GK Questions Answers,16th April 2017

By: D.k Choudhary

  1. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ? : — बृहस्पति।
  2. सांझ या भोर का तारा किसे कहते हैं ? : — शुक्र।
  3. बृहस्पति को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ? : — 12 वर्ष।
  4. बृहस्पति के उपग्रहों में सबसे बड़ा कौन है ? : —- ग्यानीमीड । इसका रंग पीला है ।
  5. आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ? : — बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण- पृथ्वी- शुक्र- मंगल- बुध।
  6. “सूर्य अपने अक्ष से किस ओर धूमता है ? : — पूरब से पश्चिम।
  7. सूर्य हमारी पृथ्वी से कितना गुना बड़ा है ? : — 13 लाख गुना।
  8. सूर्य की उर्जा का स्त्रोत क्या है ? : —- नाभकीय संलयन । जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रुपांतरण होता है
  9. सूर्य के केंद्रीय भाग कोर का तापमान कितना है ? : —- 15 मिलियन केल्विन।
  10. सूर्य की उम्र कितनी है ? : — 5 बिलियन वर्ष।
  11. सूर्य का व्यास कितना है ? : — 13 लाख 92 हजार किलोमीटर।
  12. किस ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ? : — अरुण।
  13. कौन-सा ग्रह सूर्य निकलने के दो घंटे पहले दिखाई पड़ता है ? : — बुध।
  14. मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं ? : — दो- फोबोस और डीमोस।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …