History Question Answer 15th Nov 2017

By: D.K Chaudhary

  1. गूजरी महल किसने बनवाया था ?— मानसिंह
  2. विन्ध्यप्रदेश की राजधानी कहाँ थी ? — रीवा
  3. ग्वालियर में सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी ? — रानोजी सिंधिया
  4. चंद्रशेखर आजाद का जन्म किस जिले में हुआ था ? — झाबुआ
  5. सीधी जिले का निर्माण कब किया गया था ? — 2008 ई.
  6. सन 1857 के विद्रोह में मध्यप्रदेश में सबसे पहले विद्रोह कहाँ हुआ था ?— नीमच छावनी
  7. तानसेन मध्यप्रदेश के किस राजा के दरबार में थे ? — राजा रामचन्द्र
  8. तिगवाँ किस जिले में स्थित है ? — जबलपुर
  9. मत्स्येन्द्रनाथ का समाधि स्थल है — उज्जैन
  10. बुंदेला राज्य के संस्थापक थे ?— अर्थपति
  11. भारत में पहला झंडा सत्याग्रह कहाँ किया गया था ? — जबलपुर
  12. मध्यप्रदेश में जल विद्युत का उत्पादन कब आरम्भ हुआ ? — 1905 ई.
  13. घोड़ा डोंगरी सत्याग्रह किस सन में किया गया था ?— 1930
  14. खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था ? — चंदेल वंश
  15. चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहाँ थी ? — उज्जयिनी
  16. मध्यपप्रदेश की स्थापना कब हुई? — 1 नवम्बर 1956
  17. मध्यप्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे? — पं. कुंजीलाल दुबे
  18. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है ? — ग्वालियर
  19. महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि है ?— 18 जून
  20. मध्यप्रदेश की प्रथम महिला न्यासयाधीश कौन था ? — श्रीमती सरोजनी सक्सेलना
  21. प्रदेश में प्रथम नगरनिगम कहाँ स्थापित हुई थी ? — जबलपुर
  22. मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सूचना मिलती है ? — दशपुर
  23. मध्यप्रदेश के किस नगर में दिल्ली दरवाजा स्थित है ?— माण्डू
  24. ‘तेवर’ नामक स्थान से किस काल की मुद्राएं प्राप्त हुई हैं ? — कुषाण
  25. मंगनलाल बांगड़ी निम्न में से किस से संबंधित हैं ? — हिन्दुस्तानी लाल सेना
  26. मंगनलाल बांगड़ी निम्न में से किस से संबंधित हैं ? — हिन्दुस्तानी लाल सेना
  27. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? — रविशंकर शुक्ल
  28. मध्यप्रदेश का प्रथम हिंदी अखबार कौन सा है ? — मालवा अखबार
  29. ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल कायथा किस जिले में है ? — उज्जैन
  30. अशोक के शिलालेख किस जिले में मिलते हैं ? — दतिया
  31. स्वतंत्रता पूर्व इंदौर में किस रियासत का शासन था ? — होल्कर
  32. तात्या टोपे को कहाँ फांसी दी गई थी ? — शिवपुरी
  33. मध्यप्रदेश राज्य का राज्य प्रतीक चिन्ह कब अपनाया गया था ?— 1956
  34. मध्यप्रदेश राज्य के राज्य प्रतीक चिन्ह में कितने रंग हैं ? — 5
  35. घोड़ा डोंगरी सत्याग्रह कहाँ किया गया था ? — बैतूल
  36. कसाईखाना आंदोलन 1920 किसके नेतृत्व में किया गया था ? — माखन लाल चतुर्वेदी
  37. कर वृद्धि विरोधी आंदोलन (1935) निम्न में से किस से संबंधित है ? — झाबुआ
  38. तात्या टोपे को कब फांसी दी गई थी ? — 18 अप्रैल 1859
  39. पंजाब मेल हत्याकाण्ड (1930) किस रेलवे स्टेशन से संबंधित है ? — खण्डवा रेलवे स्टेशन
  40. रानी अवन्तीबाई किस सन में शहीद हुई ? — 1857
  41. वैदिक ग्रंधों में मालवा का उल्लेख किस नाम से है ? — अवंतिका

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …