GK Update 03rd  January 2017 In Hinidi

By: D.K Chaudhary

1.  एसबीआई ने बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती की 
i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जो लगभग 80 लाख ग्राहकों को सीधा फायदा देगा.

ii. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेस रेट को 8.95 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है और बीपीएलआर को 13.70 फीसदी से घटाकर 13.40 फीसदी कर दिया है. बैंक का एक वर्षीय एमसीएलआर 7.95 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है.

  • MCLR का पूर्ण रूप Marginal Cost of funds based Lending Rate है.
  • एसबीआई के अध्यक्ष- रजनीश कुमार, मुख्यालय- मुंबई, 01 जुलाई 1955 में स्थापित
2. विजय केशव गोखले होंगे भारत के नए विदेश सचिव
i. वरिष्ठ राजनयिक विजय केशव गोखले को भारत के विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वे एस. जयशंकर का स्थान लेंगे.

ii.श्री गोखले ने चीन, जर्मनी में भारतीय राजदूत और मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है. वह विदेश मंत्रालय में वर्तमान सचिव (आर्थिक संबंध) हैं.

3. भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पटाया में रॉयल कप जीता 
i.भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पटाया में रॉयल कप जीता, जो 2017 का उसका तीसरा एशियाई टूर खिताब है. 35 वर्षीय, जिसने अप्रैल 2017 तक लगभग 11 वर्षों में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, अब पिछले आठ महीनों में तीन बार जीत हासिल की.

ii.यह नवीनतम जीत कपूर की चौथी एशियाई टूर जीत है तथा छठी अंतरराष्ट्रीय खिताब की जीत है क्योंकि उसने यूरोपीय चैलेंज टूर में भी दो बार जीत हासिल की थी.

  • दिसंबर 2005 में शिव कपूर ने अपने पहले सीज़न में अपना पहला एशियाई टूर जीता था.
4. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पोर्टल NARI का उद्घाटन किया
i. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में एक ऑनलाइन पोर्टल ‘नारी’ का शुभारंभ किया.इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं सरकारी योजनाओं और पहलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगी.

ii. इन सारी सूचनाओं को एक स्थान पर सुलभ कराने के उद्देश्य से ‘नारी’ पोर्टल में महिलाओं के कल्याण के लिए 350 सरकारी योजनाओं से संबंधित व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. पोर्टल में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं.

  • NARI का पूर्ण रूप National Repository of Information for Women है.
5. असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का पहला ड्राफ्ट जारी किया गया
i. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का पहला मसौदा जारी कर दिया गया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में असम के 19 मिलियन लोगों को कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है.

ii. भारत के रजिस्ट्रार जनरल शैलेश ने दस्तावेज जारी किया. पहले मसौदे में राज्य के भीतर कानूनी भारतीय नागरिकों के रूप में 32.9 मिलियन आवेदकों में से 19 मिलियन लोगों को सूचीबद्ध किया गया है.

  • एनआरसी आखिरी बार 1951 में असम में अपडेट हुआ था.
  • असम एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें एनआरसी है.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …