By: D.K Choudhary
1. केन्द्रीय मंत्री ने सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना का शुभारंभ किया
i. संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सम्पूर्ण बीमा ग्राम(एसबीजी) योजना की शुरूआत की तथा डाक जीवन बीमा योजना का विस्तार भी किया.
iii.सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना में देश के प्रत्येक जिले में कम से कम सौ परिवारों वाले एक गांव का चयन किया जाएगा. चयनित गांव के प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को ग्रामीण डाक बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. चिन्हित परिवारों को बीमा सुविधा देना इस योजना का लक्ष्य है.
ii. इस योजना के तहत डाक जीवन बीमा (पीएलआई) के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की योजना के अंतर्गत अब पीएलआई के लाभ केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं होंगे बल्कि यह डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टटेड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंक कर्मियों जैसे पेशेवरों के लिए भी उपलब्ध होंगे.
iii.सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना में देश के प्रत्येक जिले में कम से कम सौ परिवारों वाले एक गांव का चयन किया जाएगा. चयनित गांव के प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को ग्रामीण डाक बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. चिन्हित परिवारों को बीमा सुविधा देना इस योजना का लक्ष्य है.
ii. इस योजना के तहत डाक जीवन बीमा (पीएलआई) के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की योजना के अंतर्गत अब पीएलआई के लाभ केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं होंगे बल्कि यह डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टटेड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंक कर्मियों जैसे पेशेवरों के लिए भी उपलब्ध होंगे.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- 1884 में शुरू किया गया डाक जीवन बीमा (पीएलआई) सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों के लाभ के लिए सबसे पुरानी बीमा योजनाओं में से एक है.
2. स्मृति ईरानी ने किया विश्व के सबसे बड़े बी2बी उपहार एवं हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन
i. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आज दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में विश्व के सबसे बड़े बी2बी के 44वें भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेले का उद्घाटन किया. इस उपहार मेले में 100 से अधिक देशों के खरीदार घर, फैशन और परिधान से जुडे उत्पाद खरीद सकेंगे.
ii. यह अत्याधुनिक भारत एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में 4 दिन तक चलने वाला मेला है. यह पहल विदेशी बाजारों में, भारतीय बाजारों की भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल की है, जिसमें उद्योगों की सहायता के लिए विधिक और प्रक्रियागत समर्थन शामिल है.
3. फ्रांस की एड्रे एजोले बनेंगी यूनेस्को की अगली प्रमुख
i. यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री एड्रे एजोले को संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक शाखा का अगला प्रमुख चुना है.
ii. एजोले बुल्गारिया की महानिदेशक इरिना बोकोवा का स्थान लेंगी. इरिना आठ वर्षों तक यूनेस्को की महानिदेशक रहीं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- UNESCO का पूर्ण रूप United Nations Educational Scientific and Cultural Organization है.
- इरीना बोकोवा यूनेस्को की वर्तमान महानिदेशक हैं.
4. आईआईटी मद्रास में विश्व के सबसे बड़े ज्वलन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन
i. दुनिया के सबसे बड़े ज्वलन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन तमिलनाडु में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-एम) में हुआ. नेशनल सेंटर फॉर कमबसन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (एनसीसीआरडी) का उद्घाटन नीति आयोग के सदस्य वीके सरस्ववत ने किया था.
ii. केंद्र की स्थापना से भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा और ‘वैकल्पिक ऊर्जा और पर्यावरणीय संरक्षण‘ में अनुसंधान के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा जिससे कि थर्मोकेमिकल ऊर्जा रूपांतरण के साधन के रूप में दहन के प्रभावी उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- आईआईटी-एम की स्थापना 1959 में हुई थी.
- पवन कुमार गोयंका आईआईटी-एम के अध्यक्ष हैं.
5. उड़ीसा सरकार विभाग ने एसबीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i. उड़ीसा सरकार के कोषागारों और निरीक्षण निदेशालय तथा भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई ई-पे के एकीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर साइबर ट्रेजरी के साथ समझौता किया है. राज्य सरकार द्वारा डिजिटल बैंकिंग मंच द्वारा नागरिकों से राजस्व संग्रहण की सुविधा के लिए यह समझौता ज्ञापन एक महत्वपूर्ण पहल है.
ii. एसबीआई ई-पे बैंक का भुगतान एग्रीगेटर सर्विस विंग है जो एसबीआई के भुगतान गेटवे का उपयोग करके किसी भी सार्वजनिक / निजी क्षेत्र के बैंकों के ग्राहकों द्वारा सरकारी देनदारी की ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा.
ii. एसबीआई ई-पे बैंक का भुगतान एग्रीगेटर सर्विस विंग है जो एसबीआई के भुगतान गेटवे का उपयोग करके किसी भी सार्वजनिक / निजी क्षेत्र के बैंकों के ग्राहकों द्वारा सरकारी देनदारी की ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- एसबीआई का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
- यह 1 जुलाई 1955 को स्थापित किया गया था.
- रजनीश कुमार एसबीआई के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
6. भारत के पहले ओएमसी, एचपीसीएल ने म्यांमार में ल्यूब्रिकेंट लॉन्च किया
i. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) म्यांमार के ल्यूब्रिकेंट बाजार में अपनी उपस्थिति को चिह्नित करने तथा ब्रांड को अधिक दृश्यता और जागरूकता प्रदान करने वाली भारत की पहली तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) बन गई है.
ii.घरेलू बाजार में नंबर एक स्थान हासिल करने के बाद, एचपी ल्यूब्रिकेंट ने म्यांमार में प्रवेश करके खुद को विदेशी तट में साबित करने की मांग की.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- श्री एम के सुराना एचपीसीएल के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
7. रुकैया रंगवाला की मोबिक्विक पेमेंट गेटवे के प्रमुख के रूप में नियुक्ति
i. मोबाइल वॉलेट प्रमुख और भुगतान गेटवे प्रदाता, मोबिक्विक ने इकाई की वृद्धि को चलाने के लिए ‘मोबिक्विक पेमेंट गेटवे’ के बिजनेस प्रमुख के रूप में रुकैया रंगवाला की नियुक्ति की घोषणा की.
ii. कंपनी ने हाल ही में अपने भुगतान गेटवे को पुन: लॉन्च किया था और 2017-18 के अंत तक मंच पर प्रोसेस किए गए 5 अरब डॉलर के लेनदेन का लक्ष्य रखा है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- बिपीन प्रीत सिंह मोबिक्विक के संस्थापक सीईओ और निदेशक हैं.
8. भारत-श्रीलंका जेटीई ‘मित्र शक्ति 2017’ का शुभारंभ
i. पांचवें भारत-श्रीलंका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास (जेटेई) मित्र शक्ति 2017, औंध सेना स्टेशन, पुणे में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह से शुरू हुआ. यह अभ्यास 14 दिन लंबा है.
ii. यह अभ्यास आतंकवाद का सामना करने पर आधारित है और दोनों देशों की एक इन्फैन्ट्री कंपनी इस में भाग ले रही है. उद्घाटन समारोह एक पवित्र परेड से शुरू हुआ, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों द्वारा कौशल प्रदर्शन किए गए.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के 27वें सेना के प्रमुख हैं.
- निर्मला सीतारमण भारत के मौजूदा रक्षा मंत्री हैं.
9. यूनेस्को से बाहर हुआ अमेरिका, इजरायल
i. अमेरिका और इजरायल ने ऐलान किया कि वह संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से अलग हो जाएगा. अमेरिका ने यूनेस्को पर इजरायल विरोधी रुख रखने का आरोप लगाया है. इससे फंड की कमी से जूझ रहे यूनेस्को की परेशानियां और बढ़ सकती हैं.
ii. यूनेस्को सीरिया में पाल्मीरा के प्राचीन शहर और ग्रांड कैनियन नेशनल पार्क जैसे विश्व विरासत स्थलों के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- इरीना बोकोवा यूनेस्को के वर्तमान महानिदेशक हैं.
10. मातृभूमि साहित्य पुरस्कार के लिए एम के सानू का चयन
i. मलयालम साहित्य में उनके समृद्ध योगदान की मान्यता के लिए प्रसिद्ध आलोचक, जीवनी लेखक और व्याख्याता एम के सानू को मातृभूमि साहित्य पुरस्कार 2016 के लिए में चुना गया है.
ii. पुरस्कार में 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिमा शामिल हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- 89 वर्षीय सानू को केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार, वायलर पुरस्कार, पद्मप्रभ पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त हैं.
11. एस्थर स्टौब्ली, यू-17 विश्व कप में प्रथम महिला रेफरी
i. स्विट्जरलैंड की एस्थर स्टौबली फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में मैच की आधिकारिक अर्हता प्राप्त करने वाली पहली महिला रेफरी बन गई है. वह अंतिम राउंड समूह ई मैच में जापान और न्यू कैलेडोनिया के बीच हुए मैच में रेफरी थी.
ii. यह महिला फुटबॉल का विकास करने हेतु फिफा के उद्देश्य के अनुरूप है. 38 वर्षीय एस्थर स्टौब्ली भारत के टूर्नामेंट में आमंत्रित सात महिला प्रतिनिधिों में से एक है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- फीफा अंडर -17 विश्व कप का अंतिम मैच कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा.
12. जैक्सन सिंह ने भारत का पहला विश्व कप गोल किया
i. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में खेल रहे जैक्सन सिंह थौनाओजाम ने सोमवार को कोलंबिया के खिलाफ गोल दागकर अपने नाम रिकॉर्ड कर लिया है. जैक्सन किसी भी स्तर के फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ii. जिस समय के लिए पूरा देश साँसे रोक कर प्रतीक्षा कर रहा था, वह समय मैच की 82वीं मिनट में आया जब जैक्सन सिंह ने गोल दागकर 1-1 से बराबरी कर ली और 48000 लोगों की भीड़ आनन्द से भड़क उठी.
13. इतिहासकार सतीश चंद्र का निधन
i. वयोवृद्ध और भारत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार सतीश चंद्र का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. सतीश के महत्वपूर्ण कार्यों में मुगल साम्राज्य और उसका पतन शामिल हैं. वे एनसीईआरटी की प्रमुख इतिहास पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ मेडीवल इंडिया’ के लेखक भी थे.
ii. चंद्र ने जेएनयू सेंटर ऑफ़ हिस्टोरिकल स्टडीज की स्थापना की है. वे 1970 के दशक के दौरान भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.