GK Update In Hindi 20th April 2018

By: D.K Chaudhary

1. भारत और ब्रिटेन ने कई क्षेत्रों में 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए 

i.भारत और ब्रिटेन ने साइबर संबंधों, गंगा के पुनरुत्थान और कौशल विकास सहित कई क्षेत्रों में 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

ii. 2 देशों के बीच हस्ताक्षरित महत्वपूर्ण समझौते निम्नानुसार हैं:
1. दोनों देश एक व्यापक साइबर-संबंध ढांचे के लिए सहमत हुए हैं जो कि अन्य लोगों के बीच अंतर्राष्ट्रीय साइबर गतिविधि की साझा और साझा समझ के विकास में सक्षम हैं.
2.गंगा नदी के पुनरुत्थान, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा  (NMCG) और ब्रिटेन स्थित प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद (NERC) पर एक समझौता ज्ञापन.
3. कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण पर एक समझौता ज्ञापन और उच्च मांग वाले क्षेत्रों में कौशल वितरण को मजबूत करने जैसे पक्षों में अधिक सहयोग को बढ़ावा देना, जहां ब्रिटेन में तकनीकी और कौशल विशेषज्ञता है.
4. नीति आयोग और ब्रिटेन के व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग (BEIS) के बीच प्रयोजन का एक वक्तव्य भी हस्ताक्षरित किया गया.
5.पशुओं के स्वास्थ्य और पालन, प्रजनन, डेयरी और मत्स्य पालन में सहयोग को मजबूत करने हेतु पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन क्षेत्रों के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता किया.
6. अंतरराष्ट्रीय आपराधिकता और गंभीर संगठित अपराध का सामना करने के उद्देश्यों हेतु आदान-प्रदान पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
  • यूनाइटेड किंगडम की राजधानी- लंदन, मुद्रा-ब्रिटिश पाउंड, प्रधान मंत्री- थीरेसा मे.
 2. सरकार ने विदेशी छात्रों को आकर्षित करने हेतु ‘स्टडी इन इंडिया’ लॉन्च किया

i. भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को भारत में अध्ययन करने हेतु आकर्षित करने के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ नामक पहल शुरू की है. भारत में अध्ययन की वेबसाइट को www.studyinindia.gov.in पर एक्सेस की जा सकता है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली में पहल की शुरुआत की.

ii. यह पोर्टल दक्षिण एशिया, अफ्रीका और पश्चिम एशिया के 30 देशों के छात्रों को 150 चयनित भारतीय संस्थानों से अलग पाठ्यक्रमों का चयन और आवेदन करने में सक्षम करेगा जो एनएएसी और एनआईएआरएफ रैंकिंग में उच्च है. स्टडी इन इंडिया का उद्देश्य विदेशी छात्रों के लिए अपनी शिक्षा हेतु भारत को पसंदीदा स्थान बनाना है.
  • NAAC का पूर्ण रूप National Assessment and Accreditation Council है.
  • NIRF का पूर्ण रूप National Institutional Ranking Framework है.
 3. वेंकैया नायडू ने असम सरकार की कैशलेस हेल्थ योजना को लॉन्च किया 

i. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अटल अमृत अभियान नामक असम सरकार की एक स्वास्थ्य योजना को लॉन्च किया है, जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और गरीबी रेखा से ऊपर (APL) परिवारों हेतु प्रत्येक व्यक्ति के लिए 2 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा देखभाल प्रदान करती है.

ii. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपए तय किए हैं. नकद रहित योजना अटल अमृत अभियान में राज्य की आबादी का 92 प्रतिशत हिस्सा 5 लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाला कवर होगा.

 

  • असम के मुख्यमंत्री: सरबानंद सोनोवाल.
  • असम के राज्यपाल: जगदीश मुखी.
4. पोषण(POSHAN) अभियान के तहत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक आयोजित

i. पोषण(POSHAN) अभियान के तहत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नीति के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने की.

ii.परिषद जो पोषण (POSHAN) अभियान के तहत स्थापित की गई है, वह समग्र नीतियों को तैयार करने, सभी पोषण आधारित योजनाओं का नेतृत्व और निगरानी करने हेतु शीर्ष निकाय है. बैठक में किए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हैं:
1. वित्तीय वर्ष 2018-19 में पोषण अभियान के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 235 अतिरिक्त जिलों की पुष्टि की गई है.
2. महिला पर्यवेक्षकों को टेबलेट्स की बजाय स्मार्टफोन का प्रावधान.
3. कॉरपस कोष के निर्माण के बजाय फ्रन्टलाइन कार्यकर्ताओं को नकद पुरस्कार हेतु राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को निधि का प्रत्यक्ष स्थानांतरण.

5.भारत, 2.6 ट्रिलियन डॉलर की दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: आईएमएफ

i. अप्रैल 2018 के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक (WEO) के डाटाबेस के अनुसार, भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP), अर्थव्यवस्था के मूल्य, को 2017 में 2.6 ट्रिलियन डॉलर दर्ज किया गया.

ii. भारत अब फ्रांस को विस्थापित करते हुए दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. विश्व की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाएं हैं:
  1. संयुक्त राज

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …