homescontents

GK Update 18th November 2017

By: D.K Chaudhary

1. मूडीज ने 14 वर्षों में पहली बार भारत की सॉवरन रेटिंग का उन्नयन किया
i. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 14 साल बाद भारत की रेटिंग सुधारी है. मूडीज ने ताजा बॉन्ड रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है और आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है.

ii.मूडीज ने 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत की सॉवरन रेटिंग को निवेश ग्रेड से एक पायदान ऊपर संशोधित किया है. मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा की वरिष्ठ असुरक्षित रेटिंग को Baa3 से Baa2 तक  कर दिया है और इसकी अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को P-3 से P-2 कर दिया है.
एक पंक्ति में समाचार-
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस– ताजा बॉन्ड रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है-आउटलुक भी सकारात्मक से स्थिर कर दिया है.
  1. मूडीज एनालिटिकल अध्यक्ष- मार्क अल्मेडिया, मुख्यालय- युएसए.
2. NEA, CTGC ने वेस्ट सेटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किये
i. नेपाल विद्युत प्राधिकरण, NEA ने 750 मेगावाट पश्चिम सेटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए एक चीनी कंपनी चाइना थ्री गॉर्ज़र्स कारपोरेशन (CTGC) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ii.नेपाल के कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिंग और चाइना थ्री गॉर्ज़र्स कॉर्पोरेशन (CTGC) के प्रतिनिधियों ने काठमांडू में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए है. परियोजना की अनुमानित लागत 1.8 अरब अमरीकी डालर होगी. CTGC के पास संयुक्त उद्यम में 75% हिस्सेदारी होगी और शेष 25% एNEAईए की रहगी.
 
एक पंक्ति में समाचार-:
नेपाल विद्युत प्राधिकरण, NEA ने 750 मेगावाट पश्चिम सेटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए एक चीनी कंपनी चाइना थ्री गॉर्ज़र्स कारपोरेशन (CTGC) के साथ एक  1.8 अरब अमरीकी डालर की अनुमानित लागत के संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
  1. नेपाल की राजधानी- काठमांडू, मुद्रा- नेपाली रुपया
  2. नेपाल के प्रधान मंत्री – शेर बहादुर देउबा, राष्ट्रपति-बिधा देवी भंडारी
3. वेंकैया नायडू ने एपी एगटेक शिखर सम्मेलन -2017 का उद्घाटन किया
i. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तटीय शहर विशाखापत्तनम में तीन दिवसीय एपी एग्टेक सम्मेलन-2017 का उद्घाटन किया. यह शिखर सम्मेलन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा बिल एंड  मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और डाहलबर्ग सलाहकारों के साथ मिलकर किया गया.

ii.तीन दिनों, शिखर सम्मेलन में राज्य में कृषि परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए नवीन विचारों, प्रौद्योगिकियों और वैश्विक सर्वोत्तम तरीकों पर चर्चा होगी.

एक पंक्ति में समाचार-
13वें उपराष्ट्रपति- एम वेंकैया नायडू– विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में-3 दिवसीय एपी एगटेक शिखर सम्मेलन 2017- उद्घाटन किया.

  1. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री- नारा चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल- ई. एस. एल. नरसिंह
4. नागालैंड, बिजली बिलों के भुगतान के लिए पीओएस लॉन्च करने वाला पहला उत्तर-पूर्व राज्य
i. नागालैण्ड इतिहास लिखते हुए बिजली बिल भुगतान के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) सुविधा को लॉन्च करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है, जहां भुगतान का तरीका अब कैशलेस होगा.

ii.कोहिमा में पीओएस सुविधा शुरू की गई थी. पीओएस सुविधा अब उपभोक्ताओं के लिए अपने बिजली के बिलों का भुगतान करने हेतु सक्षम हो जाएगी क्योंकि अब उन्हें नकद रहित लेनदेन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
एक पंक्ति में समाचार-
नागालैंड- पीओएस लॉन्च करने वाला पहला उत्तर-पूर्व राज्य बिजली बिलों के भुगतान के लिए.
  1. नागालैंड के मुख्यमंत्री-टी.आर. ज़ीलियांग, राज्यपाल- पी.बी. आचार्य.
5.  नई दिल्ली में दो दिवसीय 12वें पूर्वोत्तर व्यवसाय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया
i. दो दिवसीय “12वें पूर्वोत्‍तर व्‍यवसाय सम्‍मेलन” का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया था. सम्‍मेलन का उद्देश्‍य भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में कारोबार के अवसरों को विकसित करना है. अवसंरचना और सार्वजनिक निजी साझेदारी के साथ सम्‍पर्क, कौशल विकास, वित्‍तीय समावेश, सेवा क्षेत्र विकास विशेषकर पर्यावरण और आतिथ्‍य सत्‍कार क्षेत्र तथा खाद्य प्रसंस्‍क्‍रण मुख्य क्षेत्र है.

ii.इस सम्‍मेलन का आयोजन इंडियन चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा किया जा रहा है और मणिपुर स्‍टेट पार्टनर है.
  1. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-जितेंद्र सिंह.
6. मूडीज ने एनटीपीसी, एनएचपीसी, एनएचएआई और जीएआईएल का Baa2 तक उन्नयन किया 
i. भारत की रेटिंग को Baa3 सकारात्मक से Baa2 स्थिर तक बढ़ाने के बाद मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की सॉवरन रेटिंग्स के अनुरूप सरकार से संबंधित जारीकर्ताओं एनटीपीसी, एनएचपीसी, एनएचएआई और जीएआईएल के बुनियादी ढांचे को Baa2 तक कर दी है.

ii.इन चार कंपनियों की रेटिंग के उन्नयन के बाद सॉवरन रेटिंग को Baa3 से Baa2 तक बढ़ाया.
  1. मूडीज एनालिटिक्स के अध्यक्ष- मार्क अल्मेडा, मुख्यालय- यूएसए.
7. अर्जेंटीना में आयोजित बाल श्रम के निरंतर उन्मूलन पर चौथा वैश्विक सम्मेलन
i. 1997 से, दुनिया भर के देशों ने नीतियों और अच्छे अभ्यासों पर ज्ञान साझा किया, तथा ओस्लो (1997), द हेग (2010) और ब्रासीलिया (2013) में आयोजित वैश्विक सम्मेलनों की एक श्रृंखला में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है.

ii.बाल श्रम के निरंतर उन्मूलन पर चौथे वैश्विक सम्मेलन का आयोजन अर्जेंटीना सरकार द्वारा ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
  1. अर्जेंटीना की राजधानी – ब्यूनस आयर्स, मुद्रा- अर्जेंटीना पेसो.
8. झारखंड में राष्ट्रपति ने 3,455 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू की
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के 17वें स्थापना दिवस पर झारखंड में 3,455 करोड़ रुपये के कुल व्यय की विविध योजनाओं को लॉन्च किया है.

ii.राष्ट्रपति की 636 करोड़ रूपये की ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत राज्य में 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को लाभ प्राप्त होगा. राष्ट्रपति ने राज्य में ‘108 एम्बुलेंस’ सेवाओं को शुरू करने के लिए 290 करोड़ रूपये का व्यय तय किया.
कोविंद ने आदिवासी और दलित परिवारों की मदद हेतु चार वर्षों में उनकी आय को दोगुना करने के लिए जौहर (Jharkhand’s Opportunities for Harnessing Rural Development) योजनाओं हेतु 1500 करोड़ रूपए का व्यय किया.
 
एक पंक्ति में समाचार-
भारत के 14 वें राष्ट्रपति- रामनाथ कोविंद-  शुभारंभ किया- झारखंड में 3,455 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू की- राज्य के 17वें स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर
  1. स्थापना-15 नवंबर 2000 को, मुख्यमंत्री-रघुबर दास, राज्यपाल– द्रौपदी मुर्मू.
  2. झारखंड का निर्माण बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर हुआ था जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ा था.
9. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को बीआईएस के सलाहकार बोर्ड के रूप में नियुक्त किया गया  
i. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) को फाइनेंसियल स्टेबिलिटी इंस्टिट्यूट एडवाइजरी बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया. बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट एक वैश्विक वित्तीय संगठन है जो पूरे विश्व के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के स्वामित्व में है.

ii.बीआईएस का फाइनेंसियल स्टेबिलिटी इंस्टिट्यूट (एफएसआई) अपनी वित्तीय प्रणालियों को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में वित्तीय क्षेत्र के अधिकारियों की मदद करता है.
एक पंक्ति में समाचार-
भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर- उर्जित पटेल- बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) को फाइनेंसियल स्टेबिलिटी इंस्टिट्यूट एडवाइजरी बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया.
  1. एफएसआई को संयुक्त रूप से 1998 में बीआईएस और बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल कमेटी द्वारा बनाया गया था.
  2. FSIAB- Financial Stability Institute Advisory Board.
  3. BIS- Bank of International Settlement.
10. इंडोनेशिया की केविन लिलियाना ने जीता मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज  
i. टोक्यो में इंडोनेशिया की केविन लिलियाना को मिस इंटरनेशनल 2017 का वर्ज़ोसा द्वारा ताज पहनाया गया, दुनिया भर से 68 उम्मीदवारों को हराया.

ii.अन्य पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं-
  1. प्रथम रनर-अप: चनेएल विलहेल्मिना मारिया (कुराकाओ),
  2. मिस नेशनल कॉस्टयूम: नात्सुकी त्सुत्सुई (जापान),
  3. मिस इंटरनेशनल एशिया: नाम सेंग वू (कोरिया).
  1. इंडोनेशिया की राजधानी- जकार्ता, मुद्रा- इंडोनेशियन रुपिया.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …