GK Question and Answer in Hindi 20th March 2017

By: D.K Choudhary

1 शिक्षा मनोविज्ञान के सन्दर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त कथन है-

A शिक्षा मनोविज्ञान , दर्शनशास्त्र की एक शाखा है ।

B शिक्षा मनोविज्ञान , मनोविज्ञान की शिक्षा के क्षेत्र में एक शाखा है ।

C शिक्षा मनोविज्ञान , मनोवैज्ञानिक अध्ययन एवं शिक्षण है ।

D शिक्षा मनोविज्ञान , मन का शिक्षित विज्ञान है ।

2 बालकेंद्रित शिक्षा के लिए किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान केन्द्रित किया ?

A कोहलर ने ।

B फ्रायड ने ।

C रूसो ने ।

D स्किनर ने ।

3 शारीरक परिवर्तन के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किआ गया हे

अभिव्रद्धि

विकास

परिपक्वता

उपर्युक्त सभी।

4 समावेशी शिक्षा के संदर्भ में भाषा शिक्षण के लिए अनिवार्य है:-

विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का उपयोग

व्याकरणिक संकल्पनाओं का अधिकाधिक अभ्यास

एकांकी शिक्षण में सभी की भागीदारी

भाषा कौशलों का उपयुक्त अभ्यास।

5 विकास के किस आयाम के सम्बन्ध् में पियाजे व् कोलबर्ग के विचार समान हे:-

(1) सामाजिक विकास

(2) स्वेगात्मक विकास

(3) शारीरिक विकास

(4) ज्ञानात्मक विकास।

6 बच्चे को सक्रिय दुनिया की अपनी समझ का निर्माणएक बयान के लिए जिम्मेदार ठहराया

(1) Piaget

(2) Pavlov

(3) Kohlberg

(4) स्किनर।

7 दृश्यकी कमी के साथ वि ग्रेड के एक छात्र होना चाहिए

(1) के लिए काम के निचले स्तर माफ़

(2) माता पिता और दोस्तों के द्वारा hislher दिनचर्या के काम के साथ मदद

(3) ऑडियो सीडी के माध्यम से कक्षा में सामान्य इलाज और सहायता प्रदान की

(4) विशेष उपचार क्ष्क्ष्क्ष् कक्षा दिया।

 

8 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?

A “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।

B “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।

C “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।

D “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है

9 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?

A “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।

B “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।

C मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है

D “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।

10 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?

A “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है

B “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।

C “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।

D “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।

11 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?

A“मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।

B “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।

C “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।

D “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।
12
स्किनर किस देश के वैज्ञानिक थे ?

A जापान के ।

B अमेरिका के ।

C इंग्लेंड के ।

D इटली के ।

13 निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया ?

A प्लेटो ने ।

B लोविट ने ।

C वुडवर्थ ने ।

D ब्रूनर ने ।

14 खेलों के माध्यम से बालक में कौनसा गुण विकसित होता है ?

A सामाजिकता का ।

B नैतिकता का ।

C व्यवसायिकता का ।

D भौतिकता का ।

15 “बाल केन्द्रित शिक्षा किसकी दैन है” ?

A शिक्षा शास्त्रियों की ।

B मनोवैज्ञानिक निष्कर्षो की ।

C शिक्षा मनोविज्ञान की ।

D उपरोक्त सभी की ।

16 निम्नलिखित में से संज्ञानवादी पद्धतिके जनक है

A वाटसन ।

B जिन प्याजे व ब्रूनर ।

C कोहलर व कोफ्फा ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

17 थार्नडाईक ने शिक्षा मनोविज्ञान का कैसा रुप प्रदान किया ?

A निश्चित एवं स्पष्ट ।

B अनियमित ।

C आंशिक स्पष्ट ।

D उपरोक्त सभी ।

18 वंशानुक्रम के कारण बालक में विभिन्नता होती है

रचनात्मक

मानसिक

सामाजिक

शारीरिक
19 साईकिल चलाने वाला स्कुटर चलाना शीघ्र सीख लेता है, यह है-

(1) शून्य स्थानान्तरण

(2) लम्बवत स्थानान्तरण

(3) ऋणात्मक स्थानान्तरण

(4) धनात्मक स्थानान्तरण।

20 किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है। यह किसने कहा?

(1) थॅार्नडाइक

(2) स्किनर

(3) फ्रायड

(4) स्टेनले हॅाल।

21 टी.ए.टी. व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि का प्रकार है?

(1) व्यक्तिनिष्ठ विधि

(2) अप्रक्षेपी विधि

(3) अर्धप्रक्षेपी विधि

(4) प्रक्षेपी विधि।

22 निम्नलिखित में से सिग्मंड फ्रायड की अवधारणा है

A इड ।

B ईगो ।

C सुपर ईगो ।

D उपरोक्त सभी ।

23 मनोभौतिकी विधि में किनके मध्य के संबंधो का अध्ययन किया जाता है ?

A उद्दीपन-अनुक्रिया ।

B अनुक्रिया-उद्दीपन ।

C क्रिया-प्रतिक्रिया ।

D उपरोक्त सभी ।

24 टॉलमेन का चिह्न अधिगम का सिद्धांतअन्य किस नाम से जाना जाता है ?

A चिह्न गेस्टाल्ट सिद्धांत ।

B चिह्न सार्थकता सिद्धांत या प्रत्याशा सिद्धांत ।

C सप्रयोजन व्यवहारवाद ।

D उपरोक्त सभी ।

25 वोल्फ गेंग कोहलर द्वारा अंतर्दृष्टि अधिगमका प्रयोग कब किया गया ?

A सन् 1921में ।

B सन् 1922 में ।

C सन् 1917 में ।

D सन् 1920 में ।

26 अंतर्दृष्टि अधिगममें समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ?

A सम्पूर्ण स्थति पर ।

B प्रारंभिक स्थति पर ।

C विशेष स्थति पर ।

D लुप्त स्थति पर ।

27 निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?

A सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत ।

B पुनर्बलन का सिद्धांत ।

C पुनरावृति का सिद्धांत ।

D द्वितात्विक सिद्धांत ।

28 निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?

A प्रत्यागमन का सिद्धांत ।

B व्यवहारवाद का सिद्धांत ।

C द्वितात्विक सिद्धांत ।

D सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत ।
29
स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ?

A कम प्रभावशाली ।

B बहुत प्रभावशाली ।

C सामान्य ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

30 •पेस्टॉलोजी के 3-H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ?

A हेड ।

B हार्ट ।

C हैण्ड ।

D उपरोक्त सभी ।

31 तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ?

A कार्य सिखने की गति , तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है ।

B कार्य सिखने की गति , तत्परता से अप्रभावित रहती है ।

C

कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है ।

D कार्य सिखने की गति , तत्परता के समानुपाती होती है ।

32 आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ?

A कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का

B स्वयं की ।

C असाधारण बच्चों की ।

D उपरोक्त सभी का ।

33“बाल केन्द्रित शिक्षाकिसकी देन है ?

A शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की ।

B सर्व शिक्षा अभियान की ।

C शिक्षा मनोविज्ञान की ।

D उपरोक्त सभी की ।

34 शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ?

A निश्चित स्थान पर ।

B प्रत्येक समय व स्थान पर ।

C जीवनपर्यंत ।

D उपरोक्त सभी ।

35 बालकों की रूचि , शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्ताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है ?

A बहुकक्षीय शिक्षण में ।

B मनोवैज्ञानिक शिक्षण में ।

C सामूहिक शिक्षण में ।

D उपरोक्त सभी में ।

36निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?

A कार्ल सी. गैरिसन ने ।

B जॉन ड्यूवी ने ।

C जॉन लोंक ने ।

D उपरोक्त में से किसी ने नहीं ।

37निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?

A जॉन ड्यूवी ने ।

B डगलस ने ।

C अरस्तु ने ।

D स्किनर ने ।

38 निम्नलिखित में से शिक्षा का केंद्र है ?

A शिक्षक ।

B विषय-वस्तु ।

C बच्चे ।

D उपरोक्त सभी ।
39
खेल को ऐच्छिक तथा आत्मप्रेरित क्रिया किस मनोवैज्ञानिक ने बताया ?

A फ्रायड ने ।

B स्टर्न ने ।

C जेम्स ड्रेवर ने ।

D अरस्तु ने ।

40 निम्नलिखित में से समाजमिति विधि के प्रणेता है

A हरबर्ट ।

B जीन पियाजे ।

C जे एल मोरेनो ।

D थोर्नडाईक ।

41 बालकों में खेलों से विकसित होने वाली शक्तियां है ?

A शारीरिक ।

B मानसिक ।

C सामाजिक ।

D उपरोक्त सभी ।

42 मारिया मोंटेसरी पद्धति में शिक्षा किस माध्यम से दी जाती है ?

A गीतों द्वारा ।

B खेलों द्वारा ।

C उपहारों द्वारा ।

D उपरोक्त सभी माध्यमों द्वारा ।

43निम्नलिखित में से क्रिया प्रसूत अनुबंध का सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है ?

A बर्कले ।

B थोर्नडाईक ।

C स्किनर ।

D कोहलर ।

44 •प्रबलन का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?

A सी.एल.हल ने ।

B थोर्नडाईक ने ।

C पॉवलोव ने ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

45 निम्नलिखित में से अधिगम का सिद्धांत नहीं है ?

A सम्बन्धवाद का सिद्धांत ।

B डॉप्लर सूझ का सिद्धांत ।

C अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत ।

D पुनर्बलन का सिद्धांत ।

46 वह प्रथम अमेरिकी मनौवैज्ञानिक जिसने पशुओं पर सर्वप्रथम प्रयोग किये ?

A बागले ।

B कोहलर ।

C थोर्नडाईक ।

D कोफ्फा ।

47 निम्नलिखित में से कौनसे मनोवैज्ञानिक का मनोविज्ञान बंध मनोविज्ञानया संयोजनवादकहलाता है ?

A बागले का ।

B थोर्नडाईक का ।

C कोफ्फा का ।

D थोर्नडाईक का ।

48 गेस्टाल्ट के सिद्धांत का शिक्षा में अनुप्रयोग है ?

A स्थति का स्प्ष्ट संगठन ।

B अधिगम स्तर के अनुकूल परिस्थतियों का निर्माण ।

C स्व क्रिया द्वारा खोज हेतु प्रोत्साहन ।

D उपरोक्त सभी ।
49 सक्रिय अनुबंध का निम्नलिखित में से शिक्षा में कौनसा अनुप्रयोग नहीं है ?

A व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।

B मनस्तापी बालकों के प्रक्षिक्षण में ।

C व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

50 निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धांत सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांतके नाम से जाना जाता है ?

A बर्कल का ।

B सी.एल.हल का ।

C थोर्नडाईक का ।

D कोहलर का ।

 

 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 13th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है— काली मिट्टी …