GK Update 24th October 2017

By: D.K Choudhary

1. फिलीपींस में रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी सीतारमण

i. निर्मला सीतारमण फिलीपींस में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा के मौजूदा स्वरूप पर चर्चा होगी. सीतारमण की यह पहली विदेश यात्रा होगी.

ii.तीन दिवसीय दौरे के दौरान सीतारमण कई पूर्वी एशियाई देशों के समकक्ष से मुलाकात करेंगीं तथा एडीएमएम-प्लस (आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग) में भी हिस्सा लेंगी. इसमें दक्षिण सागर में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत के अलावा अफगानिस्तान और सीरिया के मौजूदा हालात पर भी चर्चा होगी.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • मनीला फिलीपींस की राजधानी है.
  • रोड्रिगो डुटर्टे फिलीपींस के राष्ट्रपति हैं.
2. बांग्लादेश-भारत ने गैस ऑयल समझौते पर हस्ताक्षर किए 

i. बांग्लादेश ने देश की ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए गैस ऑइल आयात करने हेतु भारतीय रिफाइनर के साथ दीर्घकालिक बिक्री और खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ii.द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए दो दिवसीय यात्रा पर हाल ही में ढाका पहुंची भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में बांग्लादेश पेट्रोलियम कार्पोरेशन (बीपीसी) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के बीच समझौता हुआ था.
इस समझौते के तहत, बीपीसी 131 किलोमीटर (79 मील) पाइपलाइन के माध्यम से बीपीसी के उत्तरी ईंधन डिपो तक प्रति वर्ष  पहले तीन वर्षों के लिए एनआरएल से 250,000 टन गैस ऑइल लेगा, जो भारत द्वारा निर्मित किया जाएगा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • शेख हसीना बांग्लादेश की वर्तमान प्रधान मंत्री हैं.
  • अब्दुल हामिद बांग्लादेश के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
3. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का शुभारंभ
i. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के सहयोग से, स्मार्ट शहरों में स्किलिंग के लिए भारत के प्रथम प्रधान मंत्री कौशल केंद्र(पीएमकेके) का उद्घाटन किया.
ii.इसे स्किल इंडिया मिशन के तहत शुरू किया गया है. मंत्रियों ने मोती बाग में एक कौशल विकास केंद्र और नई दिल्ली के धरम मार्ग में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया.
4. जयपुर और श्रीनगर हवाईअड्डे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे हैं: एसीआई-एएसक्यूँ सर्वेक्षण

i. जयपुर हवाई अड्डे को 20 से 50 लाख यात्रियों की सालाना आवाजाही वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में दुनिया में पहला और श्रीनगर को दूसरा स्थान मिला है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) ने मॉरिशस में हुए समारोह में दोनों हवाई अड्डों को यह रैंकिंग और पुरस्कार प्रदान किया.

ii.पुरस्कार प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा, जयपुर हवाई अड्डा के निदेशक जेएस बलहारा और श्रीनगर हवाई अड्डा निदेशक शरद कुमार ने ग्रहण किए.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) पुरस्कार विमानन उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान हैं.
  • पोर्ट लुइस मॉरीशस की राजधानी है.
5. राकेश अस्थाना को सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया
i. गुजरात के कैडर आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया.

ii.1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना, केंद्रीय जांच ब्यूरो में अपर निदेशक के रूप में कार्यरत थे. वे कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा पदोन्नत आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में से एक हैं.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य —
  • आलोक कुमार वर्मा सीबीआई के वर्तमान निदेशक हैं.
6. एचएसबीसी ने जयंत रिखये  को भारत के सीईओ के रूप में नियुक्त किया

i. हांगकांग और शंघाई बैंकिंग निगम (एचएसबीसी) ने भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जयंत रिखये की नियुक्ति की घोषणा की है. नियुक्ति 1 दिसंबर से विनियामक अनुमोदनों के अधीन होगी.

ii.उन्हें स्टुअर्ट मिलने के स्थान पर नियुक्त किया जाएगा. जयंत रिखये वर्तमान में इस क्षेत्र में 11 बाजारों के लिए जिम्मेदार अंतरराष्ट्रीय, एशिया प्रशांत के प्रमुख हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एचएसबीसी का मुख्यालय लंदन, ब्रिटेन में है.
  • स्टुअर्ट गुलिवर एचएसबीसी के समूह के सीईओ हैं.
7. सीबी जॉर्ज, स्विट्जरलैंड के लिए भारत के अगले राजदूत

i. सीबी जॉर्ज को स्विट्जरलैंड के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें स्मिता पुरुषोत्तम के स्थान पर नियुक्त किया जाएगा.

ii.जॉर्ज वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. श्री जॉर्ज ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के मिशन के उप प्रमुख के रूप में भी काम किया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न है.
S
8. अलका याग्निक और उदित नारायण को लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा 

i. प्लेबैक गायक अलका याग्निक और उदित नारायण तथा संगीतकार उषा खन्ना, बप्पी लहिरी , अनु मलिक को मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार के लिए चुना गया है.

ii.संगीत रचना और गायन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार, शाल, श्रीफल (नारियल) और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 2001 में लता मंगेशकर को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था.
9.  अमज्योत सिंह एनबीए में तीसरे भारतीय
i. 6-फुट-9-इंच के चंडीगढ़ के हूप्स्टर अमज्योत सिंह राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) लीग में सतनाम सिंह और पालप्रीत सिंह ब्रार के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं.

ii.अमज्योत ने इसे एनबीए की छोटी लीग- जी-लीग में हासिल किया है. भारतीय स्किपर को ओक्लाहोमा सिटी ब्लू द्वारा चुना गया था. ओकेसी ब्लू एनबीए विकास लीग ओक्लाहोमा सिटी थंडर से संबद्ध एक अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल टीम है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य —
  • एनबीए के भारत के प्रबंध निदेशक यनीक कोलाको हैं.
10. स्पोर्ट स्टार्स की फोर्ब्स रिच सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर 

i. फोर्ब्स की रिच सूची के अनुसार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया का सबसे अमीर खेल व्यक्तित्व है.

ii.रियल मैड्रिड स्ट्राइकर ने पिछले वर्ष अविश्वसनीय £ 70 मिलियन अर्जित किए थे, साथ ही एक अन्य चैंपियंस लीग पदक और सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के उद्घाटन विजेता भी रहे.
सूची में शीर्ष 5 स्पोर्ट स्टार्स हैं-
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो – फुटबॉल
2. लेब्राइन जेम्स – बास्केटबॉल
3. लियोनेल मेसी – फुटबॉल
4. रोजर फेडरर – टेनिस
5. केविन डुरंट – बास्केटबॉल
11. भारत के गगनजीत भुल्लर ने मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब जीता 
i. भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने मकाऊ ओपन गोल्‍फ चैंपियनशिप जीत ली है.  चैंपियनशिप में तीन शॉट की जीत दर्ज करते हुए उन्‍होंने अपना आठवां एशियाई टूर खिताब हासिल किया.

ii.29 वर्षीय भुल्लर (64, 65, 74, 68) को 500,000 डॉलर राशि की इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोकना मुश्किल था, उन्होंने अंतिम दिन तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 13 अंडर 271 का रहा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भुल्लर 2012 के भी मकाऊ चैंपियन हैं.
  • मकाऊ चीन का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) है.
12. एशिया कप हॉकी 2017: भारत ने अपने तीसरे महाद्वीपीय शीर्षक को जीतने के लिए मलेशिया को हराया
i. ढाका, बांग्लादेश में आयोजित 2017 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट जीतने के लिए भारत ने समापन में मलेशिया को 2-1 से हराया. यह भारत का तीसरा महाद्वीपीय खिताब है. रमनदीप सिंह ने तीसरे मिनट में गोल किया जबकि ललित उपाध्याय ने खेल के 29वें मिनट में भारत की अगुवाई की.

ii.भारत सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 4-शून्य  से हराकर फाइनल में पहुंच गया था. ललित उपाध्याय को गोल ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला जबकि आकाशदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारत ने पिछले साल 2007 में खिताब जीता था.
  • भारत अब दक्षिण कोरिया के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे सफल टीम के रूप में पाकिस्तान के साथ है.
  • कोरियाई ने इस ख़िताब को चार बार जीता है.
13. डेनमार्क ओपन सुपरसिरीज ट्रॉफी 2017 के विजेता बने किदंबी श्रीकांत

i.बैडमिंटन में, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदंबी श्रीकांत ने ओडेन्स, डेनमार्क में डेनमार्क ओपन सुपरसिरीज ट्राफी को हासिल कर लिया है.

ii.इस शीर्षक संघर्ष में, श्रीकांत ने 8 वरीयता प्राप्त, दक्षिण कोरिया के ली ह्यून-इल को सीधे गेम में 21-10, 21-5 से हराकर इस वर्ष के तीसरे सुपर सीरीज का खिताब और पांचवां स्थान हासिल किया. यह पहला मौका था जब श्रीकांत और ली दोनों एक-दूसरे के सामने थे.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • किदंबी श्रीकांत ने हाल ही में (जून 2017) ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता है.
14.आईपीपीबी ने सुरेश सेठी को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया 

i. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने श्री सुरेश सेठी को अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. श्री सेठी वोडाफोन एम-पेसा लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक थे.

ii.श्री सेठी, श्री ए.पी. सिंह के गतिशील नेतृत्व के स्थान पर पद को संभालेंगे, जो जनवरी 2017 से आईपीपीबी के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ थे.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आपका बैंक, आपके द्वार आईपीपीबी की टैगलाइन है.
  • आईपीपीबी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …