homescontents

GK Update 07th December 2017

By: D.K Chaudhary

1. आरबीआई द्वारा जारी किया गया पांचवा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 
i. पनी बैठक में वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) ने तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो रेट 6.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया.

ii.नतीजतन, एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो रेट (आरआरआर) 5.75 फीसदी है, और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) की दर और बैंक दर 6.25 फीसदी है. 2017-18 की वास्तविक सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) वृद्धि को अगस्त 2017 के 7.3 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया गया है.
  • डॉ. उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर हैं.
  • मुंबई में आरबीआई मुख्यालय.
  • एमपीसी की अगली बैठक फरवरी 6 और 7, 2018 को तय की गई है.
2. उपराष्ट्रपति ने 12वें वार्षिक सम्मलेन का उद्घाटन किया
 
i. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय सूचना आयोग के 12वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया.

ii.उपराष्ट्रपति ने सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बनाए रखने पर जोर दिया. प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के अनुसार, आयोग ने आयोग में सभी रिक्त पदों को भर दिया है. उन्होंने इस मामले में लापरवाही के लिए पिछली सरकार पर आरोप लगाया था.
  • एम वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति हैं.
  • डॉ जितेंद्र सिंह: उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री
3. गुवाहाटी में शुरू हुआ छठा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट
i. छठा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट-2017 असम के गुवाहाटी में शुरू हो गया है. केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय पूर्वोत्तर राज्यों के साथ मिलकर 5 से 7 दिसंबर तक गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम) का आयोजन करेगा.

ii.असम के राज्यपाल श्री जगदीश मुखी ने छठे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम)-2017 का उद्घाटन किया. पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को प्रोत्साहन देने पर विचार-विमर्श के साथ-साथ “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” के उद्देश्यों के तहत आसियान देशों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों का संपर्क अधिक बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
  • असम के मुख्यमंत्री– सरबानंद सोनोवाल, राज्यपाल– जगदीश मुखी.
  • असम की राजधानी – दिसपुर
4. 10वां जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
i. 10वें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ) फिल्म प्रेमियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को पेश करने के लिए तैयार है. महोत्सव सिनेमाघरों और फिल्म निर्माताओं दोनों का महान पसंदीदा बन गया है. महोत्सव के लिए चुनी गई फिल्मों की दूसरी और अंतिम सूची जारी की गई जिसमें 13 देशों की कुल 48 फिल्में शामिल हैं.

ii. फीचर फिल्मों की सूची-
  1. भारत / हिंदी से हरीश व्यास द्वारा निर्देशित अंग्रेजी में कहते हैं
  2. भारत / कश्मीरी और उर्दू से डेनिश रेन्जू द्वारा निर्देशित हाफ विडो
  3. भारत / बंगाली से अरनब मिद्या द्वारा निर्देशित अन्दरकहिनी (Self-Exile)
  4. भारत / अंग्रेजी से वेदांती दाणी द्वारा निर्देशित इंकब्लॉट
  5. भारत / हिंदी से प्रभाकर झा द्वारा निर्देशित पीओवी-पॉइंट ऑफ़ व्यू
  6. पनामा / स्पैनिश से आर्टुरो मोंटेनेग्रो द्वारा निर्देशित डोनेयर वाई एस्पेंडर (ग्रेस एंड स्प्लेंडर)
पिछले महोत्सव में- JIFF 2017-134 फिल्मों को स्क्रीन पर दर्शाया गया था. स्क्रीनिंग के लिए फिल्मों को भारत, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और बांग्लादेश से चयनकर्ताओं की 51 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय समिति द्वारा चुना गया था.
  • जेआईएफएफ देश में पहला फिल्म महोत्सव है जिसने डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का भी चयन किया है.
  • जयपुर – पिंक सिटी ऑफ इंडिया.
5. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन अब एक वैधानिक इकाई 
i.नवंबर 2017 में गिन्नी के 15वें देश के रूप में अनुमोदन के साथ अपने फ्रेमवर्क समझौते के संदर्भ में, अंतर्राष्ट्रीय सौर एलायंस (आईएसए) अब एक संधि आधारित अंतर्राष्ट्रीय अंतरसरकारी संगठन बन गया है. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन भारत की वैश्विक पहल है. इसका उद्देश्य सदस्य देशों में सौर ऊर्जा परिनियोजन बढ़ाना है.

ii.पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन सीओपी-21 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने नवंबर 2015 को संयुक्त रुप से इसकी शुरुआत की थी. अभी तक, 46 देशों ने हस्ताक्षर किए तथा 19 देशों ने आईएसए की रूपरेखा के समझौते की पुष्टि की. जनवरी 2016 से आईएसए अंतरिम सचिवालय एक वास्तविक संगठन के रूप में कार्यरत हो गया है.
एक पंक्ति में समाचार-
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)- अब एक संधि-आधारित अंतर्राष्ट्रीय अंतरसरकारी संगठन बन गया है-इसका उद्देश्य सदस्य देशों में सौर ऊर्जा परिनियोजन बढ़ाना है- 46 देशों द्वारा हस्ताक्षरित और 19 देशों द्वारा अनुमोदित है.
  • आईएसए, जिसका मुख्यालय भारत में है, उसका सचिवालय हरियाणा के गुड़गांव में स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के परिसर में है.
6. मध्यप्रदेश विधानसभा ने दी कम उम्र की लड़कियों के बलात्‍कारियों को फांसी की सजा देने वाले विधेयक को मंजूरी
i. मध्यप्रदेश विधानसभा में 12 साल या उससे कम आयु की लड़कियों से बलात्कार या किसी भी आयु की महिला से गैंगरेप के दोषी को फांसी की सज़ा देने को मंजूरी दे दी है. इसी के साथ, मध्य प्रदेश ऐसे अपराधियों को फासी की सजा सुनाने वाला पहला राज्य बन गया है.

ii.विधि एवं विधाई कार्य मंत्री रामपाल सिंह ने विधानसभा में दंड विधि विधेयक को प्रस्तुत किया जिसके बाद विधेयक पर विस्तार से चर्चा हुई और फिर सभी दलों द्वारा पारित किया गया. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के बाद यह खबर सामने आई है कि मध्यप्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले दर्ज हैं.
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री-शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल- ओम प्रकाश कोहली.
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है.

7. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रम्प द्वारा लगाए यात्रा प्रतिबन्ध को पूरी तरह से लागू करने की अनुमति दी
i. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए एक बड़ी जीत में, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम बहुलता वाले छह देश के लोगों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए यात्रा प्रतिबन्ध को पूरी तरह से लागू करने की अनुमति दे दी है.

ii.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के परिणामस्वरूप, ईरान, लीबिया, सीरिया, यमन, सोमालिया और चाड के निवासियों पर अमेरिका के साथ वैध संबंध न होने पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध पूरी तरह लागू हो पाएगा. यात्रा प्रतिबंध विवादास्पद नीति का तीसरा संस्करण है. इसी साल जनवरी में कार्यभार संभालने के करीब एक हफ्ते बाद ट्रंप ने पहली बार इस प्रतिबंध संबंधी आदेश की घोषणा की थी.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति- डोनाल्ड ट्रम्प (45वें), राजधानी-वॉशिंगटन डी.सी.
8.सरकार ने विदेश व्‍यापार नीति 2015-2020 की मध्यावधि समीक्षा पेश की 
i. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्यात बढ़ाने हेतु विदेश व्यापार नीति 2015-20 की मध्यावधि समीक्षा का अनावरण करते हुए अधिक प्रोत्साहन दिया.

ii.मंत्री ने कहा कि छोटे और मझोले क्षेत्र के एक्सपोर्टर्स के लिए मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडिया स्कीम (MEIS) के तहत ड्यूटी में 2 फीसदी रियायत बढ़ाई गई है.एफ़टीपी का ध्यान नए बाजारों और उत्पादों की खोज के साथ-साथ पारंपरिक बाजारों और उत्पादों में भारत के हिस्से को बढ़ाने पर केन्द्रित होगा.
  • भारत के वित्त मंत्री- अरुण जेटली.
9. सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान को टाइम मैगज़ीन के पाठकों द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ प्रदान किया गया 
i. सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान को यमन की निरंतर बमबारी की धारा, जिससे इसके नागरिकों में भुखमरी फ़ैल सकती है, के बावजूद टाइम मैगज़ीन के पाठकों द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का मतदान दिया गया है.

ii.यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने  वर्ष को “बेहतर या बुरा” प्रभावित किया. 32 वर्षीय को  यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न के खिलाफ  #MeToo movement के साथ 24 प्रतिशत मतदान प्राप्त हुए. बिन सलमान ने लोगों की पसंद का ताज पहनने के लिए हिलेरी क्लिंटन, व्लादिमीर पुतिन और यहां तक कि पोप को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने तीनों के संयुक्त रूप से अधिक मतदान हासिल किए.
 
  • सऊदी अरब की राजधानी – रियाद, मुद्रा- सऊदी रियाल.
10. “आकाश” मिसाइल का सफल परीक्षण
i. स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर से लैस सुपरसोनिक आकाश मिसाइल का चांदीपुर में इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के परिसर-3 से परीक्षण किया गया.

ii.तटीय क्षेत्र में रडारों, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणालियों ने मिसाइल के सभी मानकों पर नजर रखी.’ यह सुपरसोनिक मिसाइल सतह से हवा में प्रहार करने वाली पहली मिसाइल है जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर है. इसे कम दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल के रूप में सेना में शामिल किया जा रहा है.
एक पंक्ति में समाचार-
आकाश (सतह से हवा में प्रहार करने वाली)– चांदीपुर में इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के परिसर-3 से सफलतापूर्वक परीक्षण -करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने की क्षमता.
 
  • आकाश सतह से हवा में प्रहार करने वाली पहली मिसाइल है जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर है.
  • ‘आकाश’ में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने की क्षमता है और यह 55 किलोग्राम के आयुध ले जा सकती है.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …