By: D.K Chaudhary
1. इजरायल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने भू-राजनीतिक सम्मेलन रायसीना वार्ता के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया
i. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नई दिल्ली में भू-राजनीतिक सम्मेलन ‘रायसीना संवाद के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी तीन दिन के कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भाग लिया.
ii. रायसीना वार्ता का इस वर्ष का विषय ‘Managing Disruptive Transitions – Ideas, Institutions and Idioms.’ है. यह पहली बार है जब किसी विदेशी राज्य के प्रमुख ने इस वार्ता में भाग लिया है. तीन दिवसीय सम्मेलन में कई चुनौतियों और कई रणनीतिक मुद्दों पर मंथन होगा जिसमें साइबर सुरक्षा भी शामिल है.
- इजरायल की राजधानी – जेरूसलम
- इजरायल की मुद्रा- इज़राइली नई शेकेल
2. बीबीआईएन समझौता: भारत, बांग्लादेश, नेपाल ने वाहन परिचालनगत प्रक्रियाओं पर सहमति जताई
i. बांग्लादेश, भारत और नेपाल ने बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते के तहत उप-क्षेत्र में यात्री वाहनों की आवाजाही की संचालन प्रक्रिया को मंजूरी दी है.
ii. क्षेत्र में यात्री और कार्गो यातायात की निर्बाध आवाजाही के लिए जून 2015 में थिंपू, भूटान में बीबीआईएन देशों के परिवहन मंत्रियों द्वारा बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते (एमवीए) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
- नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं.
3. नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड ( (सीएबीई) की 65वीं बैठक
i. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (सीएबीई) की 65वीं बैठक आयोजित की गई.बैठक की कार्यसूची स्कूल शिक्षा और साक्षरता से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित थी.
ii. बैठक में जिलों के अनुसार राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया था.20 राज्यों के शिक्षा मंत्रियों, 28 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया.
4. पंजाब ने आईओसी के साथ बायो गैस, जैव-सीएनजी संयंत्रों की स्थापना हेतु समझौता किया
i. पंजाब सरकार ने राज्य में बायो गैस और जैव-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता राज्य के ठोस प्रयासों का हिस्सा है जो धान के पुआल जलाने के लिए स्थायी समाधान खोजने का प्रयास करता है, जो कि एक प्रमुख पर्यावरणीय चिंता के रूप में उभरी है.
ii. आईओसी के साथ समझौता ज्ञापन पर पंजाब ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्रियल प्रमोशन (पीबीआईपी) और पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए.
- वी.पी. सिंह बदन्नोर पंजाब के वर्तमान राज्यपाल हैं.
5. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने सक्षम 2018 अभियान लॉन्च किया
i. सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की वार्षिक प्रमुख गतिविधि है.
ii.इसमें राज्य सरकारों जैसे अन्य हितधारकों के साथ तेल और गैस संबंधी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सक्रिय सहयोग करते हैं. इसके तहत जनाधारित गतिविधियों के जरिये ईंधन संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. एक माह-लंबें अभियान का उद्देश्य नागरिकों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और प्रभावी उपयोग से अवगत कराने के प्रयासों को तेज़ करना है.
ii.इसमें राज्य सरकारों जैसे अन्य हितधारकों के साथ तेल और गैस संबंधी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सक्रिय सहयोग करते हैं. इसके तहत जनाधारित गतिविधियों के जरिये ईंधन संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. एक माह-लंबें अभियान का उद्देश्य नागरिकों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और प्रभावी उपयोग से अवगत कराने के प्रयासों को तेज़ करना है.
- धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के वर्तमान मंत्री हैं.