GK of World  16th Jan 2018

GK of World  16th Jan 2018

By: D.K Dcahudhary

1. दुनिया का सबसे लंबा पेड़ ऑस्ट्रेलियन यूकेलिप्टस है- 1872 में यह तक़रीबन 435 फ़ीट ऊँचा था.
2. 1967 में क्रिस्चियन बफनार्ड ने पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया था – उस समय वह पेशेंट 18 दिनों तक ज़िंदा रह पाया था.
3. छोटी नाक वाले चूहे का गर्भकाल 12 दिनों का होता है
4. साधारणतः प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकण्ड होती है. जिसे हम 299,792,458 MS (मीटर पर सेकण्ड) भी कह सकते है.
5. दुनिया में किसी भी समंदर का सबसे गहरा भाग मारियाना ट्रेंच है जो तक़रीबन 35,797 फ़ीट गहरा है.
6. एक भूरी व्हेल आर्कटिक से मेक्सिको तक 12500 मील की यात्रा करती है और हर साल वापिस भी आती है.
7. यूनाइटेड नेशन के प्रक्षेपण के अनुसार 12 अक्टूबर 1999 को “द डे ऑफ़ सिक्स बिलियन” का दर्जा दिया गया.
8. जन्म लेने वाले सभी इंसानों में से केवल 10% लोग ही सही समय तक जीवीत रह पाते है.
9. एक विशिष्ट तूफान में 8000 मेगाटन बम निर्माण करने की क्षमता होती है.
10. धरती के गुरुत्वाकर्षण से बचने के लिये एक रॉकेट को एक सेकण्ड में 7 मील की यात्रा करने की जरुरत है.
11. हर एक घंटे में ब्रह्माण्ड सभी दिशाओ में अरबो मील बढ़ता है.
12. अफ्रीकन हाथी का गर्भकाल 22 महीनो का होता है.
13. दुनिया के एक तिहाई (25%) पेड़ 2010 से तेज़ी से विलुप्त हो रहे है।
14. एक कुत्ते के सूंघने की क्षमता इंसानो से 1000 गुना ज्यादा होती है.
15. सूरज की किरणों को सूरज से धरती तक आने में 8 मिनट 17 सेकंड लगते है.
16. दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा है, जो 3,500,000 वर्गमील का है.
17. जिंदगीभर में एक इंसान की त्वचा के 40 lbs शेड होते है.
18. न्यूट्रॉन तारा काफी घना होता है इतना घना की चाय के चम्मच का वजन भी धरती के सभी लोगो के वजन जितना होता है.
19. महान समुद्रफेनि की आँखे 15 इंच से देखने पर भी धरती की सबसे बड़ी आँखे दिखाई देती है.
20. धरती पर एक इंसान की त्वचा के गुणसूत्र कभी-कभी धरती पर रह रहे दूसरे इंसान के गुणसूत्रों से भी मेल खा सकते है.
21. पुरुष एक सेकंड में 1 हज़ार स्पर्म कोशिकाओ का निर्माण करता है – और एक दिन में 86 लाख स्पर्म कोशिकाओ का निर्माण करता है.
22. काले अफ्रीकन साँप द्वारा काटने पर मृत्यु दर 95% होती है.
23. सबसे बड़ी गैलेक्सी में लाखो, लाखो तारो का समावेश होता है.
24. ब्रह्माण्ड में तक़रीबन 100 अरब गैलेक्सी का समावेश है.
25. रबर का एक अणु 65000 एकल परमाणु से बनाया जाता है.
26. क्वेजार तारे के निकलने की ऊर्जा 100 विशाल गैलेक्सी सभी ज्यादा होती है.
27. यदि सूरज बीच बॉल के आकार जितना हो तो बृहस्पति गोल्फ बॉल के आकार जितना होगा और पृथ्वी एक मधुमक्खी जितनी छोटी होगी.
28. टीवी से निकलने वाली विकिरण किरणे माह विस्फोट के समय निकलने वाली किरणों समान होती है.
29. भले ही आप प्रकाश की गति से यात्रा करो तो भी आपको सबसे नजदीकी गैलेक्सी, एंड्रोमेडा तक पहोचने में 2 लाख साल लग जायेंगे.
30. 90% लोग जो तूफान से मरते है वे उसमे डूबकर मरते है.
31. अंटार्कटिका प्लूमेट (Plummet) का तापमान -35 डिग्री सेल्सियस से भी कम होता है.
32. हर साल धरती पर तक़रीबन 1 लाख भूकंप आते है.
33. 2000 किलोमीटर लंबा द ग्रेट बैरियर रीफ धरती पर रहने का सबसे बड़ा स्थान है.
34. न्यूट्रॉन तारे की थोड़ी सी मात्रा भी 100 लाख टन के बराबर है.
35. उल्कापिंड के पड़ने से इंसानो के मरने का खतरा हर 9300 सालो में एक बार होता है.
36. दुनिया की शुष्क बसी हुई जगह आसवन, इजिप्त है जहा एवरेज वार्षिक वर्षा 02 इंच होती है.
37. अल्फ्रेड नोबेल ने 1866 में डायनामाइट की खोज की थी.
38. इंसान के शरीर की एक रक्त कोशिका को शरीर का पूरा चक्कर लगाने में तक़रीबन 60 सेकण्ड का समय लगता है.
39. विल्जेलम रोन्टजेन ने पहला नोबेल पुरस्कार 1895 में फिजिक्स में क्ष-किरणों (X-Ray) की खोज के लिये जीता था.
40. 2000 में से हर एक बेबी का जन्म दाँतो के साथ ही होता है.
41. कोयाला (भालू जैसा जानवर) दिन में तक़रीबन 22 घंटे सोता है, वह स्लॉथ (दक्षिणी अमेरिकी जानवर) की तुलना में दो घंटे ज्यादा सोता है.
42. दुनिया का सबसे बड़े डायनासॉर खोज की गयी थी, जिसमे सिस्मोसौरुस को सबसे विशाल डायनासॉर माना गया जो 100 फ़ीट लंबा और जिसका वजम 80 टन था.
43. प्रकाश को धरती के नजदीक आने में तक़रीबन 13 सेकण्ड लगते है.
44. हमारे सबसे पुराने 1930 रेडियो कार्यक्रम ने पहले ही 100,000 स्टार्स की यात्रा कर ली है.
45. क्वेजार इस ब्रह्माण्ड की सबसे दूर का पिंड है.
46. सैटर्न व्ही राकेट इंसान को चाँद तक ले जा सकता है, इसकी क्षमता 50 विशाल 747 जेट से भी ज्यादा होती है.

 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …