By: D.K Chaudhary
1. मोदी ने किया 16वीं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच मंत्री बैठक का उद्घाटन
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 16वीं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच मंत्री बैठक का उद्घाटन किया है. यह ऊर्जा खपत, उत्पादन और पारगमन देशों से इकठ्ठा होने वाले मंत्रियों की सबसे बड़ी सभा है.
ii.मंत्रियों, उद्योग जगत और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख वैश्विक ऊर्जा के भविष्य पर विचार-विमर्श करेंगे. इसकी मेजबानी भारत और सह-मेजबानी चीन और कोरिया द्वारा की गयी है, बैठक का लक्ष्य वैश्विक बदलाव, पारगमन नीतियां और बाजार की स्थिरता को प्रभावित करती नई प्रौद्योगिकियां और उर्जा क्षेत्र में भविष्य में होने वाले निवेश पर ध्यान देना है.
- चीन राजधानी-बीजिंग, मुद्रा- रेंमिन्बी, राष्ट्रपति-शी जिनपिंग
2. तमिल नाडू में 10वां डिफेंस एक्सपो इंडिया का शुभारम्भ
i. हथियारों और सैन्य हार्डवेयर की द्विवार्षिक प्रदर्शनी का दसवां संस्करण- डेफएक्सपो इंडिया- 2018 तमिलनाडु के कांचीपुरम में शुरू हो गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से चार दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
ii.स्वदेशी तौर पर विकसित सैन्य हेलीकॉप्टर, विमान, मिसाइलों और रॉकेट, पनडुब्बियों, फ्रिगेट्स और कार्वेट्स के निर्माण की क्षमताओं को इस कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा.
- निर्मला सिथारमण भारतीय वर्तमान रक्षा मंत्री हैं.
3. भारत ने विश्व एक्सपो 2020 दुबई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
i. भारत और विश्व प्रदर्शनी 2020 में पांच साल में पहली बार हुए वर्ल्ड एक्सपो 2020 में भारतीय पैविलियन के लिए प्रतिभागियों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
ii.यह अनुबंध ‘अवसर’ वर्ग में एक अतिरिक्त बड़े भूखंड (लगभग एक एकड़) पर एक्सपो 2020 में भारतीय पैविलियन की स्थापना प्रदान करता है.
4. 3-राष्ट्र राष्ट्रपति यात्रा- ज़ाम्बिया के साथ हुए 4 समझौते
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाम्बिया में भारतीय डायस्पोरा को भारत के विकास में भागीदार बनने और उनसे भारत के विदेशी नागरिक, ओसीआई कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए कहा है.
ii.दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें जांबिया में उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना, कराधान, राजनयिक पासपोर्ट पर वीजा छूट और न्यायिक सहयोग शामिल है. राष्ट्रपति ने भारत-जाम्बिया व्यापार मंच को भी संबोधित किया. यह तीन दशकों में पहली बार है कि भारत के एक राष्ट्रपति ज़ाम्बिया की एक राजकीय यात्रा कर रहे हैं.
- ज़ाम्बिया राजधानी- लुसाका, मुद्रा-जाम्बियाई क्वाचा, ज़ाम्बिया के राष्ट्रपति-एडगर चगवान लुन्गु
5. जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने औद्योगिक इकाइयों के लिए किया विशेष वित्तपोषण योजना का शुभारंभ
i. जम्मू और कश्मीर बैंक ने विशेष कर राहत के तहत जीएसटी की प्रतिपूर्ति में देरी से निपटने के लिए राज्य के उद्योग को मदद करने के लिए ‘ऐड-ऑन वर्किंग कैपिटल जीएसटी’ नामक एक विशेष वित्तीय योजना शुरू की है.
ii.यह योजना जम्मू एवं कश्मीर के वित्त मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी ने शुरू की थी.
- जेएंडके बैंक के चेयरमैन और सीईओ परवेज़ अहमद हैं.