुरंग
  • इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।दादा भाई नौरोजी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 13th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है— काली मिट्टी …