History gk in Hindi 1st July 2017

By: D.K Choudhary


● कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था— एम. एन.रॉय
● महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ की स्थापना किसने की— वासुदेव बलवंत फड़के
● छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ— 1820 ई.
● गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था— तिनकठिया से
● ‘उलगुलान’ महाविद्रोह किससे जुड़ा था— बिरसा मुंडा
● खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ— 1874 ई.
● मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ— 1921 ई., मालाबार
● ‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था— ज्योतिबा फूले
● ‘पागल पंथी’ विद्रोह किसका था— गारो जनजाति
● कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई— भील विद्रोह
● नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियाट’ के संपादक कौन थे— हरिशचंद्र मुखर्जी
● भीमराव अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने सहयोग दिया— बड़ौदरा के महाराज ने
● पूना समझौता किस-किस के मध्य हुआ— महात्मा गाँधी व बी. आर. अंबेडकर
● महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ— 1879 ई.
● चंपारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ— 1917 ई.
● चंपारण के नील सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था— नील उत्पादक ड्डषकों द्वारा तिनकठिया पृथा का विरोध
● मोपला विद्रोह का नेता कौन था— मुसलियार
● भारत के ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता कौन थे— एन. एम. जोशी
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई— लखनऊ
● ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ कब हुआ— 1926 से 1939 तक
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन कब हुआ— 1936 ई.
● भारत के पहले मजूदर संघ की स्थापना कब हुई— 1890 ई.
● किस विद्रोह में कृषकों ने यह नारा दिया कि ‘हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते हैं’— पावना विद्रोह में
● आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है— डॉ. भीमराव अंबेडकर
● सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की— ज्योतिबा फूले ने
● ‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बाहिष्कार कब चलाया गया— 1919 में
● अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था— सरकार को लगान ने देना
● ‘ताना भगत आंदोलन’ कब आरंभ हुआ— 1914 में
● ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया— वल्लभ भाई पटेल, 1928 .
● किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन रहा— छोटा नागपुर
● ‘वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया— केरल, 1924-25 ई.
● ‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किस स्थान पर की गई— 1906ई., मुंबई
● ‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किसने की— वी. आर. शिंदे
● ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है— श्रीनारायण गुरु बहुजन समाज की स्थापना किसने की— वी. आर. शिंदे
● ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है— श्रीनारायण गुरु
● बहुजन समाज की स्थापना किसने की— मुकुंदराव पाटिल
● बहुजन समाज की स्थापना कब व कहाँ की गई— 1910 ई., सतारा में
● ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ का प्रथम अध्ययक्ष कौन था— लाला लाजपत राय
● 1895-1900 ई. की ‘मुंडा क्रांति’ का नेता कौन था— बिरसा मुंडा
● 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया— मेजर बरो
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की— स्वामी सहजानंद
● मुंडाओं ने विद्रोह कब किया— 1895 ई.
● ‘हो’ विद्रोह कब हुआ— 1820-21 ई. के दौरान
● ‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ 1908 ई. में किस पर रोक लगाई— बेठवेगारी पर
● मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया— खोंड जनजाति

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …