History GK in Hindi Questions Answers 27th July 2017

By: D.K Choudhary


1. प्रसिद्ध जैन-तीर्थस्थल का नाम क्या है और किस राज्य में स्थित है ?

– श्रवणवेलगोला, कर्नाटक

2. खजुराहो में जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?

– चंदेल शासकों ने

3. जैन मंदिर हाथी सिंह किस राज्य में स्थित है ?

– गुजरात

4. प्रसिद्ध जैनी ‘जल-मंदिर’ बिहार राज्य के किस शहर में स्थित है ?

– पावापुरी

5. मथुरा कला का संबंध किस धर्म से है ?

– जैनधर्म

6. जैन धर्म सर्वाधिक किस वर्गों के बीच फैला था ?

– व्यापारी वर्ग

7. महावीर के अनुयायी को किस रूप में जाना जाता है ?

– निर्ग्रन्थ

8. महावीर के मुख्य शिष्य को क्या कहा जाता था ?

– गणधर

9. महावीर के धार्मिक उपदेश का संकलन किस पुस्तक में है ?

– पूर्व

10. जैन साहित्य को क्या कहा जाता है ?

– आगम

11. महावीर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

– 540 ई०पू० वैशाली के कुण्डग्राम में

12. महावीर के पिता का क्या नाम था ?

– सिद्धार्थ

13. महावीर के माता का नाम क्या था ?

– त्रिशाला

14. महावीर के बचपन का नाम क्या था ?

– वर्द्धमान

15. महावीर के पत्नी का नाम था ?

– यशोदा

16. अनोज्जा प्रियदर्शनी किसके पुत्री का नाम है ?

– महावीर

17. महावीर के दामाद का नाम क्या था ?

– जमाली

18. महावीर के बड़े भाई का नाम क्या था ?

– नंदिवर्धन

19. महावीर को कितने वर्ष की अवस्था में ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

– 42 वर्ष

20. महावीर को किस नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

– ऋजुपालिका

21. महावीर को जिस वृक्ष के निचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी उस वृक्ष का नाम क्या है ?

– साल

22. महावीर की 72 वर्ष की अवस्था में कब देहांत हुआ ?

– 468 ई०पू०

23. महावीर का देहांत कहाँ हुआ था ?

– राजगृह (नालन्दा जिला)

24. महावीर ने अपना उपदेश किस भाषा में दिया ?

– प्राकृत (अर्द्धमागधी)

25. महावीर के पहले अनुयायी कौन बने थे ?

– जामिल

26. महावीर ने अपने शिष्यों को कितने गणधरों में बंटा था ?

– 11

27. मोक्ष प्राप्ति के बाद महावीर ने किसको जैन संघ का प्रमुख बनाया था ?

– सुधर्मन

28. महावीर की मृत्यु के बाद कौन जैन धर्म का प्रथम थेरा या मुख्य उपदेशक हुआ ?

– सुधर्मन

29. जैन धर्म …………को भी मानता था ?

– पुनर्जन्म

30. जैन धर्म किसको प्रधान मानता था ?

– कर्म

31. जैन धर्म के आध्यात्मिक विचार किससे प्रेरित है ?

– सांख्य दर्शन

32. जैन धर्म को मानने वाले राजा कौन-कौन थे ?

– चन्द्रगुप्त मौर्य, कलिंग नरेश खारवेल, चंदेल शासक, वंद राजा एवं राजा अमोघवर्ष

33. जैन धर्म में किस पर सर्वाधिक जोर दिया गया है ?

– अहिंसा

34. महावीर के मृत्यु के बाद जैन धर्म कितने भागो में विभक्त हो गया ?

– दो (1. श्वेताम्बर 2. दिगंबर)

35. श्वेताम्बर का अर्थ क्या थे ?

– जो श्वेत वस्त्र धारण करते थे

36. दिगंबर का अर्थ क्या थे ?

– जो पूर्णतः नग्न थे

37. दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार किसने किया था ?

– भद्रबाहु

38. चन्द्रगुप्त मौर्य किससे प्रेरणा लेकर जैन धर्म को अपनाया ?

– भद्रबाहु

39. जैनियों का प्रसिद्ध मदिर का नाम क्या है ?

– दिलवाड़ा मंदिर

40. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है ?

– माउन्ट आबू

41. जैन धर्म का उदय का कारण क्या था ?

– ब्राह्मणों के बढ़ते जटिल कर्मकाण्डों की प्रक्रिया के खिलाफ

42. जैन धर्म का उदय कब हुआ ?

– 6ठी शताब्दी ई०पू०

43. जैन धर्म का संस्थापक कौन थे ?

– ऋषभदेव

44. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?

– ऋषभदेव

45. जैन धर्म में कितने तीर्थकर हुए ?

– 24

46. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर कौन थे ?

– पाशर्वनाथ

47. पाशर्वनाथ किस राजा के पुत्र थे ?

– अश्वसेन

48. पाशर्वनाथ ने भिक्षुओं को किस रंग का वस्त्र पहनने को कहा ?

– सफ़ेद

49. पाशर्वनाथ का प्रतिक चिन्ह क्या था ?

– सर्फ़

50. जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थकर कौन थे ?

– महावीर स्वामी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …