GK Questions and answer 7th April 2017

By: D.K Choudhary

1. भारत में सीमेन्ट कारखानों की सर्वाधिक संख्या है?
►-राजस्थान में

2. हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है?
►-वर्ष भर बहती रहती है।

3. झूमिंग कृषि प्रणाली मुख्य रूप से किन राज्यों में अपनाई जाती है?
►-मणिपुर और मेघालय में

4. देश में नक्सलवाद की समस्या से सर्वाधिक प्रभावित कौनसा राज्य है?
►-छत्तीसगढ़

5. बैंकों में बेस रेट पद्धति कब से लागू की गई?
►-जुलाई 2010 से

6. प्रान्तीय स्वायत्तता किस अधिनियम की विशेषता है?
►-1935 के अधिनियम की

7. गांधीजी का असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से 1920 में कहां स्वीकृत हुआ?
►-नागपुर

8. गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरूआत दाण्डी यात्रा से कब की?
►-12 मार्च, 1930 को

9. डॉ. भीमराव अम्बेडकर को 29 अगस्त, 1946 को किस पद का भार सौंपा गया?
►-संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष का

10. गुट निरपेक्षता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1961 में किसने किया?
►-यूगोस्लाविया के मार्शल टीटो ने

11. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन हैं?
►-कैलाश मेघवाल

12. भारत में प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
►-केरल

13. ऑपरेशन फ्लड (दुग्ध उत्पादन) के सूत्रधार हैं?
►-डॉ. वर्गिज कुरियन

14. विश्व में आम और केला उत्पादन में भारत का स्थान है?
►-पहला

15. भारत का गोल्डन फाईबर कहलाता है?
►-जूट

16. मानसून पवनें ग्रीष्म ऋतु में बहती है?
►-समुद्र से स्थल की तरफ

17. गेप सागर झील किस जिले में स्थित है?
►-डूंगरपुर

18. राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
►-अजमेर

19. 15 वीं लोकसभा में राजस्थान से कितनी महिलाएं चुनी गयी हैं?
►-तीन

20. नवम्बर, 2010 मे आयोजित एशियाई खेलों की व्यक्तिगत नौकायन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय का नाम है?
►-बजरंगलाल ताखर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …