GK Quiz in Hindi 30th Jan 2017

By: D.K Choudhary
 
1 – 80% से अधिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला पदार्थ कौन-सा है ?
Ans – जल
2 – संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया ?
Ans – 26 नवम्बर, 1949
3 – न्यटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
Ans – जड़त्व का नियम
4 – कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है ?
Ans – तेरहवें शिलालेख में
5 – विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग ‘मोनालिसा’ किसकी क्रति है ?
Ans – लियोनार्दो द विंसी की
6 – सौरमंडल का सबसे ऊचा पर्वत ‘निक्स ओलंपिया’ किस ग्रह पर स्थित है ?
Ans – मंगल पर
7 – ‘मोनालिसा’ नामक चित्र की रचना किसने की ?
Ans – लियोनार्दो द विंसी ने
8 – शिशु मृत्यु-दर में कितने वर्ष की आयु के पूर्व मृत शिशु को शामिल किया जाता है ?
Ans – एक वर्ष के पूर्व
9 – बाजार के निरीक्षक को क्या कहा जाता था ?
Ans – शहना-ए-मंडी
10 – ‘मिथिला पेंटिंग’ किस राज्य की प्रसिद्ध चित्रकला शैली है ?
Ans – बिहार की
11 – वेग कैसी राशि है ?
Ans – सदिश राशि
12 – संविधान के प्रारूप पर अंतिम वाचन कब समाप्त हुआ ?
Ans – 26 नवम्बर, 1949
13 – कौन-सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है ?
Ans – पोटैशियम
14 – किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की ?
Ans – सारनाथ
15 – ‘उमा की तपस्या’, ‘शिव पार्वती’, ‘बसंत प्रमाण’-किस चित्रकार की उत्क्रष्ट क्रतियां हैं ?
Ans – नंदलाल बोस की
16 – सौरमंडल की खोज किसने की ?
Ans – कापरनिकस ने
17 – भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन-सा था ?
Ans – एस.एल.वी.-3
18 – राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस मंत्रालय के अधीन है ?
Ans – स्वास्थ्य मंत्रालय
19 – व्रजयान बौद्ध धर्म में बुद्ध/बोधिसत्व की संगिनी को क्या कहा जाता था ?
Ans – तारा
20 – ‘बनी-ठनी’ किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी ?
Ans – किशनगढ़ शैली

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …