GK Questions Answers, 22nd April 2017

By: D.K Choudhary

Q1. विख्यात ‘तट मंदिर’ कहाँ स्थित है?

Ans:- मामल्लपुरम् में ।

Q2. ‘झुकी हुई मीनार’ किस देश का राष्ट्रीय स्मारक है?

Ans:- इटली का ।

Q3. राष्ट्र-पति को किस विधि से हटाया जा सकता है?

Ans:- महाभियोग द्वारा ।

Q 4. किसने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था?

Ansr:- सुभाषचंद्र बोस ने ।

Q 5. सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह (छोटे खगोलीय पिंड) किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं?

Ansr:- मंगल और वृहस्पति के मध्य ।

Q6. मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

Ans:- राष्ट्र-पति ।

Q7. ‘पृथ्वी की जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है?

Ans:- शुक्र ।

Q8. भारतीय कला केन्द्र कहाँ स्थित है?

Ans:- दिल्ली ।

Q9. महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्ञी बनाया गया?

Ans:- 1858 ई. में ।

Q10. ‘धर्म सुधार आंदोलन का जनक’ किसे माना जाता है?

Ans:- मार्टिंन लूथर किंग ।

Q11. पंचायती राज्य किस सूची में है?

Ans:- राज्य सूची |

Q12. भारत की तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन होता है?

Ans:- राष्ट्र-पति ।

Q13. सौरमंडल में आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान कौन-सा है?

Answer:- पांचवां ।

Q14. सेल्सियस पैमाना को पूर्व में क्या कहा जाता था?

Ans:- सेन्टीग्रेड पैमाना ।

Q15. किस ग्रह को सबसे सुन्दर ग्रह कहा जाता है?

Ans:- शनि को|

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …