By: D.K Chaudhary
1. चौथा भारत-यूरोप 29 बिज़नस फोरम नयी दिल्ली में संपन्न
i. चौथी भारत-यूरोप 29 बिजनेस फोरम (IE29BF) नई दिल्ली में हुआ था.
ii. IE29BF 2018 का विषय था: ‘Synergising Economic Vision for Expanded Relations’. IE29BF 2018 के लिए, चेक गणराज्य ‘केन्द्रित देश’ था. फोरम में अठारह अन्य यूरोपियन देशों ने भाग लिया.
- फोरम की स्थापना पहले बार 2014 में विदेश मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स एंड कॉमर्स (फिक्की) द्वारा की गयी गयी थी.
- इसका उद्देश्य भारत और मध्य यूरोप क्षेत्र के 29 देशों के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक संस्थागत मंच प्रदान करना है.
2. 70 वर्ष के भारत-रूस संबंधों के लिए नई दिल्ली में ‘विजन फॉर फ्यूचर’ कार्यक्रम
i. भारत-रूस संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के लिए नई दिल्ली में ‘विजन फॉर फ्यूचर’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समारोह ने युवाओं को दोनों देशों के बीच सहयोग के गतिशील अवसरों को उजागर करने की मांग करता है.
ii.विदेश मंत्रालय (यूरेशिया डिवीजन) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडो-रशियन यूथ क्लब द्वारा प्रवासी भारतीय केंद्र में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- रूस राजधानी– मोस्को, मुद्रा- रूसी रूबल, राष्ट्रपति- व्लादिमीर पुतिन
3. ईटानगर ने मनायी लॉसर महोत्सव की रजत जयंती
i. ईटानगर के बौद्ध समुदाय ने अरुणाचल प्रदेश में लॉसार महोत्सव की रजत जयंती मनाई. इटानगर बौद्ध सांस्कृतिक सोसाइटी (IBCS) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय त्योहार को बहुत उत्साह और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाता है.
ii.बौद्ध समुदाय के लिए, इस त्योहार को उनके बौद्ध कैलेंडर के अनुसार ‘नया साल’ कहा जाता है.
- अरुणाचल प्रदेश राजधानी-ईटानगर, मुख्यमंत्री- पेमा खंडू, गवर्नर-ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा
4. महिला उद्यमियों के लिए शुरू हुआ उद्यम सखी पोर्टल
i. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने भारत में महिला उद्यमियों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया: www.udyamsakhi.org.
ii.नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में एमएसएमई के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने इस पोर्टल का अनावरण किया था. यह पोर्टल एक नेटवर्क है जो उद्यमिता और कम लागत वाले उत्पादों और सेवाओं के लिए व्यावसायिक मॉडल बनाने के लिए बढ़ावा देता है ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया और उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
5. नीति आयोग ने किया महिला उद्यमिता मंच का शुभारंभ
i. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, नीति आयोग ने महिला उद्यमिता मंच (WEP) का शुभारंभ किया है. इस पहल का उद्देश्य भारत भर में महिलाओं के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है ताकि वे अपने उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकें, उनके व्यवसायों के लिए बड़े पैमाने पर अभिनव पहल और टिकाऊ योजना, दीर्घकालिक रणनीतियों का सामना कर सकें.
ii.सीईओ, नीति आयोग, अमिताभ कांत ने नीति आयोग परिसर,नई दिल्ली में वैप मंच की शुरुआत की. वैप का विषय गीत ‘नारी शक्ति’ था जिसे श्री कैलाश खेर द्वारा बनाना गया है,इस अवसर पर जारी किया गया.
- नीति- National Institution for Transforming India.
- नीति आयोग वाईस-चेयरमैन- राजीव कुमार, सीईओ- अमिताभ कान्त