By: D.K Choudhary
1. ‘बैंको का बैंक’ कहा जाता है
►– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।
2. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►– लेनदान को ।
3. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►– SEBI (सेबी)
4. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 से नाम बदलकर रखा गया है
►– एक्सिस बैंक लिमिटेड ।
5. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►– 18 जुलाई 1969 ई. ।
6. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►– 15 अप्रैल 1980 ई. को ।
7. ‘न्यू बैंक ऑफ इंडिया’ का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►– 4 सितंबर 1993 ई. को ।
8. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चित की जाती है
►– मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा ।
9. भारत में सबसे पहले पत्र-मु्द्रा का चलन हुआ था
►– 1806 ई. में ।
10 विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे
►– जी वी रामकृष्णन ।
11. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई
►– 1980 ई. में ।
12. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है
►– तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )
13. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►– वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )
14. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है
►– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
15. 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►– बैंक नोट प्रेस देवास में ।
16. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►– करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।
17. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►– टकसाल में ।
18. ‘नास्डैक’ है
►– अमेरिकी शेयर बाजार ।
19. भारत का पहला मोबाइल बैंक (लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है
– खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।
20. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची में खोला गया है
– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।
21. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI) की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. में की थी
►– ‘फेरवानी समिति’ ।
22. शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►– लाभांश ।