GK Quiz In Hindi 05th Fab 2018

By: D.K Chaudhary

1 – मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans – कुत्ता
2- आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans – मेंजीफ़ेरा इण्डिका
3 – कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans  -जड़ों से
4 – ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans : – आंवला
5 – किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans – डेवी
6 – सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans  – बाघ
7 – जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans  -ऊर्जा
8 – सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans  – किरीट
9 – सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans – 7
10 – ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans : – शोल्स
11 – सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans – ऐसीटम
12 – कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans  -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
13 – हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans – सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
14 – ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans – मिथेन
15 – दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans – लैक्टोमीटर
16 – पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans : – ऐलुमिनियम
17 – मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans – कैल्सियम कार्बोनेट
18 – मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans – ऑक्सीजन
19 – किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans  – एपिथीलियम ऊतक
20 – गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans  – कवकों द्वारा

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …