Indian History 04th Dec 2017

By: D.K Chaudhary

1. अलीगढ़ आन्दोलन किसने चलाया था? – सैयद अहमद खाँ
2. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया? – लार्ड कार्नवालिस
3. मेगस्थनीज के अनुसार भारतीय समाज कितने भागों में विभक्त था? – सात
4. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे? – राम प्रसाद बिस्मिल
5. ‘एटक’ के पहले अध्यक्ष कौन थे? – लाला लाजपत राय
6. ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह की रचयिता कौन हैं? – सरोजनी नायडू
7. किसे जाट का प्लेटो (अफलातून) कहा गया है? – सूरजमल
8. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? – राजेन्द्र प्रसाद
9. गुप्तकालीन स्वर्ण-सिक्कों को क्या कहा जाता था? – रुप्यक
10. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा? – सुभाष चन्द्र बोस

11. स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे? – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
12. भूदान आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था? – विनोबा भावे
13. भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ? – 9 अगस्त, 1942 ई.
14. काँग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव किस वर्ष में पारित किया? – 1942 में
15. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कब की गई? – 1936 ई.
16. ग्रांड ट्रंक सड़क किन शहरों को जोड़ती है? – कोलकाता व अमृतसर
17. किस शासक ने ‘लौह एवं रक्त’ की नीति का पालन किया? – बलबन
18. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे? – बाबर
19. चन्द्रगुप्त मौर्य के महल के अवशेष कहाँ से मिले हैं? – कुम्रहार (पटना)
20. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ/कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाया था? – राणा कुम्भा
21. तराईन की पहली लड़ाई (1191 ई.) किनके बीच हुई थी? – मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
22. ‘वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है’ यह व्याख्या किसने की थी? – स्वामी दयानंद
23. कनिष्क का राजवैद्य कौन था? – चरक
24. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था? – नरेन्द्रनाथ दत्त
25. कनिष्क की राजधानी क्या थी? – पुरुषपुर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …