By: D.K Chaudhary
1. नेपाल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के तीन दिवसीय दौरे पर
i. नेपाल के प्रधान मंत्री के पी शर्मा ओली ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा शुरू कर दी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा व्यापक सहकारी साझेदारी की समीक्षा करने और आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करेगा.
ii.प्रधान मंत्री ओली, पंतनगर, उत्तराखंड में कृषि और प्रौद्योगिकी के जी बी पंत विश्वविद्यालय की भी यात्रा करेंगे. वह भारत में व्यापार समुदाय के साथ ही नेपाली प्रवासियों के साथ भी जुड़ेंगे.
- नेपाल राजधानी-काठमांडू, मुद्रा-नेपाली रुपया, राष्ट्रपति-बिद्या देवी भंडारी, प्रधान मंत्री-खड्ग प्रसाद ओली
2. राष्ट्रीय समुद्री दिवस: 5 अप्रैल
i. राष्ट्रीय समुद्री दिवस का 55 वां संस्करण पूरे भारत में मनाया गया. एनएमडी 1964 से हर साल 5 अप्रैल को मनाया जाता है.
ii.राष्ट्रीय समुद्री दिवस का विषय है:‘Indian Shipping – An Ocean of opportunity’.
3. गुणवत्ता निगरानी के लिए कोयला मंत्रालय ने उत्तम ऐप का शुभारंभ किया
i. केंद्रीय रेल मंत्री और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कोयला गुणवत्ता निगरानी के लिए उत्तम ( UTTAM) एप शुभारंभ किया है. यूटीटीएएम का विस्तृत रूप है – Unlocking Transparency by Third Party Assessment of Mined Coal.
ii.कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने उत्तम एप विकसित किया है. इसका उद्देश्य सभी नागरिकों और कोयला उपभोक्ताओं के लिए एक ऐप प्रदान करना है ताकि सीआईएल सहायक कंपनियों में कोयले के तीसरे पक्ष के नमूनाकरण की प्रक्रिया की निगरानी की जा सके.
4. ग्लोबल लोजिस्टिक्स सम्मेलन नयी दिल्ली में आयोजित
i. ग्लोबल लोजिस्टिक्स सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था यह वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा, फिक्की (वाणिज्य एवं उद्योग संघ के संघ) और विश्व बैंक समूह द्वारा आयोजित किया गया था.
ii.शिखर सम्मेलन वैश्विक विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, सरकारी अधिकारियों और निजी क्षेत्र और उद्योग प्रतिनिधियों के लिए चर्चा करने के एक मंच के रूप में कार्य करता है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू के अनुसार, अगले कुछ वर्षों में 56 नए हवाईअड्डे संचालन के लिए तैयार होंगे.
- वर्ल्ड बैंक राष्ट्रपति- जिम योंग किम, मुख्यालय-वाशिंगटन, डीसी.
5. उड़ान योजना के तहत दिल्ली-पठानकोट उड़ान का हुआ उद्घाटन
i.नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली से पठानकोट (पंजाब) की पहली उड़ान का उद्घाटन किया है.
ii.उड़ान योजना के अनुसार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) द्वारा पठानकोट हवाई अड्डा खोला गया है. पंजाब राज्य में पठानकोट देश का 21वां हवाई अड्डा है, जिसका परिचालन यात्रियों के लिए शुरू हो गया है.