GK Update 26 July 2017

By: D.K Choudhary

1.सड़क-रख रखाव के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल ऐप ‘आरंभ’ का शुभारंभ किया

(i) केन्द्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पेयजल और स्वच्छता मंत्री- श्री नरेंद्र सिंह तोमर और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की उप महानिदेशक (नीति) डेबोरा ग्रीनफील्ड ने सड़क के रख-रखाव के लिए “आरंभ” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.

(ii) इस मोबाइल फोन ऐप का लक्ष्य है कि जीआईएस आधारित मैपिंग से सड़क सूची का निर्माण, सडको की परिस्थिति सर्वेक्षण, और निर्माण लागत का अनुमान और वार्षिक सड़क रखरखाव योजनाओं की तैयारी और निगरानी तथा अन्य प्रासंगिक डेटा एकत्रित करना है.

(iii) इसके अतिरिक्त, तोमर और ग्रीनफील्ड ने ग्राउंड रोड के रखरखाव की फंडिंग के लिए एक कॉन्सेप्ट नोट और गाइडेंस नोट भी लॉन्च किया. कॉन्सेप्ट नोट, अभिनव तरीकों की रूपरेखा प्रदान करता है, जिससे सड़क रखरखाव के लिए अतिरिक्त धन जुटाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा अपनाया जायेगा.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईएलओ का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है.
  • आईएलओ के महानिदेशक गाए रायडर हैं.
2. रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करेंगे
(i) श्री रामनाथ कोविंद आज भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करेंगे. संसद के केंद्रीय हॉल में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय चीफ जस्टिस जे एस खेहर द्वारा उन्हें पद की शपथ दिलाई जाएगी.

(ii) मंच पर पूर्व-राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, उपराष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश आसीन होंगें. नए राष्ट्रपति की शपथ के बाद, 21 तोपों की सलामी से सम्मानित किया जाएगा, इसके बाद श्री कोविंद स्वीकृति भाषण देंगे. श्री कोविंद हाल ही में सत्तारूढ़ एनडीए उम्मीदवार थे, जिन्हें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी अंतर से हराया.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत की पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (2007-2012) थीं.
  • राष्ट्रपति, नई दिल्ली के रायसीना हिल में स्थित राष्ट्रपति भवन में निवास करेंगें.
3. संयुक्त राष्ट्र ने MENASA क्षेत्र के डेटा हब के रूप में दुबई का चयन किया
(i) संयुक्त राष्ट्र ने मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया (MENASA) क्षेत्र के शहरो की खानों की एकीकृत पहल और उसके डेटा को प्रबंधित करने के लिए डाटा हब के रूप में दुबई को चुना है. यह कार्य पहले से ही दुबई को क्षेत्रीय शहर डेटा हब के रूप में तैयार करने के लिए चल रहा है.

(ii) यह पद स्थानीय और क्षेत्रीय डेटा पोर्टल्स, विश्लेषिकी और रिपोर्टों के पोर्टफोलियो का हिस्सा होगा जो हितधारकों को शामिल करने और प्रगति में तेजी लाने में मदद करेगा. यह शहर दर शहर के अध्ययन के लिए एक समर्पित मंच और मेट्रोपॉलिटन है, जो राष्ट्रीय और वैश्विक संदर्भों में ‘समाधान स्थानांतरण’ के रूप में भी काम करेगा.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के प्रसिद्ध शहरो में से एक है.
  • बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित एक विशाल गगनचुंबी इमारत है.
4. मिताली राज को आईसीसी महिला विश्व कप टीम का कप्तान चुना गया
(i) भारतीय कप्तान मिताली राज को आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम की कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा चुना गया था. आईसीसी पैनल ने इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर चुई गई आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया.

(ii) मिताली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, और 30-दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान 409 रन बनाए. इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के तीन और ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर एलीसे पेरी शामिल हैं. मिताली को उसके करियर में दूसरी बार टूर्नामेंट की टीम में चुना गया है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को हराकर आईसीसी विश्व कप 2017 जीता है.
5. स्कॉटलैंड में दुनिया का पहला अस्थायी विंडफार्म स्थापित किया गया
(i) स्कॉटलैंड में दुनिया का पहला अस्थायी पवन ऊर्जा (फ्लोटिंग विंडफार्म) समुद्र में स्थापित किया गया जोकि नवीकरणीय उर्जा तकनीक के क्षेत्र में एक बेहद बड़ा कदम है.

(ii) 200 मिलियन पौंड की हाईविंड परियोजना में न केवल असाधारण तकनीक शामिल है बल्कि अग्रणी प्रौद्योगिकी का प्रयोग हुआ है, पानी के नीचे 78 मीटर लम्बी बलेस्ट का प्रयोग किया गया है और तीन मूरिंग लाइनों का उपयोग किया गया है जो कि टर्बाइनों को सीधा रखने में सहायता करता है. यह 20,000 घरों को बिजली प्रदान करेगा.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड की राजधानी है.
  • इसकी मुद्रा पाउंड स्टर्लिंग है.
6. हवाई परिवहन विकास के लिए एएआई और उत्तराखंड सरकार ने समझौता किया
(i) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के साथ हाथ मिलाया. समझौता ज्ञापन पर उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव एस. रामसास्वामी और एएआई के महाप्रबंधक अनिल गुप्ता ने हस्ताक्षर करें.

(ii) समझौता ज्ञापन का उद्देश्य उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन अवसंरचना के विकास को प्रभावित करने वाले प्रासंगिक कारकों की पहचान करना है, राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों की वाणिज्यिक क्षमता का आकलन करना और राज्य में हवाई अड्डे के संचालन के लिए तकनीकी विचारों की पहचान करना है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं.
  • कृष्ण कांत पॉल उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल हैं.
7. केंद्रीय सरकार ने यौन उत्पीड़न के लिए ‘SHe-Box’ पोर्टल की शुरुआत की
(i) महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने नई दिल्ली में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण के लिए यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक-बॉक्स (SHe-Box) नामक एक ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया.

(ii) कार्यस्थल पर महिलाओं की यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध और निवारण) अधिनियम (एसएच अधिनियम), 2013, का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए शिकायत प्रबंधन प्रणाली विकसित की गई है. वर्तमान में, यह सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों की गई है, पोर्टल का जल्दी ही निजी क्षेत्र की महिला कर्मचारियों को भी प्रदान किया जाएगा.
8. बॉक्सर सचिन सिवाच ने युवा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता
(i) विश्व युवा चैम्पियन सचिन सिवाच ने फाइनल में वेल्श मुक्केबाज जेम्स नाथन प्रोबर को 4-1 से हराकर युवा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

(ii)सिवाच, जिन्होंने पिछले साल स्वर्ण पदक जीता था, 103 मुक्केबाजों में से एकलौते है, जिन्होंने टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है, जोकि बहामा में आयोजित किया गया.  उन्होंने एसए क्यूस को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के विश्व युवा चैंपियन भारत के ध्वजवाहक भी थे.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नासाउ बहामा की राजधानी है.
  • बहामाई डॉलर बहामास की मुद्रा है.
9. एच एस प्रणय ने यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन खिताब जीता

i. एचएस प्रणय ने कॉमनवेल्थ खेलों के चैंपियन परुपल्ली कश्यप पर आल इंडियन फाइनल में एक रोमांचक जीत दर्ज कर 120,000 यूएस डॉलर के साथ यूएस ओपन ग्रां प्रिक्स गोल्ड का ख़िताब जीता. यह एनाहिम, कैलिफ़ोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया गया था.
ii. टूर्नामेंट के महिला एकल में, जापानी अया ओहरी ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराया.

10. प्रसिद्ध वैज्ञानिक यश पाल का निधन

i. वयोवृद्ध वैज्ञानिक, प्रशासक और लोकप्रिय विज्ञान कम्युनिकेटर, प्रोफेसर यश पाल का नोएडा, उत्तर प्रदेश में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. श्री पाल ने विज्ञान के क्षेत्र में ब्रह्मांडीय किरणों, उच्च ऊर्जा भौतिकी, खगोल भौतिकी और विकास के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ii. अंतरराष्ट्रीय ख्याति के वैज्ञानिक श्री पाल को 1976 में पद्म भूषण और 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया .

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …