GK Update 2nd December 2017

By: D.K Chaudhary

 
1.विश्व एड्स दिवस: 1 दिसंबर 
 
i. एड्स दिवस प्रति वर्ष दुनिया भर में 1 दिसंबर को मनाया जाता है ताकि एक्वायर्ड इम्युनो डिफीसिएंसी सिंड्रोम, एड्स के बारे में जन जागरूकता बढ़ाई जा सके. विश्व एड्स दिवस 2017 का विषय ‘Right to health’ है.

ii.यह मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण के कारण होने वाला एक महामारी रोग है.
एक पंक्ति में समाचार-
विश्व एड्स दिवस- 1 दिसंबर- 2017 का विषय- ‘Right to health’ है.
  • यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान के रूप में चिह्नित किया गया है.
2.नौसेना सहयोग बढ़ाने हेतु भारत, सिंगापुर ने किया समझौता

i.नौसैनिक सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और सिंगापुर ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते से दोनों देशों के बीच समुद्री लेन की सुरक्षा में वृद्धि होगी. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एंग इंग हें भारत आए तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii.इस समझौते के बाद दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय हो पाएगा.
एक पंक्ति में समाचार-
भारत और सिंगापुर-समझौते पर हस्ताक्षर किए- नौसेना सहयोग बढ़ाने हेतु.
  • SIMBEX भारत और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है.
  • हलिमा याकूब को हाल ही में (सितंबर 2017) सिंगापुर की पहली महिला अध्यक्ष नामित किया गया था.
3.आईएमएफ ने 88 हजार एमडीडी के लिए मैक्सिको को नई लाइन की स्वीकृति दी

i.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मौजूदा लाइन के स्थान पर, मेक्सिको के लिए 88 अरब डॉलर की एक नई क्रेडिट लाइन को मंजूरी दे दी है.

ii.दो साल की लचीली क्रेडिट लाइन आईएमएफ ऋण के अनुरोध के बिना, तुरंत तरलता की संभावित ज़रूरत से निपटने हेतु मेक्सिको की क्षमता को बढ़ाती है.

  • मेक्सिको- उत्तरी अमेरिका में एक देश, राजधानी- मेक्सिको सिटी.
4.नागालैंड ने बनाया 54वां राज्य दिवस
i. नागालैंड ने किसामा के नागा हेरिटेज गाँव में 54वें राज्य दिवस और 18वें हॉर्नबिल महोत्सव 2017 का जश्न मनाया.
ii.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जो राज्य की अपनी पहली यात्रा पर हैं तथा इस महोत्सव शौभा बढ़ाएंगे और 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हॉर्नबिल फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे.
एक पंक्ति में समाचार-
नागालैंड- 54वें राज्य दिवस और 18वें हॉर्नबिल महोत्सव 2017 का जश्न मनाया-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उद्घाटन किया गया.
  • नागालैंड के मुख्यमंत्री- टी आर ज़ेलियांग राज्यपाल- पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य.
5. बीएसएफ स्थापना दिवस: 1 दिसंबर
i.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमाओं के प्रहरी ने 1 दिसंबर को अपना 52वां वर्षगांठ दिवस मनाया.
ii.बीएसएफ दुनिया में सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा दल है. यह 1 दिसंबर, 1965 के महत्वपूर्ण दिन पर अस्तित्व में आया था. बीएसएफ को भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा, इंडो-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा, भारतीय सेना के साथ लाइन ऑफ कण्ट्रोल पर और नक्सल विरोधी अभियान में तैनात किया गया है.
  • के के शर्मा बीएसएफ के महानिदेशक हैं.
  • मुख्यालय– नई दिल्ली.
6. सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड की दर 2,952 रूपये प्रति ग्राम तय की 
i.सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई श्रृंखला की कीमत के रूप में प्रति ग्राम के लिए 2,952 रुपए निर्धारित किए हैं. भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के अंकित मूल्य पर प्रति ग्राम 50 रूपये की छूट देने का फैसला उन निवेशकों के लिए किया है जो इसका आवेदन ऑनलाइन तथा इसका भुगतान डिजिटल मोड द्वारा करेगें.
ii.ऐसे निवेशकों के लिए, स्वर्ण के प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य 2902 रूपये (दो हजार नौ सौ दो रुपये मात्र) होगा.
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड के संदर्भ में-
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने की ग्राम (ओं) के गुणकों में निहित सरकारी प्रतिभूतियां हैं. वे भौतिक सोने में निवेश के विकल्प हैं. बांड खरीदने के लिए, निवेशक को नकद में एक अधिकृत सेबी ब्रोकर को कीमत का भुगतान करना पड़ता है. ये बॉन्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं और इसके द्वारा स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जाता है.
7. सीबीडीटी ने किए दो भारतीय एडवांस प्राइसिंग अग्रीमेंट (एपीए) पर हस्ताक्षर  
i. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2 द्विपक्षीय  एडवांस प्राइसिंग अग्रीमेंट (एपीए) पर हस्ताक्षर किए है. ये समझौते द नीदरलैंड के साथ पहली बार द्विपक्षीय एपीए हैं.
ii.इन समझौतों पर हस्ताक्षर करने के साथ, सीबीडीटी द्वारा दर्ज एपीए की कुल संख्या बढ़कर 186 हो गई है. इसमें 171 एकतरफा एपीए और 15 द्विपक्षीय एपीए शामिल हैं. ये दो एपीए अर्थव्यवस्था के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित हैं.
सीबीडीटी अध्यक्ष- सुशील चंद्र, मुख्यालय- नई दिल्ली.
8. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ज़ाहिद हामीद का इस्तीफा
i.सांप्रदायिक विरोध प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री जाहिद हामिद ने विरोध के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया.
ii. इस्तीफे के बाद कट्टरपंथी धार्मिक समूहों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद और कई अन्य शहरों में अपना प्रदर्शन बंद कर दिया.
  • पाकिस्तान के प्रधान मंत्री-शाहिद खाक़ान अब्बासी, राजधानी- इस्लामाबाद.
9. एस के चौरसिया को डीजीओएफ और आयुध कारखाना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
i.भारतीय आयुध कारखाना सेवा अधिकारी (आईओएफएस) श्री सुनील कुमार चौरासिया आयुध निर्माणियो के नए महानिदेशक और आयुध निर्माणी बोर्ड के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है । वह अपना पदभार 1 दिसम्बर 2017 से संभालेंगे.
ii.इससे पहले, वे ओएफबी के सदस्य थे तथा भौतिक और अवयव विभाग के प्रभारी थे.
  • भारतीय आयुध कारखाना, सबसे पुराना और सबसे बड़ा औद्योगिक सेटअप है, जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत कार्य करता है.
  • भारतीय आयुध कारखानों का संगठन – अपने कार्पोरेट मुख्यालय आयुध कारखाना बोर्ड, कोलकाता के तत्वावधान में 41 आयुध कारखानों का एक परिवार.
10.कैबिनेट ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की स्थापना को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9046.17 करोड़ रूपये के तीन वर्ष के बजट के साथ 2017-18 से शुरू होने वाले राष्‍ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की स्‍थापना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.
ii.यह कार्यक्रम लक्ष्‍यों के माध्‍यम से ठिगनेपन, अल्‍प पोषाहार, रक्‍त की कमी तथा जन्‍म के समय बच्‍चे के वजन कम होने के स्‍तर में कमी के उपाय करेगा.  इस कार्यक्रम से 10 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त होगा. इसका सरकारी बजटीय समर्थन (50 प्रतिशत) तथा आईबीआरडी अथवा अन्‍य एमडीबी द्वारा 50 प्रतिशत वित्‍त पोषण होगा.
एक पंक्ति में समाचार-
राष्ट्रीय पोषण मिशन (NNM)- कैबिनेट द्वारा अनुमोदित- 3 साल के लिए- 9046.17 रुपये का बजट.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …