By: D.K Chaudhary
1. नई दिल्ली में आयोजित कृषि और वानिकी पर चौथी आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक
i. आसियान देशों के कृषि मंत्रियों ने नई दिल्ली में चौथी बैठक आयोजित की. चर्चा का विषय भोजन और कृषि भविष्य के विकास पर आधारित था.
ii.इस अवसर पर, केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र और आसियान देशों द्वारा निर्धारित एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही साथ कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
2. अवैध प्रवासियों पर भारत ने किया ब्रिटेन के साथ समझौता
i. भारत ने यूनाइटेड किंगडम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे विदेशों में अधिकारियों द्वारा उनकी पहचान के एक माह के भीतर अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी को सक्षम किया जा सके.
ii. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पुष्टि की है कि इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे तथा ब्रिटेन के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी यात्रा के दौरान ब्रिटेन राज्य मंत्री कैरोलिन नोक्स ने हस्ताक्षर किए थे.
- यूके प्रधानमंत्री- थेरेसा मे, राजधानी –लंदन.
3. ‘IRON FIST’ – अमेरिका, जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास का आरंभ
i.अमेरिकी और जापानी सेना ने ‘IRON FIST’ नामक संयुक्त अभ्यास आरम्भ किया है. 13वें वार्षिक ‘IRON FIST’ का अभ्यास अमेरिका के पश्चिमी राज्य कैलिफोर्निया में शुरू हुआ.
ii. 500 से अधिक अमेरिकी मरीन और नाविक जापानी सहयोगी दल के लगभग 350 सदस्यों के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि अग्निशमन अभियान और जलस्थलचर हमलों में प्रशिक्षण दिया जा सके.
4. अनिल खन्ना होंगे आईओए वित्त आयोग के प्रमुख
i. वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आईओए ने इसके साथ ही चार सदस्यीय सलाहकार समिति भी गठित की है. सलाहकार समिति में तरलोचन सिंह, जीएस रंधावा, एस रघुनाथन और बीएस लांगे शामिल हैं.
ii. आईओए ने चिकित्सा आयोग और खेल तकनीकी समिति का भी गठन किया है तथा आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों के पदाधिकारियों को समिति में नामित किया.