By: D.K Chaudhary
1. प्रधान मंत्री मोदी ने असम में वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन किया
i. असम में प्रथम दो दिवसीय वैश्विक निवेश सम्मेलन का आयोजन किया गया है. शिखर सम्मेलन में राज्य और उत्तर पूर्व में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.
- असम के मुख्यमंत्री- सरबानंद सोनोवाल, राज्यपाल- जगदीश मुखी.
2. ईएएम सुषमा स्वराज ने की नेपाल की सद्भावना यात्रा-पूर्ण विस्तृत सूचना
i. नेपाल की सद्भावना यात्रा के सफल समापन के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (EAM) वापस लौट आई हैं. यह नेपाल में ऐतिहासिक तीन-स्तरीय चुनावों के पूरा होने के बाद भारत की पहली उच्च स्तरीय यात्रा थी.
- नेपाल की राष्ट्रपति-बिद्या देवी भंडारी.
3. क्रिसिल, सिडबी ने भारत का पहला एमएसई मनोभाव सूचकांक जारी किया
i. केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने क्रिसिडेक्स (CriSidEx) को जारी किया जो कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों ( MSEs) के लिये क्रिसिल और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत का पहला सेंटीमेंट इंडेक्स है.
i. अल्फाबेट ने जॉन एल हेनेसी को कंपनी के बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. हेनेसी 2004 से बोर्ड में रहे हैं और 2007 से लीड इंडिपेंडंट डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने एरिक श्मिट की जगह ली है.
अल्फाबेट इंक. अमेरिका स्थित कंपनी है.
- यह गूगल की मूल कंपनी है.
5. शबनम अस्थाना ने जीता टाइम्स पावर वीमेन 2017 पुरस्कार
i.शबनम अस्थाना को ‘टाइम्स पावर वीमेन ऑफ द ईयर 2017’ से सम्मानित किया गया – पुणे के लिए ग्लोबल पीआर. टाइम्स पावर वूमन 2017 (पुणे) पुरस्कारों की शुरूआत के माध्यम से टाइम्स ग्रुप ने महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाया.