homescontents

GK Quiz In Hindi 13th August 2017

By: D.K choudhary

● भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं— बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान
● भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है— मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान
● कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है— राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
● भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है— 8°4’
● भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है— 876 किमी
● भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है— 15200 किमी
● भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है— 6100 किमी
● भारत की कुल तटरेखा की लंबाई (द्वीप समूहों सहितद्ध कितनी है— 7516 किमी
● संपूर्ण भारत के कितने % भाग पर पर्वत व पहाड़ियों का विस्तार है— 28.8%
● संपूर्ण भारत के कितने क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार है— 44%
● भारत में समुद्र तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है— 9
● कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर जाती है— 8
● भूमध्य रेखा के निकट कौन-सा स्थान है— इंदिरा प्वाइंट
● भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान
● भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश
● भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान
● भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर
● भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी
● भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर
● पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से
● मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से
● संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश
● भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी
● भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी
● अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में
● लक्षद्वीप कहाँ स्थित है— अरब सागर में
● इंदिरा प्वांइट को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है— पिगमिलियन प्वाइंट
● भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना है— 2. 42%

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …