homescontents

 GK Update 25th August 2017

By: D.K Choudhary

1. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृति- 23 अगस्त
i. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित स्वीकृति दी. कैबिनेट स्वीकृति की पूरी सूची इस प्रकार है:
ii. कैबिनेट स्वीकृति-
1. ओबीसी के भीतर उप-वर्गीकरण की जांच के लिए एक आयोग की स्थापना.
2. भारत वॅगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी के नुकसान की रोकथाम के लिए कार्यान्वयन की व्यवस्था करने के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन.
3. भारत और नेपाल के बीच मादक पदार्थों की मांग में कमी और नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों और पूर्ववर्ती रसायनों और संबंधित मामलों में अवैध तस्करी की रोकथाम और निवारण के लिए समझौता ज्ञापन किया गया.
4. कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का वैकल्पिक तंत्र (एएम) के माध्यम से एकीकरण करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन दियासार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एकीकरण के लिए अनुमोदन ढांचे की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
  • मजबूत और प्रतिस्पर्धी बैंक बनाने के सन्दर्भ में निर्णय पूरी तरह वाणिज्यिक विचारों पर आधारित होगा.
  • प्रस्ताव बैंकों के बोर्ड से शुरू होना चाहिए.
  • एकीकरण की योजना तैयार करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए बैंकों से प्राप्त प्रस्तावों को वैकल्पिक तंत्र (एएम) से पहले रखा जाना चाहिए.
  • सैद्धांतिक अनुमोदन के बाद, बैंक कानून और सेबी की आवश्यकताओं के अनुरूप कदम उठाएंगे.
  • भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से अंतिम योजना केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित की जाएगी.
2. अलीबाबा के जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति: फोर्ब्स
i. अलीबाबा ग्रुप के जैक मा कंपनी की कमाई और शेयर की कीमत में लाभ के बाद एशिया के फिर से सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेर की सूची के अनुसार जैक मा की 37.4 अरब डॉलर मूल्य  की सम्प्पति है.

ii. नवीनतम रैंकिंग में, चीन के इंटरनेट अरबपति- टेंसेंट के अध्यक्ष मा हाटेंग, दुसरे स्थान पर पहुँच गये, उनकी 36.7 अरब डॉलर की सम्प्पति है. जैक मा वर्तमान में दुनिया के 18वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति है और एशिया में नंबर 1 है. मा हाटेंग, दुनिया में 19वें नंबर के सबसे आमिर व्यक्ति है और एशिया के नंबर 2 है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अलीबाबा समूह होल्डिंग लिमिटेड एक चीनी ई-कॉमर्स कंपनी है.
  • अलीबाबा का मुख्यालय हांग्जो, चीन में स्थित है.
3. सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख प्रतिवर्ष की
i. वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुसार, केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए, सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से बड़ा कर 8 लाख प्रतिवर्ष कर दी. ओबीसी श्रेणी में, जो कि 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक कमाते हैं उन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा.
ii. मंत्रिमंडल ने ओबीसी के उप-वर्गीकरण की जांच करने के लिए एक आयोग को भी मंजूरी दे दी है. अन्य पिछड़ा वर्ग के बेहतर शिक्षित सदस्य, जो सरकारी प्रायोजित शैक्षणिक और नौकरी लाभों का लाभ नहीं उठा सकते हैं उन्हें क्रीमी लेयर कहते हैं.

उपरोत्क समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में इस सीमा को 1,00,000 से रु से बढ़ा कर 6,00,000 रुपये कर दिया था, और यह हर तीन साल में संशोधित की जाती है.
4. सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत गोपनीयता को मौलिक अधिकार घोषित किया
 
i. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि व्यक्तिगत गोपनीयता संविधान द्वारा संरक्षित एक मूल अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट के नौ-न्यायाधीश की एक बेंच, जिसके अध्यक्ष भारत के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर है, ने कहा कि गोपनीयता का अधिकार जीवन और स्वतंत्रता के अंतर्भूत है, तो इस प्रकार धारा 21 के तहत आता है, और भारतीय संविधान के भाग III में विभिन्न मौलिक स्वतंत्रता के तहत समावेश किया गया है.

ii. सभी नौ न्यायाधीश एक ही निष्कर्ष पर सहमत हुए, कि गोपनीयता का अधिकार जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्भूत है. इसके साथ अब भारत में कुल सात मौलिक अधिकार हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, और संवैधानिक उपचारों का अधिकार, भारत के 6 मौलिक अधिकार हैं.
  • दीपक मिश्रा भारत के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.
  • 26 जनवरी 1950 को भारत का सर्वोच्च न्यायालय अस्तित्व में आया.
5. कैबिनेट ने संपदा योजना को पीएमकेएसवाई के रूप में नामित किया
i. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने नई केन्द्रीय क्षेत्र योजना- संपदा(Scheme for Agro-Marine Processing and Development of Agro-Processing Clusters) का नाम बदलकर “प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई)” करने की मंज़ूरी दी है. यह 14 वें वित्त आयोग के कार्यकाल 2016-20 की अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है.
ii. नई केंद्रीय क्षेत्र योजना- संपदा को मई 2017 में समान आवंटन और अवधि के साथ मंजूरी दी गई थी. पीएमकेएसवाई का उद्देश्य कृषि को पूरक बनाना, प्रसंस्करण के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना और कृषि-अपशिष्ट को कम करना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह हैं.
6.  ट्राई ने मलेशियाई संचार एवं मल्टीमीडिया आयोग के साथ समझौता किया
i. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मलेशियाई संचार एवं मल्टीमीडिया कमीशन (एमसीएमसी) के साथ प्रसारण और दूरसंचार विनियमन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण अभ्यास संचालित करने के उद्देश्य से लैटर ऑफ़ इंटेंट (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए.

ii. यह समझौता दोनों नियामकों को आपसी सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने तथा साथ मिलकर काम करने में मदद करेगा.

उपरोत्क समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आर एस शर्मा, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
7. सुषमा स्वराज ने मुंबई में प्रथम विदेश भवन का उद्घाटन किया
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश के पहले विदेश भवन का उद्घाटन किया,  बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थापति इस भवन में एक छत के नीचे सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों को एकत्रित किया गया है.

ii. पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर, विदेश मंत्रालय के चार कार्यालय – क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), आतिथ्य संरक्षक (पीओई) कार्यालय, शाखा सचिवालय और आईसीसीआर के क्षेत्रीय कार्यालय को स्टेट-ऑफ़-आर्ट कार्यालय में एक छत के नीचे आत्मसात किया गया है.

उपरोत्क समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सुषमा स्वराज एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व वकील हैं और वर्तमान में भारत की विदेश मंत्री हैं.
8. भारत और नेपाल के बीच 8 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए
i. भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर नेपाली प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ उनकी पत्नी डॉ. अरज़ू देउबा की भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा के दूसरे दिन देशों के बीच एमओयू / समझौते पर हस्ताक्षर किए गए-
  1. भारत के आवास अनुदान घटक के उपयोग की रूपरेखा पर समझौता ज्ञापन जिसके अंतर्गत 50,000 घरो का निर्माण किया जायेगा.
  2. नेपाल में शिक्षा क्षेत्र में भारत के भूकंप के बाद पुनर्निर्माण पैकेज के अनुदान घटक को लागू करने पर समझौता ज्ञापन.
  3. नेपाल में सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में भारत के  भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण पैकेज के अनुदान घटक को लागू करने पर समझौता ज्ञापन.
  4. नेपाल में स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के भूकंप-के बाद के पुनर्निर्माण पैकेज के अनुदान घटक को लागू करने पर समझौता ज्ञापन.
  5. एडीबी के एसएईईसी रोड कनेक्टिविटी कार्यक्रम के तहत मेची ब्रिज के निर्माण के लिए मूल्य शेयरिंग, अनुसूचियां और सुरक्षा मुद्दे पर कार्यान्वयन व्यवस्था के लिए समझौता ज्ञापन.
  6. नशीली दवाओं में मादक पदार्थों की कमी की कमी और अवैध तस्करी, साइकोट्रॉपीक पदार्थ और प्रीकेसर केमिकल और संबंधित मामले पर समझौता ज्ञापन.
  7. मानकीकरण और अनुकूलता के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता.
  8. भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान और नेपाल के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन.
9. राजनाथ ने किर्गिज गणराज्य में एससीओ मीटिंग में भाग लिया
i. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशो के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक कार्गिज गणराज्य में चोपलोना अता में आयोजित की गयी. बैठक में आपातकालीन स्थितियों की रोकथाम और उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित किया गया.

ii. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जिसमें गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शामिल है. भारत कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में जून 2017 में एससीओ में शामिल हो गया था.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • किर्गिज गणराज्य की राजधानी बिश्केक है.
  • इसकी मुद्रा कीर्गीज़स्टानी सोम है.
10. माइक्रोसॉफ्ट ने रियल-टाइम ‘प्रोजेक्ट ब्रेनवेव’ लांच किया
i. सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ‘प्रोजेक्ट ब्रेनवेव’ जोकि वास्तविक समय कृत्रिम बुद्धि (एआई) के लिए डीप लर्निंग एक्सलेरेशन मंच है, को लांच किया. जो अल्ट्रा-लो-लेटेंसी की सहायता से, सिस्टम से प्राप्त अनुरोध पर तेजी से प्रक्रिया देता है.

ii. ‘प्रोजेक्ट ब्रेनवेव’ बड़े फील्ड प्रोग्रामएबल गेट एरेय (एफपीजीए) अवसंरचना का उपयोग करता है जोकि माइक्रोसॉफ्ट पिछले कुछ वर्षों में तैयार किया गया है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सत्य नाडेला संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
11. आंध्र प्रदेश, भारत QR डिजिटल भुगतान लागू करने वाला पहला राज्य
 
i. आंध्रप्रदेश’स ईस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (ईपीडीसीएल) और साउथ पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन ऑफ एपी लिमिटेड (एसपीडीसीएल) भारत की पहली सरकारी स्वामित्व वाली वितरण कंपनियां हैं, जो भारत QR के माध्यम से भुगतान स्वीकार करती है.

ii. वीजा और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच ‘विजाग-लेस -कैश-सिटी’ पहल के रूप में चल रही है, जोकि राज्य में जनता में डिजिटल भुगतान अपनाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ एक पहल हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत QR कोड दुनिया का पहला इंटरऑपरेटिव त्वरित प्रतिक्रिया कोड स्वीकृति समाधान है जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया है.
  • चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • ई एस एल नरसिमहान आंध्र प्रदेश के वर्तमान गवर्नर हैं.
12. वित्त वर्ष 2016 में दो आरआरबी ने 150 करोड़ रुपये लाभ आर्जित: आरबीआई
i. 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में से, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 2016-17 के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ दर्ज किया. यह 49 आरआरबी में से हैं, जिन्होंने 2016-17 में लाभ दर्ज किया था.

ii. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ‘भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर रिपोर्ट’ के अनुसार, 56 आरआरबी में से 45 ने 2015-16 के दौरान कोई भी संचित हानि किए बिना लाभ अर्जित किया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत का पहला आरआरबी प्रथामा बैंक मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में स्थित है.
  • सिंडिकेट बैंक द्वारा तीन ग्रामीण बैंकों – प्रथमा बैंक, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रगती ग्रामीण बैंक द्वारा प्रोत्साहित आरआरबी है.
13. सरकार ने एयर इंडिया के सीएमडी के रूप में राजीव बंसल को नियुक्त किया
i. पेट्रोलियम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव बंसल को एयर इंडिया के अंतरिम सीएमडी के रूप में नामित किया गया.

ii. बंसल 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. सरकार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मौजूदा एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को नियुक्त किया है. जोकि ए. के मित्तल के पद से इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किये गये.

14. सिंडीकेट बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में अजय विपिन नानावटी नियुक्त
i. अजय विपिन नानावती को सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिडिकेट बैंक के गैर-सरकारी निदेशक/ गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति को मंजूरी दी है.

ii. 2015 में, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पदों का विभाजन किया था. जबकि अध्यक्ष सभी पॉलिसी दिशानिर्देशों के लिए  जिम्मेदार है, और प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यकारी प्रमुख बने, बैंक के दैनिक कार्यो के लिए उत्तरदायी है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सिंडिकेट बैंक का मुख्यालय मणिपाल, कर्नाटक में स्थित है.
15. वेन रूनी ने इंग्लैंड फूटबाल टीम से सन्यास लिया
i. इंग्लैंड के तरफ से रिकॉर्ड गोल दागने वाले वेन रूनी ने आज अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तुरंत प्रभाव से सन्यास लेने की घोषणा की. वह अपने करियर की शुरुआत में एवर्टन क्लब से खेला करते थे.

ii. रूनी ने इंग्लैंड से 119 मैच में 53 गोल दागें. और यह 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के टीम के कैप्टेन रहे और 14 वर्ष तक टीम से जुड़े रहे.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • लन्दन इंग्लैंड की राजधानी है.
  • पौंड स्टर्लिंग इंग्लैंड की मुद्रा है.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …