By: D.K Chaudhary
प्रश्न- (1) बेरियम क्लोराइड किस तरह का लवण है?
उत्तर- एक सामान्य लवण ।
प्रश्न- (2) चिलगोजा किस प्रजाति के बीच से प्राप्त होता है?
उत्तर- पाइन ।
प्रश्न- (3) सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्र लहरों को क्या कहा जाता है?
उत्तर- सुनामी ।
प्रश्न- (4) 1950 में जयप्रकाश नारायण ने कौन-सी योजना बनायी थी?
उत्तर- सर्वोदय योजना ।
प्रश्न- (5) कौन संसद का सत्रावसान और संसद के सत्र को आहूत कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।
प्रश्न- (6) मैदानी क्षेत्रों में किस विधि द्वारा चावल की खेती की जाती है?
उत्तर- प्रतिरोपण विधि ।
प्रश्न- (7) शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?
उत्तर- एपीकल्चर ।
प्रश्न- (8) विस्फोटक ‘आर डी. एक्स’ की खोज किसने की?
उत्तर- जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ।
प्रश्न- (9) लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।
प्रश्न- (10) दिगम्बर और विष्णु विश्वास किस आंदोलन के नेता थे?
उत्तर- नील आंदोलन ।
उत्तर- 15 अगस्त, 1997
प्रश्न- (12) अकबर के शासनकाल में पुनगर्ठित केन्द्रीय प्रशासन-तंत्र के अंतर्गत ‘मीर बख्शी’ किस विभाग की देखभाल करता था?
उत्तर- सैनिक विभाग ।
प्रश्न- (13) लाल बहादुर शास्त्री जयंती कब मनायी जाती है?
उत्तर- 2 अक्टूबर ।
प्रश्न- (14) राज्यपाल को कौन हटा सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।
प्रश्न- (15) वमष्णदेव राय किस मुगल शासक के समकालीन थे?
उत्तर- बाबर ।
प्रश्न- (16) यूनान के किस दार्शनिक को विष का प्याला पीने के लिए वाध्य किया गया था?
उत्तर- सुकरात ।
प्रश्न- (17) महाभारत में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- पुण्डरीक देश ।
प्रश्न- (18) ‘झूमर-घूमर’ किस राज्य का प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर- राजस्थान ।
प्रश्न- (19) किसे ‘मराठी गीता’ कहा जाता है?
उत्तर- ज्ञानेश्वरी ।
प्रश्न- (20) किस गैस को ‘प्राण वायु’ कहा जाता है?
उत्तर- ऑक्सीजन ।
प्रश्न- (21) ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- जेनेवा ।
प्रश्न- (22) ‘कुली’ के लेखक कौन है?
उत्तर- मुल्कराज आनंद ।
प्रश्न- (23) सूर्य से दूरी के हिसाब से पृथ्वी का स्थान कौन-सा है?
उत्तर- तीसरा ।
प्रश्न- (24) सबसे सरलतम एरोमैटिक हाइडन्नेकार्बन कौन-सा है?
उत्तर- बेंजीन ।
प्रश्न- (25) याज्ञवल्क्य, नारद, कात्यायन तथा बृहस्पति स्मृतियों की रचना किस काल में हुई?
उत्तर- गुप्त काल ।
प्रश्न- (26) किसे ‘भारतीय सिनेमा का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर- दादा साहेब फाल्के ।
प्रश्न- (27) किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर- गांधीजी के जन्म दिवस ।
प्रश्न- (28) दबी हुई स्प्रिंग में कौन-सी ऊर्जा होती है?
उत्तर- स्थितिज ऊर्जा ।
प्रश्न- (29) संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 वां सदस्य देश कौन-सा है?
उत्तर- दक्षिणी सूडान ।
प्रश्न- (30) महात्मा गांधी को चम्पारण आने का न्यौता किसने दिया था?
उत्तर- राजकुमार शुल्क ।
प्रश्न- (31) राज्य की कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है?
उत्तर- राज्यपाल ।
प्रश्न- (32) ‘कन्याला’ किस राज्य से संबह् व प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश ।
प्रश्न- (33) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- न्यूयॉर्क ।
प्रश्न- (34) भारत में निजी क्षेत्र का पहला निर्यात संस्करण क्षेत्र कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर- सूरत ।
प्रश्न- (35) संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।
प्रश्न- (36) पर्णहरित में क्या पाया जाता है?
उत्तर- मैग्नीशियम ।
प्रश्न- (37) किस महासागर के आस-पास विश्व में सर्वाधिक ज्वालामुखी हैं?
उत्तर- प्रशांत महासागर ।
प्रश्न- (38) किस फसल में एजोला एवं एनावीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- चावल में ।
प्रश्न- (39) इक्ता प्रथा को दुबारा किसने प्रारंभ किया?
उत्तर- फिरोजशाह तुगलक ।
प्रश्न- (40) ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाता है?
उत्तर- सिनेमा क्षेत्र ।
प्रश्न- (41) हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?
उत्तर- पैबाकी ।
प्रश्न- (42) कलिंग विजय से पूर्व अशोक किस धर्म का अनुयायी था?
उत्तर- शैव धर्म ।
प्रश्न- (43) राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी?
उत्तर- जर्मनी ।
प्रश्न- (44) भारत का प्रथम न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर कौन-सा है?
उत्तर- अप्सरा ।
प्रश्न- (45) ‘गतिमान वस्तु उसी स्थिति में रहेगी जब तक कोई बल उसे रोक न दे’ यह किस जड़ता का नियम है?
उत्तर- गति का जड़त्व ।
प्रश्न- (46) भारत में सीसा का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में है?
उत्तर- राजस्थान ।
प्रश्न- (47) पटना में ‘सदाकत आश्रम’ की स्थापना किसने की?
उत्तर- मजहरूल हक ।
प्रश्न- (48) भारत की जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर- मृत्यु-दर में कमी ।
प्रश्न- (49) राजस्थान की कौन पहली महिला मुख्यमंत्री थी?
उत्तर- वसुन्धरा राजे सिंधिया ।
प्रश्न- (50) किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स ।