By: D.K Choudhary
1. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ? 1995 में
2. बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ? ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है
3. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ? बहलोल लोधी
4. किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन‘ कहते है ? 42वे
5. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
6. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? हनीमैन
7. फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? ऐथिलीन
8. भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है? चैत्र
9. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? बाँसुरी
10. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ? 25 वर्ष
11. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ? अशोक
12. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ? कर्नाटक
13. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ? भारत-चीन
14. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ? तना
15. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20 Hz से 20000 Hz
16. मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ? बिहार
17. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? नेपाल
18. किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? गोदावरी
19. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ? नीलम संजीवा रेड्डी
20. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ? गंगा-ब्रह्मपुत्र
21. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ? लोथल
22. किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ? अमीर खुसरो
23. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? पामीर या तिब्बत का पठार
24. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
25. वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? हाइड्रोजन
26. इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? मिहिर सैन
27. एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ? 746 वाट
28. पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ? पृष्ठीय तनाव
29. मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? नायलॉन
30. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ? 17 मीटर
31. किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ? निर्वात
32. किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ? बैंगनी
33. वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ? अवतल
34. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं? प्रकाश के अपवर्तन के कारण
35. प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है ? लाल, हरा, नीला