By: D.K Choudhary
1. केन्द्रीय ऊर्जा और वस्त्र मंत्रालय ने संयुक्त रूप से ‘साथी’ पहल का शुभारंभ किया
i. कपड़ा मंत्रालय एवं बिजली मंत्रालय ने एक नई पहल ‘साथी’ (लघु उद्योगों की सहायता के लिए प्रभावी कपड़ा प्रौद्योगिकियों का टिकाऊ एवं त्वरित अंगीकरण) के लिए हाथ मिलाया है.
ii.इस पहल के अंतर्गत, बिजली मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएस) थोक में ऊर्जा दक्ष बिजली से चलने वाले करघे (पावरलूम), मोटर एवं रेपियर किट की खरीद करेगी एवं उन्हें बिना किसी अग्रिम लागत के लघु एवं मझोली इकाइयों को उपलब्ध कराएगी.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी भारत की केन्द्रीय वस्त्र मंत्री हैं.
2. एयरोस्पेस पार्क के लिए तमिलनाडु सरकार ने रखी नींव
i. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, एडप्पी के पलानीस्वामी ने कांचीपुरम जिले में एक एयरोस्पेस पार्क की नींव रखी जिसे राज्य सरकार द्वारा 245 एकड़ में स्थापित किया जाएगा तथा जिसकी अनुमानित लागत 198 करोड़ रूपये है.
ii.राज्य सरकार के मुताबिक, इसके पूर्ण होने पर पार्क लगभग 1000 करोड़ का कुल निवेश आकर्षित करेगा और लगभग 30,000 के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- बनवारिलाल पुरोहित तमिलनाडु के वर्तमान राज्यपाल हैं.
3. भारत और एशियाई विकास बैंक ने $ 300 मिलियन ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
i. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों के लिए 300 मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि राज्य में सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके.
ii.दूसरे पश्चिम बंगाल विकास वित्त कार्यक्रम का उद्देश्य अनुत्पादक व्यय को कम करके और राजस्व संग्रह में बढ़ोत्तरी के माध्यम से सार्वजनिक निवेश को बढ़ाना है. तथा कार्यक्रम का लक्ष्य सुधारों का दायरा बढ़ाना, व्यय को तार्किक बनाना, राजकोषीय प्रशासन में सुधार और राज्य में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाना है.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- श्री समीर कुमार खारे आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव हैं.
- एडीबी का मुख्यालय फिलीपींस के मनीला में है.
- टेकहिको नाकाओ एडीबी के अध्यक्ष हैं.
4. 5 करोड़ रुपये से अधिक के एक्सपोजर हेतु कंपनियों के लिए एलईआई आवश्यक
i. ब्याज दर, विदेशी मुद्रा और ऋण व्युत्पन्न बाजार में लेनदेन के लिए कानूनी इकाई पहचानकर्ता (एलईआई) को अनिवार्य करने के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 5 करोड़ रुपये से अधिक का फंड आधारित और गैर-निधि आधारित एक्सपोजर रखने वाली कंपनियों के लिए एलईआई अनिवार्य करना तय किया है.
ii.बैंकों को इस संख्या को बड़े क्रेडिट पर सूचना का केंद्रीय भंडार (सीआरआईएलसी) में प्राप्त करना होगा, जो 5 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण का ब्योरा लेता है. एलईआई संख्या कंपनियों के उधारकर्ताओं के सकल प्रदर्शन की निगरानी में बैंकों की सहायता करेगी. फर्म अपना एलईआई कोड कानूनी इकाई पहचानकर्ता इंडिया लिमिटेड (लीइल) से प्राप्त कर सकते हैं.
iii.एलईआई 20 अंकों वाला एक विशिष्ट पहचान कोड है जो वित्तीय लेन-देन करने वाले प्रत्येक दल को दिया जाता है, सीसीआईएल इस कोड को विश्व भर के वित्तीय बाजार में गैर-लाभकारी लागत वसूली के आधार पर योग्य क़ानूनी इकाई प्रदान करता है.
iv.वैश्विक वित्तीय संकट को संबोधित करने के लिए जी20 और वित्तीय स्थिरता बोर्ड सहित विनियामक प्राधिकारियों द्वारा वैश्विक एलएआई प्रणाली की स्थापना की गई है. एलईआई को काउंटरपार्टी जोखिम प्रबंधन के क्रम में वित्तीय लेनदेन के लिए पार्टियों की पहचान और लिंक को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका लक्ष्य प्रणालीगत जोखिम को मापने और निगरानी में सुधार करना है तथा नियामक रिपोर्टिंग आवश्यकताओं के साथ अधिक लागत प्रभावी अनुपालन का समर्थन करना है.
5. आरबीआई ने आईडीएफसी बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
i. भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण और अग्रिमों से संबंधित विनियामक प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए आईडीएफसी बैंक पर दो करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है.
ii.बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक में निहित शक्तियों के इस्तेमाल पर दंड लगाया गया है, जो बैंक को बैंक द्वारा जारी कुछ दिशा निर्देशों का पालन करने में विफलता से सम्बंधित हैं.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- श्री सुनील ककर आईडीएफसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
- आईडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
6. भारतीय-इंडोनेशियाई नौसेना के बीच कॉरपैट के 30वें संस्करण का शुभारंभ
i. भारतीय नौसेना जहाज सुकन्या कमांडर एसए देवधर की कमान के तहत बेलावान इंडोनेशिया में कॉरपेट (समन्वित पेट्रोल) के 30 वें संस्करण में भाग लेने तथा भारतीय नौसेना और इंडोनेशियाई नौसेना के बीच तीसरे द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेने के लिए पहुंचा.
ii.इस अभ्यास का युद्ध हिंद महासागर के रिम पर स्थित देशों के मध्य समुद्री संबंधों को बढ़ावा देना है. दो नौसेना 2002 के बाद से वर्ष में दो बार अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के संबंधित पक्षों पर कॉर्पेट का आयोजन करती हैं.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है.
- जोको विदोडो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति हैं.
7. सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, भारत 75वें स्थान पर
i. सलाहकार फर्म आर्टोन कैपिटल द्वारा विकसित पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट 159 वीजा मुक्त अंकों के साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली बन गया है. यह पहली बार है कि किसी एशियाई देश के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट होने की घोषणा की गई है.
ii.भारत ने 51 वीज़ा मुक्त अंकों के साथ सूचकांक में 75वां स्थान हासिल किया है. ऐतिहासिक रूप से, दुनिया में शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट ज्यादातर यूरोपीय थे. जर्मनी पिछले दो वर्षों से शीर्ष पर था. अफगानिस्तान 22 अंकों के साथ सबसे नीचले (94 वें) स्थान पर था. पाकिस्तान 26 अंकों से इराक के साथ 93वें स्थान पर था.
अंकों के साथ तीन शीर्ष देश हैं-
- सिंगापुर (159)
- जर्मनी (158)
- स्वीडन, दक्षिण कोरिया (157)
8. डिजिटलीकरण की पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष पर : सर्वेक्षण
i. डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है. इस संबंध में तैयार किए गए एक प्रदर्शन सूचकांक में मध्य प्रदेश ने 100.1 अंक हासिल किए है. इसके बाद 99.9 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और 99.8 अंक के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा.
ii.97.4 अंक के साथ छत्तीसगढ़ चौथे, 95.3 अंक के साथ कर्नाटक पांचवे स्थान पर रहा है. इस सूचकांक रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शुरु की गई डिजिटल पहलों का तुलनात्मक आकलन किया गया है.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
- ओम प्रकाश कोहली (अतिरिक्त प्रभार) मध्य प्रदेश का वर्तमान राज्यपाल है.
9. आरकॉम-सिस्टेमा के विलय को डीओटी की मंजूरी
i. रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज लि. (एसएसटीए) के साथ विलय के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) की मंजूरी हासिल कर ली है.
ii.इस सौदे से आरकॉम को अपने अनूठे राष्ट्रव्यापी स्पेट्रम पोर्टफोलियो में सबसे मूल्यवान और बेहतर 800/850 मेगाहट्र्ज बैंड आठ महत्वपूर्ण सर्किलों (दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, यूपी-वेस्ट और पश्चिम बंगाल) में 12 सालों की अवधि (2021 से 2033 तक) के लिए हासिल होगा. यह विशिष्ट स्पेक्ट्रम 4 जी एलटीई सेवाएं देने के लिए सबसे उपयुक्त है.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- लय लेनदेन का समापन नवंबर 2017 में पूरा हो जाएगा. हालांकि, आरकॉम एमटीएस ब्रांड के तहत भारत में एसएसटीएल कारोबार को जारी रखेगा.
- रिलायंस कम्युनिकेशन और सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड के बीच विलय 2015 में घोषित किया गया था.
- अनिल धीरूभाई अंबानी रिलायंस समूह के अध्यक्ष हैं.
10. स्कॉट फ्लेमिंग बने एनबीए इंडिया में बास्केटबॉल संचालन प्रमुख
i. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने घोषणा की है कि भारत की पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के पूर्व प्रमुख कोच स्कॉट फ्लेमिंग को एनबीए इंडिया में बास्केटबॉल संचालन के प्रमुख के रूप में शामिल किया गया है.
ii.स्कॉट फ्लेमिंग, भारत में रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए कार्यक्रम, एनबीए अकेडमी इंडिया और एनबीए बास्केटबॉल स्कूल सहित लीग के युवाओं और उत्कृष्ट बास्केटबॉल के विकास की देखरेख करेंगे.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- उन्होंने 2012-2015 तक भारत के पुरुष कोच के रूप में सेवा की है.
- एडम सिल्वर नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के आयुक्त हैं.
- एनबीए का मुख्यालय यूएसए की न्यू यॉर्क सिटी में है.
11.आईएसएसएफ विश्व कप में जितू राय और हीना सिद्धू को स्वर्ण पदक
i. जितू राय और हीना सिद्धू ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में अपना पहला स्वर्ण पदक भारत को दिया.
ii.उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह ‘सुनहरी’ सफलता हासिल की. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जीतू राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा गोल्ड है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- जितू राय राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं.
- हिना सिद्धू राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.
12. पद्म विभूषण ठुमरी गायक गिरिजा देवी का निधन
i. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त गिरिजा देवी का कोलकाता में निधन हो गया. उनकी आयु 88 वर्ष थी.
ii.उन्हें “ठुमरी क्वीन” के रूप में जाना जाता था तथा प्यार से अप्पा जी कहा जाता था. वे “बनारस घराना” से थीं.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- गिरिजा देवी को 1972 में पद्म श्री, 1989 में पद्म भूषण और 2016 में पद्मविभूषण प्राप्त हुआ था.
- उनका जन्म 8 मई, 1929 को बनारस के निकट एक गांव में एक ज़मीनदार परिवार में हुआ था.