Important POLITICAL Question Answer 2nd Fab 2017

By: D.K Choudhary

Q.1) उच्च न्यायालय [हाईकोर्ट] के न्यायधीशों के रिटायरमेंटा [Retirement] की अधिकतम आयु सीमा कितनी होती है ?
– 65 वर्ष

Q.2) कदाचार [Misconduct] और असक्षमता [disability] के आधार पर हाईकोर्ट [High Court] के किसी जज को हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
– महाभियोग प्रक्रिया [Impeachment process] (इस प्रक्रिया अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट [Supreme Court] के जज को भी हटाया जाता है)

Q.3) अविश्वास प्रस्ताव [No confidence Motion] क्या है?

यह प्रस्ताव लोकसभा [LokSabha] या विधानसभा [VidhanSabha] में विपक्षी दलों [Opposition] द्वारा लाया जाता है। दरअसल ये प्रस्ताव सत्तारूढ़ पार्टी [Ruling Party] या गठबंधन [Alliance] के बहुमत की परीक्षा होती है। अगर ये प्रस्ताव [Motion] पारित हो जाता है, तो मंत्रिपरिषद् [Council of Ministers] को इस्तीफा देना पड़ता है अर्थात् उसकी सरकार गिर [Government collapses] जाती है

Q.4) पदेन [Ex-Officio] है, क्या ?
– पद धारण करने के कारण

Q.5) निषेधाधिकार [Veto Power] अर्थ क्या है ?
मुख्य कार्यपालिका [Chief Executive] द्वारा सोच- विचार के बाद किसी विधायी अधिनियम [Legislative Act] पर अपनी अस्वीकृति। ऐसा करने से अधिनियम कानून [Law Act] का रूप नहीं ले पाता है।

Q.6) निंदा प्रस्ताव [Censure Motion] है ?
सरकार की गलत नीतियों [Bad Polices] की आलोचना करने के लिये [To Criticism] संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव [Censure Motion] लाया जा सकता है।

Q.7) गुलेटिन [Guletin] शब्द है, क्या ?
वह संसदीय प्रक्रिया [Parliamentary Procedure] जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि [Schedule Date] तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा [Discussion] के ही मतदान [Vote] के लिये रखा जाता है।

Q.8) सर्वोच्चय न्यायालय [High Court] के न्यायाधीश की क्या योग्यताएँ [Qualification] तय की गई है?
– वह भारत [Be a Citizen of India ] का नागरिक होना चाहिए।
– वह उच्च न्यायालय (HighCourt) अथवा दो या दो से अधिक न्यायालयों [Two or more courts] में लगातार कम से कम 05 वर्षो तक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुका हो।
– या किसी उच्च न्यायालय [(हाईकोर्ट)] या न्यायालयों [Courts] में लगातार 10 वर्ष तक अधिवक्ता [Judge] रह चुका हो।
– या राष्ट्रपति [President] की दृष्टि में कानून का उच्च कोटि [High Degree of Law Knower] का ज्ञाता हो।

Q.9) क्या सर्वोच्च न्यायालय [Supreme Court] के न्यायाधीश सेवानिवृत्ति [Retired Judge] के बाद भारत के किसी भी न्यायालय या किसी भी अधिकारी के सामने वकालत [Advocacy] कर सकते हैं ?
– नहीं

Q.10) क्या, मुख्य न्यायाधीश [Chief Justice] दिल्ली के अलावे दूसरे किसी अन्य स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय [Supreme Court] की बैठकें बुला सकता हैं ?
– हां (राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति पर)

Q.11) अब तक कहां-कहां सर्वोच्च न्यायालय [सुप्रीम कोर्ट] ने दिल्ली के अलावे बैठकें बुलाई हैं ?
– हैदराबाद [Hyderabad] एवं श्रीनगर [Srinagar]

Q.12) सर्वोच्च न्यायालय [सुप्रीम कोर्ट] का क्षेत्राधिकार [Jurisdiction] है ?
– प्रारंभिक क्षेत्राधिकार [Primary Jurisdiction]- भारतीय संविधान [Indian Constitution] के अनुच्छेद 131 के मुताबित केन्द्र तथा राज्यों [Center and States] या राज्यों के बीच विवादों [Disputes between States] का निदान निकालने का सर्वोच्च न्यायालय [Supreme Court] को प्रारंभिक अधिकार प्राप्त है। सर्वोच्च न्यायालय [सुप्रीम कोर्ट] उसी विवाद को निर्णय के लिये स्वीकार [Accept] करेगा जिसमें किसी तथ्य [Facts] या विधि [Laws] का प्रश्न शामिल है।

– अभिलेख न्यायालय [Court Records] – संविधान के अनुच्छेद 129, [Constitution, Article 129] सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय [Court Records] का स्थान प्रदान करता है। इसका मतलब यह है कि इस न्यायालय के निर्णय [Decision] सब जगह साक्षी [Witness] के रूप में स्वीकार किए जाएंगे और इसकी प्रामाणिकता [Authenticity] के विषय में प्रश्न नहीं किया जायेगा।

– मौलिक अधिकारों का रक्षक [Fundamental Rights Defender] – भारत के सुप्रीम कोर्ट नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक है। अनुच्छेक 32 [Article 32] इस बात की उसी जिम्मेदारी देता है।

Q.13) कदाचार [Misconduct] एवं सक्षमता [Competence] पाए जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त [Chief Election Commissioner] और आयुक्तों को हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
– महाभियोग [Impeachment]

Q.14) चुनाव आयोग [Election Commission] के मुख्य कार्य कौन-कौन से हैं ?
– चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन [Delimitation of Constituencies] – मतदाता सूचियों को तैयार करना [Preparation of Electoral Rolls] – राजनीतिक दलों को मान्यता देना [The Recognition of Political Parties] – राजनीतिक दलों को आरक्षित चुनाव चिन्ह देना [Parties to the Reserved Symbol] – चुनाव करवाना [Elections] – राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता तैयार करवाना [Code of Conduct for Political Parties to be ready]

Q.15) किसी भी पार्टी के लिये राष्ट्रीय दल [National Party] का दर्जा हासिल करने के लिये आश्वयक शर्ते [Important Rules] क्या हैं ?
– लोकसभा [LokSabha] या विधानसभा चुनाव [VidhanSabha Election] में किन्हीं चार अथवा अधिक राज्यों में कुल डाले गये वैध मतों का 6 प्रतिशत हासिल करना आवश्यक होगा। इसके अलावा किसी एक राज्य [State] अथवा राज्यों से विधानसभा [VidhanSabha] की कम से कम चार सीटें [Seats] जीतनी होगीं अथवा लोकसभा [LokSabha] में 2 प्रतिशत सीटे हो और ये कम से कम तीन राज्यों में प्राप्त की गई हो।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …