GK Update 03rd February 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary

1. भारत अश्गाबात समझौते में शामिल हुआ 
i. भारत ईरान, ओमान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन और ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना हेतु अश्गाबात समझौते में शामिल हो गया है. 2011 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो मध्य एशिया और फारस की खाड़ी के बीच  पारगमन की सुविधा और माल का परिवहन प्रदान करता है.

ii. विदेश मंत्रालय के अनुसार, समझौते में प्रवेश से मध्य एशिया के साथ भारत के कनेक्टिविटी विकल्प में विविधता आएगी तथा इस क्षेत्र के साथ व्यापार और व्यावसायिक संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
ईरान की राजधानी-तेहरान, मुद्रा- ईरानी रियाल

  • ओमान की राजधानी – मस्कट, मुद्रा- ओमानी रियाल
  • तुर्कमेनिस्तान की राजधानी – अश्गाबात, मुद्रा- तुर्कमेनिस्तान मानत
  • उजबेकिस्तान की राजधानी- ताशकंद, मुद्रा- उज़्ज़बेकिस्तानी सोम

2.  कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने रूसी फर्म यूएससी के साथ किया समझौता 

i. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) और रूस की संयुक्त स्टॉक कंपनी यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कारपोरेशन (यूएससी) ने अंतर्देशीय और तटीय जलमार्गों के लिए समकालीन, स्टेट-ऑफ-आर्ट वाहिकाओं के डिजाइन, विकास और निष्पादन में सहयोग और संलग्न करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

ii. समझौता ज्ञापन सरकार के मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देगा, साथ ही साथ सागरमाला के तहत भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों और तटीय शिपिंग मार्गों पर पर्यावरण-अनुकूल और आर्थिक परिवहन विकसित करने की उसकी योजना भी शामिल होगी.

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक- श्री मधु एस. नायर.

  • यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कारपोरेशन प्रेसिडेंट के अध्यक्ष – एलेक्सी रखमैनोव.
  • सागरमाला कार्यक्रम का लक्ष्य देश में बंदरगाहों के विकास को बढ़ावा देना है.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 25 मार्च 2015 को सागरमाला की अवधारणा को मंजूरी दी थी.

3. नई दिल्ली में आयोजित 7वां भारत ऊर्जा महासम्मेलन

i. नई दिल्ली में 7वां भारत ऊर्जा महासम्मेलन आयोजित किया गया था. प्रौद्योगिकी और डिजिटल अवरोधों को ध्यान में रखते हुए 400 से अधिक विशेषज्ञों ने दुनिया भर में ऊर्जा परिवर्तन पर मंथन किया. भारत ऊर्जा महासम्मेलन के 7वें संस्करण का विषय ‘Energy 4.0: Energy Transition Towards 2030’ है.

ii. भारत ऊर्जा महासम्मेलन विश्व ऊर्जा परिषद भारत (डब्ल्यूईसी इंडिया) का प्रमुख आयोजन है तथा विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, विदेशी मामलों और परमाणु ऊर्जा विभाग के मंत्रालयों का संयुक्त आयोजन है.



4. 32वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का शुभारंभ

i. 32वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला हरियाणा के फरीदाबाद में शुरू हो गया है. मेले का आयोजन पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मामलों के केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा किया गया है.

ii. 17 दिवसीय मेले में सांस्कृतिक व्यंग्यात्मकता अंतर्राष्ट्रीय शिल्प, हथकरघा, परंपराओं का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा तथा भोजन आगंतुकों के लिए मुंह में पानी लाने वाले बहु-व्यंजन देखने को मिलेंगे. इस वर्ष उत्तर प्रदेश एक थीम राज्य है और किर्गिस्तान सहभागी राष्ट्र है.
  • किर्गिज़स्तान राजधानी: बिश्केक, मुद्रा: किर्गिज़स्तानी सोम.
 
5. संयुक्त अरब अमीरात की सबसे लंबी ज़िप लाइन की शुरूआत
 
i.संयुक्त अरब अमीरात ने दुनिया की सबसे लंबी ज़िप लाइन खोलकर एक रिकॉर्ड बनाया है, जो लंबाई में 2.83 किमी की दूरी तय करती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने रास अल-खैमाह में ज़िप लाइन को प्रमाणित किया.

ii. जैबेल जैस देश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए ये बिल्कुल सही जगह है, यह समुद्र स्तर से 1,680 मीटर (5,512 फीट) की उंचाई पर है.
  • यूएई की राजधानी – अबू धाबी, मुद्रा- यूएई दिरहम.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …