By: D.K Choudhary
1.विश्व जनसंख्या दिवस: 11 जुलाई
- विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में बढती हुई जनसँख्या के मुद्दों पर लोगो को जागरूक करना है.
- इस वर्ष का विषय ‘Family Planning- Empowering People, Developing Nations’ है. इस दिन को पहली बार 11 जुलाई, 1990 को 90 से भी अधिक देशों में मनाया गया था.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग-कौंसिल द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस की स्थापना की गई थी.
- एंटोनियो जीटरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.
2.खल्टमा बटालगा मंगोलियाई राष्ट्रपति के रूप में चुने गए
मंगोलियाई व्यवसायी और मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ खल्टमा बटालगा ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो कि डूबती हुई अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और अपने विशाल पड़ोसियों रूस और चीन जैसे देशो के साथ संबंध सुधार करने के वायदे के साथ सत्ता में आये है .
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- उलानबाटार मंगोलिया की राजधानी है.
- मंगोलिया की मुद्रा मंगोलियाई तुगरिक है.
3.शहरी विकास और आवास मंत्रालय का नया नाम MOHUA रखा गया
सरकार ने शहरी विकास और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों का विलय किया. अब यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए)(MoHUA) के रूप में जाना जाएगा. यह तीसरी बार है जब मंत्रालय का विलय किया गया है.
वेंकैया नायडू शहरी विकास मंत्रालय, और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन के प्रमुख हैं.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- श्रम और आवास मंत्रालय को सितंबर 1985 में शहरी विकास मंत्रालय में बदल दिया गया था.
4.खाद्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार नवंबर 2017 में वैश्विक खाद्य मेला आयोजित करेगी
- भारत सरकार इस वर्ष नवंबर में एक वैश्विक खाद्य मेला आयोजित करेगी ताकि भारतीय किसानों और निर्माताओं को उनके उत्पादों का प्रदर्शन करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझीदारी तलाशने के लिए मंच उपलब्ध कराया जा सके.
- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा 3-5 नवंबर को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2017’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमे उद्योग संगठन सीआईआई एक इवेंट पार्टनर होगा
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं.
5.वित्त मंत्रालय ने सौवरीन गोल्ड बॉन्ड योजना की दूसरी श्रृंखला शुरू की
- हाल ही में सरकार द्वारा सौवरीन गोल्ड बॉन्ड योजना की दूसरी श्रृंखला शुरू की गयी. इस बार, निवेशकों को 2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्रदान करेगा. यह बांड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में उपलब्ध होंगे.
- वित्त मंत्रालय ने 6 जुलाई से 14 जुलाई, 2017 तक के लिए सोने के बांड के आवेदन की घोषणा की है. ये बॉन्ड 28 जुलाई को योग्य आवेदकों को जारी किए जाएंगे. निवेशकों को निवेश के नाममात्र मूल्य पर अर्ध-वार्षिक देय ब्याज मिलेगा.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- श्री अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.
6.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ‘आयकर सेतु’ की शुरूआत की
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने करदाताओं के साथ सीधे संवाद करने और उपयोगी कर सेवाओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से आयकर विभाग के लिए एक ई-पहल ‘आयकर सेतु’ शुरू किया है.
- मोबाइल पर इसका प्रयोग बढ़ाने के लिए, एक मोबाइल रेस्पोंसिबल एंड्रॉइड वर्जन, डेस्कटॉप वर्जन के साथ शुरू किया गया है
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- भारत के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जीएसटी परिषद के प्रमुख हैं.
7.मदर टेरेसा की ब्लू-बॉर्डेड साड़ी को बौद्धिक संपदा घोषित किया गया
- मदर टेरेसा की प्रसिद्ध नीले रंग की साड़ी, जिसे वेटिकन द्वारा कलकत्ता के सेंट टेरेसा के रूप में कैन्यनाइज किया गया है, को मिशनरी ऑफ़ चैरिटी की एक बौद्धिक संपदा के रूप में मान्यता प्रदान की गयी.
- इसे सख्त कानूनी कार्यवाही की एक श्रृंखला के बाद, इसे प्रदान किया गया. ऐसा पहली बार है कि किसी यूनिफार्म को बौद्धिक संपदा घोषित किया गया है.
8.स्वास्थ्य मंत्रालय ने, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समझौता किया
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और कोलकाता में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए अपने समर्थन को औपचारिक रूप दिया.
- कोलकाता में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा. यह पहल राज्य और आसपास के क्षेत्र में रक्त संचार सेवाओं को मजबूत करने में सहायता करेगा
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- श्री केशरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं.
- श्रीमती ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं.
9.भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रवि शास्त्री का चयन
- रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम के नए प्रमुख कोच के रूप में चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड की नियुक्ति की पुष्टि की थी.
- शास्त्री 26 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी तीन टेस्ट सीरीज से कार्यरत होंगे.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य –
- बीसीसीआई के अध्यक्ष विनोद राय हैं.
- रवि शास्त्री ने अनिल कुंबले को एक प्रमुख कोच के रूप में प्रतिस्थापित किया.
10.पी वी सिंधु को ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को ‘मारुति सुजुकी स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर’ चैरिटी गला पुरस्कारों के दौरान ‘द स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- सिंधु के कोच पी गोपीचंद को ‘कोच ऑफ दी इयर’ का पुरस्कार मिला जबकि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को लिविंग लेजेंड ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- दीपा मलिक को इनस्पीरेशनल एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया.
- गौरव गिल को एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया.
11.लेस्ली थेंग, विस्तारा के नए सीईओ का पद संभालेंगें
- टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड बोर्ड, जो पूर्ण-सेवा वाली विस्तारा एयरलाइंस का स्वामित्व और संचालन करती है, ने पूर्व सिल्क एयर प्रमुख लेस्ली थेंग को विस्तारा के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया है, जो अक्टूबर 2017 से अपना कार्यभार संभालेंगें.
- सिंगापुर स्थित क्षेत्रीय हवाई वाहक सिल्कएयर सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- लेस्ली थेंग को विस्तारा के मौजूदा सीईओ फी टेक येह के स्थान पर पद ग्रहण करेंगें.
- विस्तारा, टाटा सन्स और सिंगापुर एयरलाइंस का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसका 9 जनवरी 2015 को परिचालन शुरू किया गया.