GK Update in Hindi: 28th May 2016

GK Update in Hindi: 28th May 2016

By D.K Choudhary

GK in Hindi: Here we are providing updates for G.K questions and answers and Daily G.K. News Bulletin on regular basis. You can collect GK 2016 in Hindi for all competitive exams. Here we have updated G.K. and Current Affairs question and answers that is important in point of view of All Competitive Exams. Thus candidates can make good exam score by help this Current G.K. Update package. Here we are providing Current G.K. in Hindi & Current Affairs 2016. Check these below:

Daily GK in Hindi: 27th May 2016

  1. मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर रेलवे मना रही रेल हमसफर सप्ताह

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर रेल मंत्रालय ‘रेल हमसफर सप्ताह’ के तौर पर हर दिन अपनी उपलब्धियों को बताएगा।

  • 26 मईसे 1 जूनतकचलनेवालेसप्ताहकेअलग-अलगदिनस्वच्छतादिवस, सत्कारदिवस, सेवादिवस, सामंजस्यदिवस, संयोजनदिवस, संचारदिवसकेतौरपरमनाएजाएंगे।
  • इसकाउद्देश्यभारतीयरेलद्वाराविभिन्नपहलऔरयात्रीसुविधाओंमेंसुधारतथाभारतीयरेलद्वारामहत्वपूर्णउपलब्धियोंकाबखानकरनाहै।
  1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ग्यारह हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को स्वीकृति दी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए ने ग्‍यारह हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी। समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की।

  • स्वीकृतपरियोजनाओंमेंबीना-कटनीतीसरीलाईनपरियोजना, जिसपरढाईहजारकरेाड़रुपयेकीअनुमानितलागतआएगी।दूसरीपरियोजनाविजयनगरमऔरतितलागढ़केबीचतीसरीलाईनकेनिर्माणकेलिएहै।जिसकीअनुमानितलागतलगभगसवादोकरोड़सेअधिकहोगी।
  • रोजा-सीतापुरकैंट-बढ़वालबड़ीलाईनसिंगललाईनपरियोजनाकेदोहरीकरणकोमंजूरीदेदीगईहै।इसकेअलावासुरेन्द्रनगर-राजकोटरेललाईनकोदोहरीकरणऔरपुणे-मिराज-लोंडारेललाईनहै।
  1. केंद्र नेनए आईआईटी को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छह नए आईआईटी को मंजूरी दी। साथ ही इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (धनबाद) को आईआईटी में बदलने को भी स्वीकृति दी।

  • नएआईआईटीमेंतिरुपति (आंध्रप्रदेश) पलाक्कड (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), गोवातथाजम्मूशामिलहैं।
  • प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीकीअध्यक्षतामेंहुईबैठकमेंयहनिर्णयलियागया।
  1. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सुरक्षा सुविधा संपन्न निर्भया बसों की शुरूआत की

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान राज्य परिवहन विभाग (आरसीटीसी) की 20 निर्भया बसें आरंभ कीं। इन बसों में महिला यात्रियों के लिए विभिन्न सुरक्षा उपाय किये गये हैं।

  • इसमेंप्रत्येकसीटपरवाहनट्रैकिंगसिस्टम (वीटीएस), सीसीटीवीएवंपैनिकबटनलगायागयाहै।वीटीएसएवंपैनिकबटनसेपुलिसकोवाहनकासटीकस्थानपताचलसकताहै।
  1. मंत्रालय के कंप्यूटरों परलॉकी रॅन्सन वायरस का हमला

महाराष्ट्र सरकार के मुंबई स्थित मंत्रालय के कंप्यटूरों पर ‘लॉकी रॅन्सन’ नामक वायरस का हमला हुआ है। जिसकी वजह से अब तक 150 से अधिक कंप्यूटर करप्ट हो गये हैं।

  • राजस्वऔरलोकनिर्माणविभागकेकंप्यूटरोंमें ‘लॉकीरॅन्सन’ नामकवायरसघुसगयाहैऔरजरूरीई-मेलकेमैटरनहींपढ़ेजापारहेहैं।
  • चूंकिमंत्रालयकेकंप्यटूरसेई-मेलकरनामुश्किलहोगयाहै।लिहाजाऐहतिहातनजीमेलकाइस्तेमालरोकनेकानिर्देशजारीकियागयाहै।

महाराष्ट्र

  • राजधानी: मुंबई
  • राज्यपाल: सी विद्यासागर राव
  • मुख्यमंत्री: देवेंद्र फडणवीस
  1. अब प्रतीक्षासूची वाले ट्रेन टिकट कराये जा सकते हैं रद्द

अब आप अपने पक्के टिकट, प्रतीक्षा सूची वाले और आरएसी ट्रेन टिकट ऑनलाइन या 139 पर डायल करके रद्द करा सकते हैं। इससे पहले तक केवल वे ही लोग अपने टिकट 139 सेवा का इस्तेमाल करके या आईआरसीटीसी वेबसाइट से रद्द करा सकते थे जिनके टिकट पक्के (कन्फर्म) होते थे।

  • कंफर्मटिकटोंकेमामलेमें 139 सेवाकेमाध्यमसेऑनलाइनटिकटरद्दकरानेकीअनुमतिट्रेनकेनिर्धारितप्रस्थानसमयसेचारघंटेपहलेतकहीहोगीऔरआरएसीतथाप्रतीक्षा-सूचीवालेटिकटोंकेमामलेमेंइससुविधाकालाभनिर्धारितप्रस्थानसमयसेआधेघंटेपहलेतकउठायाजासकताहै।
  1. भारत विश्व का पांचवां बड़ा कचरा उत्पादक

भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक भी है। एसोचैम ने केपीएमजी के साथ एक संयुक्त अध्ययन रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि देश में हर साल 18.5 टन ई-कचरा बनता है। इसमें 12 प्रतिशत योगदान टेलीकॉम उपकरणों का है।

  • भारतमोबाइलसब्सक्राइबरोंकीसंख्याकेमामलेमें03 बिलियनग्राहकोंकेसाथदुनियाकादूसराबड़ादेशहै।
  • देशमें 100 करोड़सेअधिकमोबाइलफोनइससमयग्राहकों, दुकानदारों, डीलरोंयाकंपनीकेभंडारमेंहैं।इसमेंहरसालएकचौथाईखराबहोकरयाछोड़दिएजानेकेकारणई-कूड़ेमेंबदलजाताहै।
  1. पीएफ की बीमा राशि बढ़कर छह लाख रुपये

सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों के लिए बीमा स्कीम की अधिकतम राशि लगभग दोगुनी करने के फैसले को लागू कर दिया। यह राशि 3.6 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई है।

  • ईपीएफओकेकेंद्रीयन्यासीमंडल (सीबीटी) नेकर्मचारीजमासम्बद्धबीमा (ईडीएलआई) योजनाकेतहतलाभको6 लाखरुपयेसेबढ़ाकरछहलाखरुपयेकरनेकाफैसलाकियाथा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन:

  • स्थापना: 1952
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  1. बसिरो जा गिनी बिसाऊ के प्रधानमंत्री घोषित

गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति जोस मारियो वाज़ ने कानून पारित करके बसिरो जा को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया।

  • जाबर्खास्तकियेगयेकार्लोसकोरियाकास्थानलेंगे।उनकीबर्खास्तगीसेपश्चिमीअफ़्रीकीदेशमेंराजनैतिकउथल-पुथलकावातावरणतैयारहोसकताहै।
  • सत्ताधारीपार्टीकाकहनाहैकिवेजाकोसमर्थननहींदेंगे।वेवर्ष 2015 सेआंशिकरूपसेइसपदपरआसीनहैं।
  1. वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता के सी मैथ्यू का निधन

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता के सी मैथ्यू का कोच्ची के एक निजी अस्पताल में 24 मई 2016 को निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।

  • उन्हेंफरवरी 1950 मेंएडापल्लीपुलिसस्टेशनपरहमलेकामुख्यदोषीठहरायागया।इसकेपरिणामस्वरुपपुलिसकईवर्षोंतककम्युनिस्टपार्टीकेकार्यकर्ताओंकीछानबीनमेंलगीरही।
  • उनकाजन्म 1924 मेंउत्तरीपरावुरमेंहुआतथाउन्होंनेअलुवाकेयूसीकॉलेजसेस्नातकडिग्रीप्राप्तकी।वेकॉलेजदिनोंसेहीकम्युनिस्टविचारधारासेप्रभावितथे।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …